January 20, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी30जनवरी24*रेलवे फाटक के लिए डीसीई से मिले पूर्व विधायक*

कौशाम्बी30जनवरी24*रेलवे फाटक के लिए डीसीई से मिले पूर्व विधायक*

कौशाम्बी30जनवरी24*रेलवे फाटक के लिए डीसीई से मिले पूर्व विधायक*

 

भरवारी, नगर पालिका परिषद भरवारी स्थित रेलवे फाटक बंद किए जाने की घोषणा होने के बाद कस्बे के व्यापारी व आमजन हैरान-परेशान हैं। लोगों को समस्या को देखते हुए पूर्व विधायक चायल संजय कुमार गुप्ता ने सोमवार को डिप्टी चीफ इंजीनियर रेलवे (डीसीई) से मुलाकात करते हुए नगर के लोगों के आने-जाने की व्यवस्था किए बगैर फाटक न बंद किए जाने की बात कही।भरवारी रेलवे स्टेशन स्थित 13 बी भरवारी रेलवे फाटक के संबंध में रेलवे के डिप्टी चीफ इंजीनियर गति शक्ति यूनिट से वार्ता करते पूर्व विधायक रेलवे फाटक को आने वाले 31 जनवरी से बंद करने की सूचना जारी कर दी गई है। इसके बाद से भरवारी हड़कम्प का माहौल है।
महकमे के आदेश के बाद एक ओर जहां स्थानीय लोगों को व्यापार घटने का डर सता रहा है वहीं राहगीर भी परेशान है कि आने वाली 31 जनवरी के बाद उन्हें 100 मीटर की जगह पांच किलो मीटर का चक्कर काटना होगा। लोगों की समस्या को ध्यान में रखते हुए चायल के पूर्व विधायक संजय गुप्ता ने सोमवार को भरवारी रेलवे फाटक को बंद कर के दीवाल उठाने का निर्णय लेने वाले रेलवे अधि