November 21, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी30अक्टूबर24*सरकारी राशन के साथ फ्री मे हैजा डायरिया बांट रहे अधिकारी*

कौशाम्बी30अक्टूबर24*सरकारी राशन के साथ फ्री मे हैजा डायरिया बांट रहे अधिकारी*

कौशाम्बी30अक्टूबर24*सरकारी राशन के साथ फ्री मे हैजा डायरिया बांट रहे अधिकारी*

*राशन मे चूहे की रेंड़ी कबूतर पंख खाने को विवश है गरीब जनता*

*अधिकारियों की कमीशन खोरी व भ्रष्टाचार से सड़ा गला राशन किया जा रहा वितरण*

*नेवादा कौशाम्बी* व्यवस्थाओं में लापरवाही की हद तब हो गई जब फ्री में मिलने वाले सरकारी राशन के साथ कार्ड धारकों को हैजा डायरिया भी कोटेदारों द्वारा फ्री में बांटा जा रहा है यदि सरकारी राशन लेते हैं तो फ्री में हैजा डायरिया मिल रहा है और राशन नहीं लेते तो भूखे मर रहे हैं दोनों स्थितियों में कार्ड धारकों के सामने समस्याएं खड़े हो गए हैं एक तरफ केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार गरीब जनता को हर पहलू पर तरह तरह की योजना व सुविधा देने के लिये पानी की तरह पैसा खर्च कर लाभ पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं लेकिन जिले मे बैठे खाद्य विभाग के अधिकारी सरकारी राशन के साथ फ्री मे हैजा डायरिया भी बांट रहे हैं जो गरीब जनता के साथ खिलवाड़ करते हुये कसम खा लिये हैं कि हम अपनी कमीशन खोरी व भ्रष्टाचार बंद नही करेंगे जिसका परिणाम गरीब जनता सड़ा गला राशन खाकर भुगतने को विवश है

चायल तहसील क्षेत्र मे खाद्य विभाग की घोर लापरवाही भ्रष्टाचार देखने को मिल रहा है तिलगोड़ी एफ,सी,आई, गोदाम से आया चावल जिसमे चूहे की रेंड़ी कबूतर पंख व अन्य कूड़ा करकट से मिश्रित सड़ा गला राशन ग्राम सभा औधन व तिलगोड़ी के कोटेदार को प्राप्त हुआ जो जानकारी लेने पर बताया गया कि प्रयागराज के अलोपीबाग के गोदाम से राशन आया है जो प्रकाश मिश्रा ने राशन को लोड कराया है और यही राशन गरीब जनता को खिलाकर अधिकारी फ्री मे हैजा और डायरिया बांटकर गरीब जनता को मौत के मुंह मे धकेल रहे हैं अब सवाल उठता है कि इस भ्रष्टाचार के खेल मे कौन कौन अधिकारी शामिल हैं जो गंभीर जांच का विषय है क्या ऐसे अधिकारियों को शाशन चिन्हित कर इन पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेजेंगे या फिर इसी तरह अधिकारी कमीशन खोरी करते हुये गरीब जनता को बटोरन सड़ा गला राशन बांटकर मौत के मुंह मे ढकेलते रहेेंगे।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.