कौशाम्बी30अगस्त25*रिज़वी डिग्री कॉलेज में क्रिकेट प्रतियोगिता बी.ए. बनाम बी.एस सी के बीच आयोजित*
*कौशांबी।* डॉ ए एच रिज़वी डिग्री कॉलेज करारी के प्रांगण में शनिवार को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर क्रिकेट प्रतियोगिता बी.ए. बनाम बी.एस सी के बीच आयोजित की गई। जिसमें बी ए की टीम विजेता घोषित हुई।।इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ साकिब तौफीक एवं विभागाध्यक्ष डॉ राजेश सक्सेना ने टॉस कराकर मैच का शुभारंभ किया ।राष्ट्रीय खेल दिवस के दूसरे दिन भी छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर खेल में रुचि दिखाई।इस अवसर पर डॉ कै. अबूतलहा अंसारी,डॉ मुकुंद देव द्विवेदी,डॉ अशरफ अब्बास,डॉ जितेंद्र कुमार वर्मा,डॉ मोहित त्रिपाठी,डॉ सरफराज खान,सुनील अग्रहरि,मनोज कुमार,डॉ शैला भारती,अवधेश मिश्रा,राकेश यादव,जीनत जहरा,ललित कुमार,राजेश कुमार,डॉ मदन मोहन मिश्रा,डॉ एम पी पटेल, मतीन खान,गुलनाज नकवी,विजय बहादुर,समीरा बानो ,आनंद गुप्ता एवं ऑफिस स्टॉफ में शैलेन्द्र कुमार त्रिपाठी, शम्स हैदर, तौफीक सिद्दीकी, निसार अहमद,एवं बेलाल अहमद मौजूद थे।

More Stories
मथुरा 2 दिसंबर25*चारधाम मंदिर क्षेत्र में पुनः बसे दुकानदार, रालोद नेता कुंवर नरेंद्र सिंह की प्रयासों से मिली राहत*
मथुरा 2 दिसंबर 25* एक अभियुक्त एवं एक महिला अभियुक्ता को किया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी का सामान एवं एक नाजायज चाकू बरामद ।*
मथुरा 2 दिसंबर 25* अवैध धन अर्जित कर खरीदी गयी सेन्ट्रो कार को अन्तर्गत धारा-14(1) गैंग0 एक्ट मे जब्तीकरण कार्यवाही*