कौशाम्बी3दिसम्बर24*टूट गई नालिया भर गया पानी बजबजाती नालिया दे रही है बीमारियों को दावत*
*एनडी कॉलोनी में नगर पालिका के जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान*
*भरवारी कौशाम्बी* नगर पालिका परिषद भरवारी अंतर्गत एन डी कॉलोनी में काफी जगह नालिया टूटी पड़ी है जिसके चलते नालिया बज बजा रही है वही खाली पड़े जमीनों में कीचड़ गंदा पानी भरा पड़ा हुआ है जिसके चलते संक्रामक बीमारी फैल सकती हैं साथ ही मच्छरों का भी आतंक बढ़ गया है l
नगर क्षेत्र के नालियों के टूट जाने के बाद फैल रही गंदगी से नगर वासी परेशान है कॉलोनी के पूर्व सभासद ने अधिशाषी अधिकारी का ध्यान इस गंभीर अव्यवस्था की तरफ आकृष्ट कराते हुए कहा है कि मोहल्ले की नली की समस्या का शीघ्र निदान किया जाए उन्होंने पानी मे पनपने वाली बीमारियों को दूर कराने की मांग की है l
*रिपोर्ट राजू सक्सेना पत्रकार भरवारी कौशांबी*
More Stories
औरैया19अक्टूबर25*फफूंद थानांतर्गत रतवा ग्राम निवासी 3 बालक 15अक्टूबर से लापता।
लखनऊ 19अक्टूबर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर सुबह 7.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*
*रविवार, 19 अक्टूबर 2025 यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर मुख्य समाचार*