December 4, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी3दिसम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें

कौशाम्बी3दिसम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें

कौशाम्बी3दिसम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें

[03/12, 6:55 pm] +91 99191 96696: *अफसर के पास काम का अधिक बोझ होने से समस्याओं का नहीं होता समाधान*

*कौशाम्बी।* विकास भवन स्थित लघु सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता एसके जयसवाल के पास काम का अधिक बोझ होने के चलते वह अपने मूल पद पर ड्यूटी नहीं दे पा रहे हैं जिससे लघु सिंचाई विभाग का काम अस्त व्यस्त हो गया है योजना से जुड़े लोग परेशान दिखाई पड़ रहे हैं विभाग में सहायको के सहारे योजनाएं चल रही है जहां मनमानी हो रही है नलकूप बोरिंग में किसानों का जमकर शोषण होता है जिससे किसान परेशान हो गए हैं बताया जाता है कि लघु सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता के पास मूरतगंज के एक कार्यालय का भी अतिरिक्त चार्ज है इसके साथ-साथ उनके पास पीड़ी का भी अतिरिक्त चार्ज है इतना ही नहीं तमाम विभागों के जांच की जिम्मेदारी भी उन्हें सौंप दी जाती है जिससे वह काम के बोझ के तले इतना नीचे दब चुके हैं कि अपने मूल विभाग को वह नहीं संभाल पा रहे हैं जैसे लघु सिंचाई विभाग की व्यवस्था पूरी तरह से चौपट दिखाई पड़ रही है इस संबंध में उनसे बात करने के लिए उनके कार्यालय जाने पर मालूम हुआ कि वह सुबह से कार्यालय नहीं आए हैं कर्मचारियों ने बताया कि साहब के पास कई कार्यालय का चार्ज है जिससे वह किस-किस कार्यालय को संभाले यहां वह नहीं आ पाते हैं जबकि दोपहर को डेढ़ बज चुके थे गांव के तमाम किसान परेशान थे विभाग में पहुंचे किसानों से कर्मचारी मनमानी बात कर रहे थे अधिकारी से बात करने का प्रयास किया गया लेकिन संपर्क सूत्र ना होने से बात नहीं हो सकी है विभाग में किसी कर्मचारी के पास इनका मोबाइल नंबर भी मौजूद नहीं है किसानों ने बड़े अफसरो का ध्यान आकर्षित करते हुए काम के बोझ के तले दबे सहायक अभियंता लघु सिंचाई विभाग को उबारने की मांग की है जिससे विभाग का काम सुचारू रूप से चल सके।

[03/12, 6:55 pm] +91 99191 96696: *गौ संरक्षण केंद्र की दुर्दशा में नहीं दिख रहा सुधार होता*

*जिले के लगभग 80 प्रतिशत गौसंरक्षण केंद्र में वास्तविक आंकड़े से आधी संख्या ही पशुओं की मौजूद है*

*कौशाम्बी।* योगी सरकार के कार्यकाल में गांव-गांव शुरू कराए गए गौसंरक्षण केंद्र में शुरू से अवस्थाओं का बोलबाला है गौसंरक्षण केंद्र में पशुओं की उपस्थिति का जितना आंकड़ा दर्ज करके प्रत्येक महीने राशन खर्च के नाम पर सरकारी खजाने से बजट निकाला जा रहा है हकीकत में उतनी संख्या गौ संरक्षण केंद्र में मौजूद नहीं है गौ संरक्षण केंद्र की बात नहीं कर रहे हैं जिले के लगभग 80 प्रतिशत गौसंरक्षण केंद्र में वास्तविक आंकड़े से आधी संख्या ही पशुओं की मौजूद है लेकिन सच्चाई के आंकड़े दर्ज कर सच्चाई पर व्यवस्था लाने का प्रयास मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने अभी तक नहीं किया है जबकि कादीराबाद बरियावा सहित विभिन्न गौ संरक्षण केंद्र के बाहर आए दिन लावारिस हालत में पशुओं की हड्डियां मृत शव और मांस के टुकड़े मिलते दिखाई देते हैं जिसकी जांच के नाम पर केवल लीपापोती होती है।

इतना ही नहीं अधिकतर गौसंरक्षण केंद्र की स्थिति इतनी खराब है कि जिन पशुओं को यहां भेज दिया जाता है दिनों दिन उनका स्वास्थ्य खराब होता जाता है गौ संरक्षण केंद्र में पशुओं के समुचित इलाज का भी अभाव है उनके खान-पान का भी अभाव है पशुओं की चरही में सूखे भूसे डाल दिए जाते हैं चरही की प्रतिदिन सुबह शाम नियमित तरीके से सफाई नहीं होती है जिससे उसमें दुर्गंध उठने लगती है और सूखा भूसा होने के चलते पशु चारा भोजन नहीं कर पाते हैं

