July 5, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी3अगस्त24*351 शिकायतों में 18 शिकायतों का मौके पर हुआ निस्तारण*

कौशाम्बी3अगस्त24*351 शिकायतों में 18 शिकायतों का मौके पर हुआ निस्तारण*

कौशाम्बी3अगस्त24*351 शिकायतों में 18 शिकायतों का मौके पर हुआ निस्तारण*

*तहसील सिराथू में जनशिकायतों को सुनकर डीएम एसपी ने अधिकारियों को समयबद्ध निस्तारित करने के दिए निर्देश*

*जनपद कौशाम्बी के सभी तहसीलों में आज सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।*

*कौशाम्बी।* जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी एवं पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने तहसील सिराथू में जनशिकायतों को सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण व समयान्तर्गत निस्तारित करने के निर्देश दियें। जिलाधिकारी ने राजस्व से सम्बन्धित शिकायतों पर राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम को मौके पर जाकर शिकायत को निस्तारित करने के निर्देश दिए। सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 249 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से 08 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया।

समाधान दिवस में शिकायतकर्ता रमेश चंद्र ने प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया कि उन्हें वर्ष 2022 से दिव्यांग पेंशन नहीं मिल रही है,जिस पर जिलाधिकारी ने जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी को जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के साथ ही आख्या उन्हें उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इसी प्रकार शिकायतकर्ता राम शंकर लाल ने प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया कि उनके ग्राम बिदनपुर-ककोड़ा में इंटरलॉकिंग का कार्य किया जा रहा है। गांव के ही कुछ लोगों द्वारा मार्ग पर अतिक्रमण कर लिए जाने के कारण इंटरलॉकिंग का कार्य संपूर्ण मार्ग पर नहीं किया जा रहा है, जिस पर जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी को जांच कर समस्या का समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
शिकायतकर्ता संदीप कुमार निवासी-मधवामई ने प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया कि गांव के ही दबंग व्यक्ति ने चकरोड को जोतकर अपने खेत में मिल लिया है,जिससे आवागमन नहीं हो पा रहा है,जिस पर जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी एवं राजस्व निरीक्षक को जांच कर समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए।

तहसील मंझनपुर में कुल 48 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से 05 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया तथा तहसील चायल में कुल 54 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से 05 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया इस अवसर पर प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी सुखराज बंधु, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 संजय कुमार एवं उप जिलाधिकारी महेन्द्र कुमार श्रीवास्तव तथा क्षेत्राधिकारी अवधेश कुमार विश्वकर्मा सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.