कौशाम्बी30जनवरी24*महुआ नीम के काट दिया दर्जनों हरे पेड़ जिम्मेदार अधिकारी मौन*
*आधा दर्जन पिकअप वाहन इलाके में केवल जरायम के धंधे में लगे हैं जिन्हें चिन्हित किए जाने की जरूरत है*
*इलाके में पूरे वर्ष लकड़ी माफिया सक्रिय रहते हैं और वन विभाग वा पुलिस के साथ लुका छुपी का खेल खेलते हैं*
*टेढ़ी मोड़/ कौशाम्बी* कोखराज थाना के अंतर्गत काशिया गांव के पीछे महुआ की बाग में आज सुबह लकड़हारा दो हरे महुआ के पेड़ काट कर उसकी लकड़ी उठा ले गए इसी के साथ एक सप्ताह पहले टेढ़ी मोड़ पुलिस चौकी के अंतर्गत शहजादपुर हिसामपुर परसखी बमरौली में दर्जनों हरे नीम महुआ के पेड़ काटकर लकड़ी माफिया उठा ले गए हैं बीते 15 दिनों से इलाके में लकड़ी माफिया तेजी से सक्रिय है और प्रतिदिन हरे पेड़ों की कटाई हो रही है घूम घूम कर लकड़ी माफिया मजदूरों के साथ पेड़ की कटान में लगे हैं लेकिन उसके बाद भी विभागीय अधिकारियों ने लकड़ी माफियाओं पर रोक नहीं लगाई है बीते 15 दिनों से बेखौफ तरीके से हरे पेड़ो की कटाई जोरों पर चल रही है वैसे तो इलाके में पूरे वर्ष लकड़ी माफिया सक्रिय रहते हैं और वन विभाग वा पुलिस के साथ लुका छुपी का खेल खेलते हैं क्षेत्र के हल्का सिपाही व वन विभाग के अधिकारियों ने चुप्पी साध रक्खी है जिससे लकड़ी माफिया बेखौफ है पिकअप वाहन से प्रतिदिन लकड़िया परिवहन करते देखी जाती है आधा दर्जन पिकअप वाहन इलाके में केवल जरायम के धंधे में लगे हैं जिन्हें चिन्हित किए जाने की जरूरत है लेकिन वन विभाग से लेकर पुलिस को हरे पेड़ की लड़कियां परिवहन होती नहीं दिख रही है जिससे उनकी संलिप्तता से इनकार नहीं किया जा सकता पर्यावरण कैसे सुरक्षित रहेगा इस ओर अधिकारी भी गंभीर नहीं है
*रिपोर्टर….*
*धर्मेंद्र सोनकर पत्रकार अखंड भारत संदेश टेढ़ी मोड शहजादपुर सिराथू कौशांबी 8400070190*

More Stories
मथुरा 18 नवंबर 25*थाना माँट पुलिस द्वारा 01 वांछित बाल अपचारी को किया गया गिरफ्तार ।*
अयोध्या 18/11/25*तहसील के कर्मचारियों पर साक्ष्य छुपाने का लगा आरोप पत्रावली की जांच करने की हुई मांग।*
नई दिल्ली 18/11/2025*आज के प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय समाचार (18 नवंबर 2025):