October 18, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी30जुलाई24*रेलवे क्रॉसिंग पर गड्ढा खोद देने से प्रतिदिन लगता है जबरदस्त जाम*

कौशाम्बी30जुलाई24*रेलवे क्रॉसिंग पर गड्ढा खोद देने से प्रतिदिन लगता है जबरदस्त जाम*

कौशाम्बी30जुलाई24*रेलवे क्रॉसिंग पर गड्ढा खोद देने से प्रतिदिन लगता है जबरदस्त जाम*

*भरवारी कौशाम्बी* रेलवे ठेकेदार द्वारा रेलवे क्रासिंग भरवारी पर गड्ढा खोद कर छोड़ दिया हैं तमाम राहगीर बच्चे महिलाए गिर कर चोटहिल हो रही है lजिसके चलते क्रासिंग पर प्रतिदिन जाम लग जाता है वही जाम के चलते दुकानदारों की दुकानदारी होना मुश्किल हो गया है स्थानीय व्यापारियों में ठेकेदार के प्रति जबरजस्त आक्रोश है l

नगर पालिका परिषद अंतर्गत भरवारी रेलवे क्रासिंग पर रेलवे ठेकेदार द्वारा हाइट गेज लगाने के लिऐ गड्ढा खोद कर छोड़ दिया गया है इतना ही नहीं गड्ढा खोदने के बाद मिट्टी भी नही उठाई गई है जिसके चलते आए दिन गड्ढे में गिर कर लोग चोटिल हो रहे है आपको बता दे इस खुदे हुए गड्डे के चलाते स्थानीय दुकानदारों की दुकानदारी चौपट हो गई है lलोगो का कहना है कि जब आपकों अभी हाइट गेज नही लगाना था तो गड्ढा क्यों खोदा उस पर बरसात की वजह से बच्चे बूढ़े और जवान साथ ही महिलाए भी गिर कर चोटहिल हो रही है लोगों में रेलवे ठेकेदार के प्रति काफी आक्रोश है वही लोगो ने यथा शीघ्र गड्ढा पाटकर बंद करने की मांग की है l