*कौशाम्बी न्यूज*
कौशाम्बी30जून23*शहीद की सड़क पर जानलेवा बने गड्ढे व कीचड़।
सरसवां ब्लांक स्थिति पश्चिम शरीरा से कटरी घाट सड़क जो तमाम गांवों को जोड़ने वाला शहीद दुर्विजय सिंह के नाम पर बनी सड़क लगभग तीन वर्ष से बदहाली पर आंसू बहा रही है जगह जगह मार्ग के ध्वस्त होने से जोखिम बढ़ गया है रात के वक्त खतरा दोगुना हो जा रहा है कई बार बाईक सवार रपटकर चोटील तक हो चुके हैं इसके बावजूद इस सड़क का कोई नेता व अधिकारी सुध लेने वाले नहीं है। गांव के लोग ने शासन प्रशासन पर उपेक्षा किए जाने का आरोप लगाया है 1965 के चीन युद्ध में अपने प्राणों की बाजी लगा देने वाले शहीद दुर्ग विजय सिंह के नाम से बने यह सड़क मार्ग की कोई सुध लेने वाला नहीं है बदहाल हो चुके इस सड़क मार्ग पर कदम कदम पर खतरा मुंह उठाए खड़ा है चांदेराई भगवतपुर देवरी डेढ़ावल कटरी घासीपुर रायपुर बरूआ सहित कई गांवों जोड़ने वाली अहम सड़क बदहाली पर आंसू बहा रही है।
More Stories
कन्नौज5जुलाई25*सम्पूर्ण समाधान दिवस पर डीएम और एसपी ने फरियादियों की शिकायत सुन दिये निस्तारण के निर्देश
भागलपुर5जुलाई25*श्री श्री 108 जगन्नाथ स्वामी की शोभा यात्रा निकाली भागलपुर शहर में
लखनऊ5जुलाई25*DM लखनऊ विशाख G की अध्यक्षता में तहसील बीकेटी में सम्पूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन।