December 3, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी30अक्टूबर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की महत्वपूर्ण खबरें

कौशाम्बी30अक्टूबर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की महत्वपूर्ण खबरें

कौशाम्बी30अक्टूबर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की महत्वपूर्ण खबरें

[30/10, 8:30 pm] Anil: *उच्चाधिकारियों के जांच के बाद दोषी ग्राम प्रधान व सचिव पर कारवाई कब..*

*जिला अधिकारी को भी गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं विभागीय अधिकारी*

*कौशांबी* मंझनपुर विकासखंड के अंबावा पश्चिम गांव में महीनों पहले व्यक्ति विशेष को निजी लाभ देने के चलते सरकारी पैसों का दुरुपयोग करने वाले ग्राम प्रधान और पंचायत सचिव पर जांच पर जांच बिठाई गई जिसमें गलत तरीके से जांच किया जाना भी सामने आया आखिरकार संयुक्त जांच कमेटी की रिपोर्ट दूध का दूध पानी कर दिया जिसके बाद अधिकारियों ने कार्यवाही के निर्देश दे डाले किंतु अब तक जिम्मेदारों ने आरोपियों पर कार्यवाही करने की जहमत नहीं उठाई है।

मालूम हो महीनों पहले विकासखंड मंझनपुर के ग्राम पंचायत अंबावा पश्चिम में जमीन गाटा संख्या 209 जो कि गांव के ही पशुपतिनाथ श्रीवास्तव के नाम दर्ज है उसे पर ग्राम प्रधान और पंचायत सचिव ने मिलकर इंटरलाकिंग और नाली का निर्माण कर डाला इसके बाद पंचायत सचिव दीवार उठाकर रास्ते को बंद कर दिया जिसके चलते ग्रामीणों में विरोध हो गया ग्रामीणों ने मामले की शिकायत खंड विकास अधिकारी व एडीओ पंचायत सहित जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय में करते हुए जांच करने की मांग की। मामले में पहली जांच कर रहे खंड विकास अधिकारी ने जांच रिपोर्ट के माध्यम से बताया कि गाटा संख्या 209 एक निजी भूमि है जिस पर सार्वजनिक नाली वा इंटरलॉकिंग हुई है साथ ही उन्होंने एक हलफनामा भी प्रस्तुत किया जिसमें बताया गया कृषि भूमि को ग्राम प्रधान अंबाबा पश्चिम को जमीन मालिक द्वारा सार्वजनिक करने का दावा किया गया है। किंतु खंड विकास अधिकारी के इस रिपोर्ट की पोल तो तब खुली जब शिकायतकर्ताओं को संदेह होने पर इस मामले की शिकायत उन्होंने जन सूचना अधिकार का प्रयोग करते हुए हलफनामे में लगे स्टांप की मूल प्रति की प्रामाणिक छाया प्रति देने की मांग कर डाली। जब छाया प्रति निकाल कर देखी गई तो उस तारीख को स्टांप वेंडर ने कोई स्टांप बेंचा ही नहीं था। जिसके चलते खंड विकास अधिकारी द्वारा की गई जांच पूरी तरह से व्यक्ति विशेष को बचाने के लिए रचा गया कुचक्र सामने आ गया। सकते में आए शिकायत ने एक बार फिर जिला अधिकारी से मिलकर मामले की सही तरीके से जांच करते हुए आरोपी ग्राम प्रधान व पंचायत सचिव से सरकारी धन के हुए दुरुपयोग का हिसाब लेने के साथ-साथ फोन पर कठोर कार्यवाही कराने की मांग की है।

वही मामले में जिला अधिकारी कौशांबी मधुसूदन हुलगी ने गंभीरता दिखाते हुए परियोजना निदेशक जिला ग्राम में विकास अभिकरण कौशांबी व अवर अभियंता लघु सिंचाई विकासखंड सरसंवा को संयुक्त रूप से जांच अधिकारी बनकर गहनता से जांच के आदेश दिए थे। मामले की जांच पूरी होने पर जो रिपोर्ट सामने आई उसमें कहा गया कि द्वितीय पक्ष पशुपतिनाथ श्रीवास्तव द्वारा गाटा संख्या 209 में बनी इंटरलॉकिंग और नाली को दीवार उठाकर बंद कर दिया गया जिसके चलते ग्रामीणों को आने जाने की समस्या उत्पन्न हो गई है साथ ही यह भी कहा गया कि खंड विकास अधिकारी द्वारा बताया गया कि उक्त जमीन को पशुपतिनाथ श्रीवास्तव ने हलफनामा देकर सार्वजनिक की थी। इसके बाद फौरन रास्ता खुलवाने का आदेश भी दिया गया किंतु अब भी आरोपी ग्राम प्रधान और पंचायत सचिव से सरकारी धन की वापसी नहीं कराई गई है। सभी जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद दोषी पंचायत सचिव व ग्राम प्रधान अंबवा पश्चिम पर कारवाई के नाम पर केवल हीलाहवाली हो रही है

