January 15, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी30जून2023**साहब के साझेदारी में चल रहा बालू का अवैध कारोबार चायल तहसील मे तैनात है साहब*

कौशाम्बी30जून2023**साहब के साझेदारी में चल रहा बालू का अवैध कारोबार चायल तहसील मे तैनात है साहब*

कौशाम्बी30जून2023**साहब के साझेदारी में चल रहा बालू का अवैध कारोबार चायल तहसील मे तैनात है साहब*

लाखों रुपए की काली कमाई कर करोड़ों रुपए महीने की वसूली कर रहे हैं नायब तहसीलदार मोबीन अहमद*

कौशाम्बी।* चायल तहसील क्षेत्र में तैनात एक वर्ग विशेष के अधिकारी इन दिनों बालू माफियाओं के साझीदार बन करोड़ों रुपए कमाने की पूरी रणनीति बनाकर बैठा क्षेत्र में वर्ग विशेष के भूमाफिया और बालू माफिया सुबह-शाम अधिकारी के साथ बैठकर करते दिखाई देते हैं। इस अधिकारी का पहले भी कई भू माफियाओं के साथ मिलीभगत कर हिंदुओं की जमीनों पर कब्जे के आरोप लग चुके हैं।

बताते चलें कि चायल क्षेत्र में बतौर नायब तैनात एक अधिकारी इन दिनों वर्ग विशेष के माफियाओं का रहनुमा बनकर हिंदुओं की जमीनों पर अवैध कब्जा कराते हुए दिखाई दे रहे है यही नहीं इस अधिकारी का नाम क्षेत्र के कई बालू माफियाओं के डंप में भी आ रहा है कहा तो यहां तक जा रहा है यह अधिकारी वर्ग विशेष के डंप पर कार्रवाई नहीं करता है और उन्हें यह भरोसा दिलाता है उसने विभाग के सारे आला अधिकारियों से सेटिंग करके रखी है उन पर कार्रवाई नहीं होगी यही नहीं इस अधिकारी पर कई बालू कारोबारियों ने आरोप लगे हैं जिसमें में तुफैल अहमद तो पुरखास में अशद की डंप में इनका हिस्सा बताया जा रहा है और अन्य कई जगहो पर अवैध डपं कर रखे जैसे गौरा,कूरा बेनीराम कटरा, इमलीगांव प्राइमरी विद्यालय के पास आदि जगहों पर अवैध रूप से बालू डंप किया गया है स्थानीय लोगों का कहना है कि पूर्व में अधिकारी की कई बार शिकायत की गई लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई कहा तो यहां तक जा रहा है कि उक्त अधिकारी पर कई बार वर्ग विशेष के लोगों को जमीन कब्जा कराने और अतीक अहमद के कारखासो की मदद के आरोप अधिकारी पर लग चुके हैं। इन मामलों की जांच हो जाए तो लोगों का कहना है कि उक्त अधिकारी सलाखों के पीछे होगा।
*उप जिलाधिकारी चायल से बात करने पर उन्होंने यह कहा है कि इन बालू कारोबारियों पर जल्द कार्रवाई की जाएगी।*

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.