कौशाम्बी3जून25*स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में महिला के पेट से डॉक्टरों ने निकाला 6.5किलो का ट्यूमर ऑपरेशन रहा सफल*
*कल्याणपुर कौशांबी* स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय संबद्ध संयुक्त जिला चिकित्सालय कौशांबी में फरहाना नाम की महिला के पेट में हल्का दर्द होने के कारण अस्पताल में डॉ सौरभ सिंह को दिखाने आई पेट में सूजन की वजह से डॉ ने अल्ट्रासाउंड और सीटी स्कैन करा कर रिपोर्ट देखे तो पता चला कि महिला के पेट में बच्चेदानी में ट्यूमर है समस्त जांचोपरांत महिला फरहाना जिसकी उम्र लगभग 28 वर्ष मंगलवार को जिला अस्पताल में सर्जन डॉ सौरभ सिंह के नेतृत्व में सर्जन डॉ डी आर सिंह, एनेस्थीसिया डिपार्टमेंट डॉ संजय सोनकर,डॉ अभिषेक भास्कर, स्टाफ नर्स किरन एवं पैरामेडिकल स्टाफ टीम ने 6.5 किलोग्राम का बच्चेदानी से ट्यूमर निकाला।ऑपरेशन सफल रहा।इस बड़े ऑपरेशन की सफलता के लिए ऑपरेशन थिएटर टीम को स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रोफेशर डॉ हरि ओम कुमार सिंह ने बहुत बहुत बधाई दी है
 
 
 
 
 

 
                   
                   
                   
                  
More Stories
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*
अलीगढ़31अक्टूबर25*मंदिर की दीवार पर “आई लव मोहम्मद” लिखने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार !!
सुल्तानपुर31अक्टूबर25*जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया गया