[30/10, 8:33 pm] +91 72030 25344: *चार अंतर्जनपदीय लुटेरों को थाना पुलिस और एसओजी ने किया गिरफ्तार 9 मोबाइल,4 बाइक,तमंचा व नगदी बरामद*

*चाट का ठेला लगाने वाले व्यापारी से लूट लिया था मोबाइल और रुपए*

*कौशाम्बी* करारी थाना क्षेत्र के महेंद्र गांव निवासी चाट का ठेला लगाने वाले व्यापारी अरविंद को एक हफ्ते पहले बाइक सवार अज्ञात लुटेरों ने तमंचा दिखाकर और मारपीट कर लूट लिया था।पीड़ित ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई थी।पीड़ित की शिकायत एवं एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव के आदेश पर जिले की एसओजी टीम और थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई थी,मुखबिर की सूचना पर जिले की एसओजी टीम और करारी थाना पुलिस ने बुधवार को गिरोह के लुटेरों को करारी थाना क्षेत्र के दरियापुर के पास से गिरफ्तार किया है पुलिस ने बताया कि मोबाइल और बाइक लूटने वाले अंतर्जनपदीय गिरोह के चार लुटेरों को मोबाइल बेचने के दौरान दौड़ा कर पकड़ लिया,पुलिस टीम ने लुटेरों के पास से 9 एंड्रायड मोबाइल,4 बाइक ,अवैध तमंचा के साथ 2892 रुपए बरामद किया है।पुलिस ने चारों लुटेरों को लिखापढ़ी कर न्यायालय पेश किया,जहा से उन्हे जेल भेज दिया गया है।

पुलिस ने पुरामुफ्ती थाना क्षेत्र के मंदर निवासी सुमित पुत्र संतोष पासी वा कुलदीप पुत्र किशन लाल वा गुलजार पुत्र वीरेंद्र पासी वा सरनजीत पुत्र कालीचरन निवासी छपिया को गिरफ्तार किया हैं।करारी थाना प्रभारी विनीत सिंह ने बताया कि यह गिरोह तो भीड़-भाड़ वाले इलाके में जाकर मोबाइल को चोरी कर लेते थे और बाइक चोरी कर ले जाते थे।जिन्हे गिरफ्तार किया गया है और न्यायालय पेश किया गया जहा से उन्हे जेल भेज दिया गया।

[30/10, 9:01 pm] +91 96706 43576: *गाजियाबाद में वकीलों के ऊपर हुए दुर्व्यवहार के विरोध में कौशाम्बी के अधिवक्ता न्यायालय के कार्यों से रहे विरत*

*तहसील संघ मंझनपुर के अधिवक्ताओं ने भी समर्थन कर जताया विरोध*

*कौशाम्बी।* जनपद के सभी अधिवक्ता बुधवार को गाजियाबाद में हुए वकीलों के साथ दुर्व्यवहार को लेकर सभी न्यायालयों के न्यायिक कार्य से विरत रहे। अभी हाल में ही हापुड़ में अधिवक्ताओं के ऊपर लाठीचार्ज का मामला शांत नहीं हुआ कि मंगलवार को जनपद न्यायालय गाजियाबाद में जनपद न्यायाधीश द्वारा अधिवक्ताओं के ऊपर किए गए दुर्व्यवहार एवं पुलिस द्वारा लाठी चार्ज करवा दिया गया जिससे कि तमाम अधिवक्ताओं को गम्भीर चोटें आयी हैं जिस पर कौशाम्बी मॉडल डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन और तहसील संघ के अधिवक्ताओं ने किए गए कृत्य की घोर निंदा की तथा समस्त न्यायालयों के न्यायिक कार्य से विरत रह कर अपना आक्रोश व्यक्त किया। जनपद कौशाम्बी के अधिवक्ताओं द्वारा शासन से घायल अधिवक्ताओं को दो – दो लाख रुपए का मुआवजा तथा दोषी अधिकारियों के ऊपर कठोर से कठोर कार्यवाही करने की मांग की है।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.