अंधेर गर्दी की हद तो तब हो गई जब योजना के संचालक के शुरू हुए कई वर्ष बीत जाने के बाद गौ संरक्षण केंद्र में अभी तक पशुओं के आने-जाने उनके मरने के आंकड़ों का अलग-अलग रजिस्टर नहीं बनाया गया है जानकारी करने पर सिर्फ एक जवाब दे दिया जाता है कि इतने पशु इस गौसंरक्षण केंद्र में मौजूद है पशुओं की टैगिंग ना करने के पीछे विभागीय अफसरो की सोची समझी साजिश है किस तारीख को कितने पशु किस गौसंरक्षण केंद्र में भेजे गए हैं उनका टैग नम्बर क्या दर्ज है उनमें कितने पशु बीमार हैं उनका टैग नंबर क्या है और किस टैग नम्बर के कितने पशु की मौत किस तारीख को हो चुकी है इस सब बात का डिटेल से आंकड़े गौ संरक्षण केंद्र में मौजूद नहीं है आखिर इस उदासीनता लापरवाही का जवाब देह कौन है शासन ने किसकी जिम्मेदारी तय की है अभी तक गौसंरक्षण केंद्र के पशुओं को टैग करके उनके नंबर की संख्या नहीं दर्ज की गई है जिससे मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी की इस योजना में बड़ी लापरवाही उदासीनता या फिर भ्रष्टाचार बढ़ाने की मनसा का अंदाजा लगाया जा सकता है।

[03/12, 6:55 pm] +91 99191 96696: *माता शीतला मंदिर समिति के अध्यक्ष और उनके हिस्ट्रीशीटर सहयोगी पर महिला ने लगाया मारपीट का आरोप*

*एसपी से की शिकायत*

*कौशाम्बी।* यूपी की योगी सरकार के सख्त आदेश के बावजूद कौशाम्बी जिले की पुलिस महिलाओं की थाने पर सुनवाई नहीं कर रही है,पीड़ित महिला ने पुलिस थाने पर सुनवाई नहीं किए जाने का आरोप लगाकर एसपी से मिलकर शिकायत की है,एसपी ने जांच कर करवाई का भरोसा दिया है।कड़ा धाम थाना क्षेत्र की महिता गुड़िया देवी ने एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव को शिकायती पत्र देते हुए बताया है कि जमीन में हिस्सेदारी को लेकर उसके पति से उनके बड़े भाई से विवाद चल रहा है,महिला ने आरोप लगाया है कि विवाद के चलते एक दिसंबर को उसके जेठ आत्मप्रकाश पंडा जोकि माता शीतला धाम मंदिर समिति के अध्यक्ष है ने अपने बेटे अंश ,पत्नी सरला और हिस्ट्रीशीटर सहयोगी अनिल प्रकाश उर्फ गोपाल पंडा के साथ मिलकर उस पर हमला किया और जमकर मारपीट की है,मारपीट में उसके पेट में अंदरूनी चोट आई है।महिला ने आरोप लगाया है कि इसकी शिकायत जब वह पुलिस थाने में करने गई तो हिस्ट्रीशीटर से मिलीभगत के चलते पुलिस ने उसकी सुनवाई नहीं की और डांट कर भगा दिया।महिला ने एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव से मिलकर आरोपियों पर कार्रवाई करने और न्याय दिलाने की गुहार लगाई है।

[03/12, 7:45 pm] +91 72030 25344: *सड़क पार कर रहे बृद्ध को बाइक ने मारी टक्कर अस्पताल ले जाते वक्त हुई मौत*

*महेवाघाट कौशांबी* पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के गढ़ी पेट्रोल टंकी के पास सड़क पार कर रहे एक वृद्ध को तेज रफ्तार बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दिया जिससे वृद्ध सड़क पर गिर पड़ा और गंभीर हालत से घायल हो गया है मामले की सूचना मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ लग गई जानकारी पुलिस और एंबुलेंस को दी गई है मौके पर पहुंची एंबुलेंस घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर जा रहे थे रास्ते में उसकी मौत हो गई है जानकारी मिलते हैं परिवार के लोग भी रोते बिलखते अस्पताल पहुंच गए हैं मृतक के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है

जानकारी के मुताबिक पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के भरोसे का डेरा गांव निवासी राम भरोसे सरोज उम्र 75 वर्ष पुत्र राम रतन सरोज मंगलवार को किसी काम से गढ़ी बाजार जा रहा था जैसे हो वह गढ़ी पेट्रोल पंप के पास पहुंचा तेज रफ्तार बाइक सवार ने वृद्ध को टक्कर मार दी है जिससे वृद्ध सड़क पर गिर पड़ा है और घायल हो गया है दुर्घटना के बाद बाइक सवार मौके से फरार हो गया है जिसे बाद में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है घायल को इलाज के लिए एम्बुलेंस अस्पताल लेकर जा रही थी रास्ते में उसकी मौत हो गई मौत की जानकारी मिलती ही परिवार में कोहराम मच गया है

