September 29, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी30जनवरी30*इंटरलॉकिंग सड़क का नगर अध्यक्ष कविता पासी ने किया निरीक्षण*

कौशाम्बी30जनवरी30*इंटरलॉकिंग सड़क का नगर अध्यक्ष कविता पासी ने किया निरीक्षण*

कौशाम्बी30जनवरी30*इंटरलॉकिंग सड़क का नगर अध्यक्ष कविता पासी ने किया निरीक्षण*

*हर्रायपुर कौशाम्बी* नगर पालिका परिषद भरवारी अंतर्गत वार्ड नंबर 18 मोतीलाल आजाद नगर में इंटरलॉकिंग सड़क व नाली का निर्माण नगर पालिका के ठेकेदार द्वारा किया जा रहा था लेकिन आसपास के लोगों द्वारा नाली सड़क निर्माण में ब्यवधान डाला जा रहा है अतिक्रमण हटाने के लिए लोग तैयार नहीं थे जिसकी शिकायत लोगों ने नगर पालिका के अध्यक्ष से की लोगों की शिकायत पर नगर अध्यक्ष कविता पासी व लिपिक बबलू गौतम ने मौके पर निरीक्षण किया हुआ और मोहल्ले को लोगों से वार्ता कर सड़क नाली निर्माण के बाधा को समाप्त कराया ठेकेदार को मानक के हिसाब से सड़क बनवाने का निर्देश दिया।

Taza Khabar