कौशाम्बी30मई*आधा दर्जन लोगों ने मिलकर महिला को बेरहमी से पीटा*
*कौशांबी।* चरवा थाना क्षेत्र के पंसौर गांव की एक महिला की तीन बकरियां अचानक मर गई थी जिस पर महिला ईश्वर की प्रार्थना कर रही थी कि जिस ने साजिश रचकर बकरियों को मारा हो उसे ईश्वर दंड दो महिला को आशंका है कि बकरियों को मारने में किसी की साजिश थी इसी बीच गांव की आधा दर्जन महिला पुरुषों ने गाली गलौज कर ललकारते हुए महिला पर बेरहमी से लाठी-डंडे से हमला बोल दिया है जिससे महिला को चोटे आई हैं पीड़ित महिला को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है मामले की सूचना थाना पुलिस को पीड़ित महिला ने दी है
शिकायती पत्र के मुताबिक पंसौर गांव की महिला बिट्टी देवी पत्नी नथाई की तीन बकरियां 29 मई की शाम अचानक खत्म हो गई आशंका है कि इसमें किसी गांव वाले की साजिश है जिससे बकरियों की एक साथ मौत हुई है इसी मामले को लेकर महिला ईश्वर से प्रार्थना कर रही थी कि बकरियों को जिसने मारा हो उसको आप प्रभु दंड दो इसी मामले को लेकर गांव की गीता देवी उसका पति सुनील कुमार होरी लाल पुत्र बचानी रिमझिम पत्नी होरीलाल उसका बेटा चिंगु जगदीश पुत्र छेदीलाल सहित कई लोग एक राय होकर महिला बिट्टी देवी पत्नी नथाई को गाली गलौज करते हुए लात घूसों से बेरहमी से पीटा है जिससे महिला को चोटे आई हैं मामले की तहरीर पीड़ित महिला बिट्टी ने चरवा थाना पुलिस को दिया है मामले की जांच पुलिस कर रही है

More Stories
जयपुर 13 जनवरी 26*विद्यालय में छाया पतंग उत्सव का उल्लास*
कानपुर देहात 13 जनवरी 2026*आपदा मित्र का प्रशिक्षण प्राप्त कर लौटे आपदा मित्र।*
अयोध्या13जनवरी26*मकर संक्रांति के अवसर पर अयोध्या में 15 जनवरी को खिचड़ी मेला और 18 जनवरी को माघ मेला मौनी अमावस्या आयोजित.