कौशाम्बी30जनवरी24*किसानो की आय दुगुनी करने के लिए प्रति माह रू 2000 किसान सम्मान निधि भेजी जाए…अजय सोनी*
*सकिपा की ग्राम उदहिन खुर्द में संपन्न हुई चौपाल*
*कौशाम्बी।* समर्थ किसान पार्टी के तत्वावधान मे ग्राम उदहिन खुर्द में 30 जनवरी मंगलवार को चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल में गांव के तमाम लोग शामिल हुए।
इस अवसर पर लोगों ने ग्राम उदहिन खुर्द पुलिस चौकी से खनवारी माइनर के पुल तक ग्राम उदहिन खुर्द में जर्जर सड़क की मरम्मत एवं इसी मार्ग में हो रहे जलजमाव का मामला उठाया। इस संबंध में अजय सोनी ने बताया कि जलजमाव की समस्या के समाधान के लिए मेरे द्वारा जिला पंचायत कौशांबी में प्रस्ताव दिया जा चुका है जबकि जर्जर सड़क की मरम्मत के लिए जिला पंचायत कौशांबी एवं लोक निर्माण विभाग में मेरे द्वारा शिकायत की गई है।
इस अवसर पर चौपाल के माध्यम से अजय सोनी ने केंद्र सरकार से किसान सम्मान निधि में बढ़ोत्तरी करने एवं प्रति माह रू 2000 किसानो के खाते में भेजने की मांग की है। अजय सोनी के मुताबिक इससे किसानो की आय दुगुनी करने की केंद्र सरकार की मंशा भी फलीभूत होगी और किसान कर्ज के बोझ से मुक्त होंगे। अजय सोनी ने केंद्र सरकार से प्रति माह रू 2000 किसान सम्मान निधि किसानो के खाते में भेजे जाने की मांग की है ताकि किसानो की आय दुगुनी हो सके। इस अवसर पर दादूराम चौधरी, जवाहर लाल मास्टर, प्रकाश राय, चंद्र प्रकाश राय, राजेश विश्वकर्मा, चंद्रशेखर, कमला देवी, सुनीता देवी समेत कई लोग मौजूद रहे।

More Stories
पूर्णिया बिहार20जनवरी26* पूर्णिया पुलिस की बहुत बड़ी कामयाबी 250 ग्राम स्मैक के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार
पूर्णिया बिहार 20 जनवरी 26 *नवजात शिशुओं की सुरक्षा के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित*
,*मथुरा 20 जनवरी 26 छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण दिया गया*