[03/12, 8:18 pm] +91 89577 51550: *सभासद के चुनाव को लेकर कांग्रेस की मंडल स्तर पर हुई बैठक*

*कौशाम्बी* अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का राष्ट्रीय सचिव व प्रभारी प्रयागराज मंडल राजेश तिवारी ने प्रयागराज में मंगलवार को प्रयागराज मंडल के सभी जिला अध्यक्ष व पदाधिकारी के साथ संघटनात्मक बैठक लिया जिसमें कौशांबी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष गौरव पाण्डेय के नेतृत्व में जिला कांग्रेस कमेटी कौशांबी के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे !

कौशांबी में होने जा रहे नगर पालिका वार्ड पार्षद के उपचुनाव नगर पालिका सराय अकिल वार्ड नंबर -10 से जितेंद्र कुमार चौरसिया और नगर पालिका अझूआ वार्ड नंबर- 8 से विवेक कुमार ने कौशांबी के कांग्रेस के प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन किया !वार्ड पार्षद के उपचुनाव को लेकर राष्ट्रीय सचिव पूर्व मंत्री छत्तीसगढ़ सरकार राजेश तिवारी ने कहा यह चुनाव बहुत ही महत्वपूर्ण चुनाव है इसमें सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को लगा के सभी प्रत्याशियों को जीत हासिल कराने के लिए काफी मेहनत करना पड़ेगा !

संघटनात्मक बैठक में उपस्थित उत्तर प्रदेश के प्रदेश सचिव प्रभारी कौशांबी राजेश साहनी, वरिष्ठ कार्यकर्ता व बांदा के कोऑर्डिनेटर राम बहादुर त्रिपाठी, पूर्व जिला अध्यक्ष एनएसयूआई अमित द्विवेदी “आजाद”, युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष अलकमा उस्मानी, छात्र संगठन के प्रदेश महासचिव उदय यादव, दीपक पाण्डेय बाबु जी सहित लगभग दर्जनों की संख्या में कौशांबी कांग्रेस के कार्यकर्ता प्रयागराज में मौजूद रहे !

 

[03/12, 8:31 pm] +91 96486 24949: *सड़क पार कर रहे बृद्ध को बाइक ने मारी टक्कर अस्पताल ले जाते वक्त हुई मौत*

*महेवाघाट कौशांबी* पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के गढ़ी पेट्रोल टंकी के पास सड़क पार कर रहे एक वृद्ध को तेज रफ्तार बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दिया जिससे वृद्ध सड़क पर गिर पड़ा और गंभीर हालत से घायल हो गया है मामले की सूचना मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ लग गई जानकारी पुलिस और एंबुलेंस को दी गई है मौके पर पहुंची एंबुलेंस घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर जा रहे थे रास्ते में उसकी मौत हो गई है जानकारी मिलते हैं परिवार के लोग भी रोते बिलखते अस्पताल पहुंच गए हैं मृतक के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है

जानकारी के मुताबिक पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के भरोसे का डेरा गांव निवासी राम भरोसे सरोज उम्र 75 वर्ष पुत्र राम रतन सरोज मंगलवार को किसी काम से गढ़ी बाजार जा रहा था जैसे हो वह गढ़ी पेट्रोल पंप के पास पहुंचा तेज रफ्तार बाइक सवार ने वृद्ध को टक्कर मार दी है जिससे वृद्ध सड़क पर गिर पड़ा है और घायल हो गया है दुर्घटना के बाद बाइक सवार मौके से फरार हो गया है जिसे बाद में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है घायल को इलाज के लिए एम्बुलेंस अस्पताल लेकर जा रही थी रास्ते में उसकी मौत हो गई मौत की जानकारी मिलती ही परिवार में कोहराम मच गया है

[03/12, 8:39 pm] +91 98391 01290: *स्कूटी और बाइक में भिड़ंत स्कूटी सवार महिला कांस्टेबल घायल*

*अस्पताल में कराया गया भर्ती,*

*कौशाम्बी* जिले में बेकाबू बाइक और स्कूटी सवार महिला कांस्टेबल की टक्कर हो गई। हादसे में स्कूटी सवार महिला कांस्टेबल आरती गंभीर रूप से घायल हो गई।दुर्घटना के बाद लोगो की भीड़ जमा हो गई,स्थानीय लोगों ने पुलिस की सहायता से घायल महिला कांस्टेबल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है एसपी ऑफिस में तैनात महिला कांस्टेबल आरती किसी काम से गई थी,वह वापस जा रही थी तभी मंझनपुर कोतवाली के पास बाइक सवार और स्कूटी में टक्कर हो गई,जिसमे आरती घायल हो गई,जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है,कहा उनका इलाज चल रहा है।

