कौशाम्बी30दिसम्बर23*एएसपी ने पुलिस कार्यालय की सभी शाखाओं का किया औचक निरीक्षण*
*दस्तावेजों के रख रखाव एवम साफ सफाई के दिए निर्देश,*
*कौशाम्बी* जिले के एएसपी अशोक कुमार वर्मा ने पुलिस कार्यालय के समस्त शाखाओं का औचक निरीक्षण किया,एएसपी ने संबंधित को महत्वपूर्ण कागजातो के रख रखाव एवम साफ सफाई के निर्देश दिए।
एएसपी ने प्रधान लिपिक शाखा, आंकिक शाखा, आईजीआरएस शाखा, मॉनिटरिंग शाखा सहित समस्त शाखाओं का निरीक्षण किया गया एवं दस्तावेजों के रख रखाव सहित अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिए,साथ ही उन्होंने साफ सफाई बनाए रखने हेतु सभी कर्मचारियों को हिदायत भी दी। इसी प्रकार पुलिस लाइन कौशाम्बी में घरइया लाइन का भी निरीक्षण किया एवं साफ सफाई हेतु दिशा निर्देश दिए।
More Stories
अमेठी04फरवरी25*अयोध्या में दलित बेटी के साथ रेप का मामला
भोपाल04फरवरी25*MP में सरकारी स्कूलों के 7,900 छात्रों को बुधवार को मिलेगी स्कूटी
Delhi Election:4फरवरी25*पुलिस का इस्तेमाल कर हो रही गुंडागर्दी, चुनाव आयोग से मुलाकात के बाद क्या बोले केजरीवाल?