[6/30, 20:09] +91 94504 05335: *तीन वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार*
*कौशाम्बी* थाना कोखराज पुलिस बल द्वारा वारंटी अभियुक्त दीनानाथ पटेल पुत्र पुरूषोत्तम पटेल निवासी अमहारोही व शिव प्रसाद पुत्र हुबलाल चौरसिया निवासी परसरा थाना कोखराज को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को न्यायालय भेज दिया है
इसी प्रकार थाना सैनी पुलिस बल द्वारा वारंटी अभियुक्त जावेद अहमद पुत्र खान मोहम्मद निवासी गोविन्दपुर गोरियो थाना सैनी को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को न्यायालय भेज दिया है।
[6/30, 20:14] Anil: *चेकिंग के दौरान की गई कार्यवाही*
*कौशाम्बी* पुलिस अधीक्षक के निर्देश के क्रम में जनपद स्तर पर विभिन्न थानों व यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियमों का पालन न करने वालों के विरुद्ध सघन चेकिंग की गई एंव चेकिंग के दौरान दो-पहिया व चार पहिया वाहनों को चेक किया गया जिसमे यातायात नियमों का उल्लघन करने वाले वाहनों का 170 ई-चालान किया गया
[6/30, 20:14] Anil: *निरोधात्मक कार्यवाही में 09 अभियुक्त गिरफ्तार*
*कौशाम्बी* पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान में साधारण मारपीट व शांति भंग करने के आरोप मे थाना पश्चिम शरीरा से एक थाना कोखराज से तीन थाना सराय अकिल से एक थाना चरवा से तीन थाना पिपरी से एक कुल 09 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय कर दिया है
[6/30, 20:18] +91 94504 05335: *रिमझिम बरसा पानी लोगों ने ली राहत की सांस*
*बरसात शुरू होते ही सरकार के प्रतिनिधियों की कवायद की उड़ गई हैं धज्जियां*
*कौशाम्बी* जून महीने के अंतिम दिन रिमझिम बारिश शुरू हो गई है भीषण गर्मी से तप रहे लोगों ने राहत की सांस ली है बरसात शुरू होते ही किसानों के चेहरे भी खिल उठे हैं और उन्हें अपनी फसल की बुवाई की उम्मीद जगने लगी है लेकिन गांव क्षेत्र में कच्चे घर झोपड़पट्टी वालों की मुसीबत बढ़ गई है जिससे उनके चेहरों में साफ तौर पर परेशानियां झलकने लगी हैं दूसरी तरफ सरकार और उनके प्रतिनिधियों द्वारा पूरे वर्ष जल निकासी की व्यवस्था बनाए जाने की कवायद की जाती है लेकिन बरसात शुरू होते ही सरकार के प्रतिनिधियों की कवायद की धज्जियां उड़ गई हैं गांव-गांव जल भराव होने लगा है नालियों का कीचड़ गंदगी सड़कों गलियों पर बहने लगी है नगर कस्बों की हालत भी दुर्दशा ग्रस्त है लेकिन पूरे वर्ष जल निकासी की कार्य योजना में लगे अधिकारियों के चेहरे पर तनिक भी शर्मिंदगी नहीं है अपने कार्यों में असफलता के बाद भी जल निकासी में लगे अधिकारियों के चेहरे पर मुस्कुराहट देखी जाती है रिमझिम बारिश के बाद तपन से आम लोगों ने राहत महसूस की है गुरुवार के दिन मौसम सुहाना रहा है पूरे दिन आसमान में बादल छाए गए हैं रुक रुक कर बारिश होती रही है जल निकासी की कार्य योजना पर अधिकारियों को आगे ठोस रणनीति बनाना होगा वरना जल निकासी बाधित होने से गांव क्षेत्र के कच्चे घर झोपडी के मालिकानो पर मुसीबत बढ़ जाएगी और बारिश के दिनों में गरीबों के घर गिरेंगे।
[6/30, 20:18] +91 94504 05335: *देवस्थान में बाधा डालने वाले दबंगों के खिलाफ एसडीएम से शिकायत*
*कौशाम्बी* मंझनपुर थाना क्षेत्र के बाभन पुरवा मजरा बंधवा रजवर गांव में देव स्थान पर पूर्व में नगर पालिका से जेट हैंडपंप लगाया जा रहा था लेकिन मौके पर पहुंचे दबंगों ने नगरपालिका के जेट हैंडपंप लगाने में व्यवधान डाल दिया है जिससे देवस्थान पर पानी की समस्या उत्पन्न है ब्रह्मदेव और हनुमान जी की मूर्ति स्थापित है इतना ही नहीं देवस्थान के पुराने चबूतरे को भी पूर्व में दबंगों ने बलपूर्वक तोड़ दिया था देवस्थान की जमीन पर दबंग कब्जा करना चाहते हैं मामले की शिकायत विकलांग पत्रकार रामप्रसाद ने उप जिलाधिकारी मंझनपुर से की है दबंग गुलाब यादव और उनके परिजनों पर रोक लगाए जाने जेट हैंडपंप लगाए जाने में व्यवधान को खत्म कराए जाने पूर्व में तोड़े गए देवस्थान के चबूतरे को मरम्मत कराए जाने और दबंगों पर कार्रवाई किए जाने की मांग शिकायतकर्ता ने की है।
More Stories
कानपुर देहात12जुलाई25* जिलाधिकारी ने बाणेश्वर मंदिर पहुंचकर सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्थाओं का लिया जायजा
कानपुर देहात12जुलाई25*जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने थाना समाधान दिवस के अवसर पर थाना रूरा में सुनी समस्यायें, दिए निर्देश*
लखनऊ12जुलाई25*अब खुले में कचरा फेंका तो सीधे चालान! लखनऊ नगर निगम का सख्त एक्शन प्लान लागू