कौशाम्बी30जनवरी30*इंटरलॉकिंग सड़क का नगर अध्यक्ष कविता पासी ने किया निरीक्षण*
*हर्रायपुर कौशाम्बी* नगर पालिका परिषद भरवारी अंतर्गत वार्ड नंबर 18 मोतीलाल आजाद नगर में इंटरलॉकिंग सड़क व नाली का निर्माण नगर पालिका के ठेकेदार द्वारा किया जा रहा था लेकिन आसपास के लोगों द्वारा नाली सड़क निर्माण में ब्यवधान डाला जा रहा है अतिक्रमण हटाने के लिए लोग तैयार नहीं थे जिसकी शिकायत लोगों ने नगर पालिका के अध्यक्ष से की लोगों की शिकायत पर नगर अध्यक्ष कविता पासी व लिपिक बबलू गौतम ने मौके पर निरीक्षण किया हुआ और मोहल्ले को लोगों से वार्ता कर सड़क नाली निर्माण के बाधा को समाप्त कराया ठेकेदार को मानक के हिसाब से सड़क बनवाने का निर्देश दिया।
More Stories
मथुरा 29 सितंबर 25* “MISSION SHAKTI” थाना नौहझील*
कश्मीर29सितम्बर25**पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में आग लोग भड़क गए हैं। यहां हालात पूरी तरह से बेकाबू नजर आ रहे हैं।
अयोध्या29सितम्बर25*महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट में प्रभावित धर्मपुर शहादत के दर्जनों किसान पहुंचे जिलाधिकारी कार्यालय