July 4, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी3जुलाई25*विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत लंबित ऋण आवेदनों को शीघ्र करे निस्तारित-डीएम*

कौशाम्बी3जुलाई25*विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत लंबित ऋण आवेदनों को शीघ्र करे निस्तारित-डीएम*

कौशाम्बी3जुलाई25*विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत लंबित ऋण आवेदनों को शीघ्र करे निस्तारित-डीएम*

*कौशांबी* जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने उदयन सभागार में जिला उद्योग बन्धु समिति तथा जिला व्यापार बन्धु समिति की बैठक की बैठक में जिलाधिकारी ने उद्यमियों/व्यापारियों की समस्याओं को सुनकर संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता पर निस्तारित करने के निर्देश दिए बैठक में उपायुक्त उद्योग ने बताया कि 1 अप्रैल,2025 से अब तक निवेश मित्र पोर्टल पर कुल 395 प्रकरण प्राप्त हुए हैं, जिसमें से 25 प्रकरण विभिन्न विभागों के स्तर पर लंबित है, जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को लंबित प्रकरणों को समयबद्ध निस्तारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने उपायुक्त उद्योग को मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार कराने तथा बैंकर्स को विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत लंबित ऋण आवेदनों को शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिए उपायुक्त उद्योग ने बताया कि दिनांक 10 जुलाई,2025 को विकासखंड परिसर कौशांबी,17 जुलाई,2025 को विकासखंड परिसर सिराथू एवं दिनांक 24 जुलाई,2025 को विकासखंड परिसर नेवादा में कैंप का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें विभिन्न ऋण योजनाओं के अंतर्गत नए आवेदन प्राप्त किए जाएंगे एवं लंबित आवेदनों को निस्तारित किया जाएगा, बैंकर्स भी उपस्थित रहेंगे।

जिलाधिकारी ने जिला व्यापार बन्धु समिति की बैठक के दौरान सभी अधिशासी अधिकारियों से कहा कि व्यापारियों की समस्याओं/सुझावों को प्राथमिकता के आधार पर लेकर बोर्ड की बैठक में प्रस्तुत किया जाय। उन्होंने व्यापारियों से कहा कि सीएम फेलो पर्यटन से समन्वय कर जनपद में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ऐतिहासिक स्थलों के विकास आदि के संबंध में प्रस्ताव तैयार कर उपलब्ध कराया जाय। उन्होंने व्यापारियों से कहा कि खाद्य पदार्थों की बिक्री के लिए लाइसेंस अवश्य प्राप्त किया जाय।बैठक में पश्चिम-शरीरा में शवदाह गृह की बाउंड्रीवॉल एवं इंटरलॉकिंग लगाए जाने के प्रकरण पर अधिशासी अधिकारी ने बताया कि नगर पंचायत सीमा के अंतर्गत कुल 02 अंत्येष्टि स्थल के निर्माण के लिए नगर पंचायत द्वारा शासन को पत्र प्रेषित किया गया है तथा पूर्व में निर्मित अंत्येष्टि स्थल में बाउंड्रीवॉल एवं इंटरलॉकिंग आदि कार्य माह जुलाई,2025 तक पूर्ण करा लिया जाएगा। बैठक में प्रयागराज से सराय अकिल, पश्चिम शरीरा, बैरागीपुर मार्ग पर रोडवेज बसों के संचालन कराए जाने के मांग पर जिलाधिकारी ने शासन को पत्र प्रेषित करने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विनोद राम त्रिपाठी एवं अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी तथा उद्यमी/व्यापारी रमेश अग्रहरि, प्रवेश केसरवानी, अरविंद कुमार केसरवानी, नीरज बनारसी, डॉ. नीतू कनौजिया दिनेश कुमार पप्पू चौधरी पुष्पेंद्र, अंशुल व अरुण कुमार सहित अन्य उपस्थित रहें।

*मदन कुमार केशरवानी पत्रकार अखंड भारत संदेश 9919475893*

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.