[03/12, 8:47 pm] +91 98391 01290: *अपर पुलिस अधीक्षक में परेड का टोली बार किया निरीक्षण*

*कौशाम्बी* अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन कौशाम्बी में मंगलवार की परेड की सलामी ली गयी तथा परेड का टोली बार निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान एएसपी द्वारा परेड में उपस्थित समस्त पुलिसकर्मियों के टर्नआउट का अवलोकन किया गया। पुलिस कर्मियों को फिट रहने हेतु दौड़ लगवाई गई।परेड के उपरान्त पुलिस लाइन स्थित विभिन्न शाखाओं, टॉयलेट तथा मेंस आदि का उन्होंने निरीक्षण कर संबंधित को साफ सफाई हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए है

[03/12, 9:19 pm] +91 81156 50600: *उपचुनाव _ सभासद चुनाव के लिए 3 प्रत्याशियों ने किया नामांकन*

*अझुवा कौशांबी* आदर्श नगर पंचायत अझुवा में वार्ड नंबर 8 गांधी नगर की रिक्त सीट पर अधिसूचना जारी होने के बाद 5 प्रत्याशियों ने उपचुनाव हेतु नामांकन पत्र खरीदा था नामांकन के अंतिम दिन 3 दिसंबर को 3 प्रत्याशियों ने अपने लाव लश्कर के साथ सिराथू तहसील पहुंचकर नामांकन किया है। वहीं 2 दावेदारों ने नामांकन नहीं किए है।4 दिसंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी 6 दिसंबर को नाम वापसी का मौका दिया गया है और इसी दिन चुनाव चिन्ह का आवंटन किया जाएगा,17 दिसंबर को मतदान एवं 19 दिसंबर को मतगणना के साथ उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला हो जाएगा।

आदर्श नगर पंचायत अझुवा वार्ड नंबर 8 गांधी नगर के सभासद कृष्ण कुमार बाजपेई की लंबी बीमारी के बाद बीते वर्ष निधन हो गया था,कृष्ण कुमार बाजपेई का यह दूसरा कार्यकाल था, गांधी नगर वार्ड में 991 महिला पुरुष मतदाता हैं ,रिक्त हुई सीट के उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने कृष्ण कुमार बाजपेई के भाई दिनेश कुमार बाजपेई को अपना उम्मीदवार बनाया है वहीं वार्ड के ही विवेक कुमार पुत्र कमलेश अग्रहरी और जीशान पुत्र असद हसन के बीच मुकाबला होगा ।कौन किस पर भारी होगा यह 19 दिसंबर के परिणाम से निर्धारित हो जाएगा कुछ भी हो नगर पंचायत अझुवा में एक बार फिर चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है।नगर पंचायत अध्यक्ष शांति देवी कुशवाहा और चेयर मैन प्रतिनिधि ओमप्रकाश कुशवाहा ने अपने पार्टी के पदाधिकारियों और समर्थकों के साथ नामांकन प्रक्रिया में शामिल होकर रोचक चुनाव होने की हवा दे दी है।

[03/12, 9:19 pm] +91 81156 50600: *अज्ञात वाहन की टक्कर बाइक सवार घायल,पुलिस ने भेजा अस्पताल*

*अझुवा कौशांबी* सैनी कोतवाली के टांडा पुल के पास बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार गंभीर घायल हो गया

घटनाक्रम के मुताबिक मतलबी पुत्र अज्ञात निवासी अ झु वा वार्ड नंबर 2 अंबेडकर नगर निवासी रिश्तेदार चंद्र भूषण के घर आया था आज मंगलवार को बाइक से वापस अपने घर धनका मऊ प्रतापगढ़ जा रहा था टांडा पुल के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सहित वह सड़क पर गिरकर गंभीर घायल हो गया सूचना पर मौके पर पहुंची अझुवा चौकी पुलिस ने घायल को एंबुलेंस से उपचार हेतु अस्पताल भेज दिया है।

[03/12, 10:10 pm] +91 96216 39625: *चार लोगों ने किया सभासद पद पर नामांकन*

*कौशांबी।**नगर पंचायत सराय अकिल में सभासद के पद पर मंगलवार को 4 लोगों ने निर्वाचन अधिकारी के सामने नामांकन पत्र दाखिल किया है। बता दें कि नगर पंचायत सराय अकिल में सभासद की एक सीट पर चुनाव की घोषणा हुई है, जिस पर जगदीश प्रसाद, कादिर, नसीम फातिमा, जितेंद्र चौरसिया ने सभासद के पद पर नामांकन पत्र दाखिल किया है।

 

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.