July 5, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी3अगस्त24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की महत्वपूर्ण खबरें

कौशाम्बी3अगस्त24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की महत्वपूर्ण खबरें

कौशाम्बी3अगस्त24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की महत्वपूर्ण खबरें

[03/08, 7:34 pm] +91 98391 01290: *जिंदा को मार देने के खेल में माहिर खंड विकास अधिकारी*

*जिंदा को मार देने की कला रखने वाले खंड विकास अधिकारी को निलंबित करके उनकी गिरफ्तारी नहीं कराई गई*

*कौशाम्बी* जिले के अधिकारियों की भी करनामें बड़े निराले हैं विकास योजनाओं को संचालित करने में कमीशन खाने के साथ-साथ अब अधिकारी इस कदर से बेलगाम हो गए हैं कि अब वह जिंदा व्यक्तियों को भी मार देने में लगे हुए हैं आखिर इन अधिकारियों द्वारा जिंदा को मारने की कलाकारी की ट्रेनिंग सरकार द्वारा इन्हें कब दी गई है यह बड़ी जांच का विषय है ताजा मामला कौशांबी विकासखंड क्षेत्र के मंझनपुर तहसील के सलेमपुर गांव के मजरा कोशम इमाम निवासी जगपत उम्र 75 वर्ष पुत्र रामदास का है जगपत अभी जिंदा है जिला अधिकारी से लेकर तहसील समाधान दिवस तक अधिकारियों के सामने पहुंचकर जगपत अपने जिंदा होने की गवाही दे रहा है लेकिन जीवित व्यक्ति को जिंदा मानने के लिए अधिकारियों को जांच करना पड़ रहा है लेकिन खंड विकास अधिकारी कौशाम्बी ने जगपत को मार दिया है आखिर इन्हें जगपत को मारने का अधिकार योगी सरकार ने कब दिया है जिंदा को मारने वाले खंड विकास अधिकारी पर अभी तक कार्यवाही कर इन्हें निलंबित नहीं किया गया है अधिकारियों को शिकायती पत्र देने के बाद जांच के दौरान जगपत कब जिंदा होगा सरकारी व्यवस्था पर सवाल खड़े हैं लेकिन जिंदा को मार देने की कला रखने वाले खंड विकास अधिकारी को निलंबित करके अभी तक उनकी गिरफ्तारी नहीं कराई गई है उन्हें जेल नहीं भेजा गया है इतना बड़ा हेरा फेरी अपराध करने वाले अधिकारी अभी कुर्सी में कैसे विराजमान है मुख्य विकास अधिकारी इस मामले में क्या कर रहे हैं जिंदा को मारने की कला रखने वाले खंड विकास अधिकारी के कारनामे को यदि योगी सरकार ने गंभीरता से लिया तो खंड विकास अधिकारी की मुसीबत बढ़ना तय है

[03/08, 7:44 pm] +91 98391 01290: *सरकारी जमीन पर कथित स्वयम्भू बाजार मालिक का कब्जा*

*एक परिवार के लोग तीन पीढ़ी से लाखो रुपए महीना नियम विरुद्ध तरीके से व्यापारी और किसान से वसूली कर रहे है*

*कौशाम्बी* चायल तहसील के मनौरी में बेशकीमती सरकारी जमीन पर सब्जी बाजार मछली बाजार गल्ला आनाज बाजार किराना बाजार कपड़ा बाजार लगाकर बीते सात दशक से एक परिवार के लोग तीन पीढ़ी से बाजार मालिक बनकर किसान व्यापारियों से बाजार लगाने का शुल्क वसूल रहे है लेकिन जिस जमीन पर मनौरी में बाजार लगाई जाती है उसमें जमीन आधी जमीन सरकार की है और सरकार की जमीन पर एक परिवार के लोग तीन पीढ़ी से कैसे वसूली कर रहे हैं इन्हें वसूली करने का किसने अधिकार दिया है कई बार मामले की शिकायत हुई लेकिन सरकारी जमीन को बाजार मालिक से खाली नहीं कराई गई बीते सात दशक से सरकारी जमीन में बाजार लग रही है सैकड़ो दुकानों से बाजार मलिक वसूली कर रहे हैं सरकारी जमीन पर कथित स्वयम्भू बाजार मालिक का कब्जा है और तीन पीढ़ी से स्वयंभू बाजार मलिक के परिवार द्वारा सरकारी जमीन में बाजार लगवा कर व्यापारियों किसानों से गुंडा टैक्स की वसूली खुलेआम की जाती है एक परिवार के लोग तीन पीढ़ी से लाखो रुपए महीना नियम विरुद्ध तरीके से व्यापारी और किसान से वसूली कर रहे है वसूली की रकम से यह परिवार करोड़ों में खेल रहा है अब महाजन के नाम से जाना जाता है लेकिन बाजार की वसूली न की गई होती तो इस परिवार की हालत कुछ अलग होती सरकारी जमीन पर वसूली करने वाले परिवार के लोगों पर कब कानूनी कार्रवाई होगी कब सरकारी जमीन माफियाओं से कब्जा मुक्त होगी कब उनकी वसूली बंद होगी वसूली करने वाले परिवार के लोगों पर कब मुकदमा लिख कर इनकी गिरफ्तारी कर इन्हें जेल भेजकर कब इनको बेनकाब किया जाएगा यह तमाम सवाल प्रदेश सरकार और उनके अधिकारियों पर खड़े हैं

[03/08, 8:01 pm] +91 99191 96696: *किस्त पर बाइक लेने वालो से छिनैती का खुला खेल*

*एजेंट मैनेजर के साथ मिलकर बाइक लूटने में माहिर एजेंसी मालिक पर मेहरबान है कोखराज थाना पुलिस*

*कौशाम्बी।* कोखराज थाना क्षेत्र के बाबा चौराहे भरवारी पर स्थित आकर्ष गोपाल मोटरसाइकिल एजेंसी में बाइक किस्त पर लेने वाले लोगों से छिनैती का खेल खुलेआम खेला जा रहा है एजेंसी से क़िस्त पर बाइक लेने वाले बाइक मालिकों द्वारा पूरी किस्त अदा करने के बाद उन्हें रसीदे नहीं दी जाती हैं और उसके बाद फाइनेंसर को लगा करके साजिश रच के बाइक को छीन लिया जाता है मामले की लगातार शिकायते हो रही है लेकिन स्थानीय पुलिस बाइक एजेंसी मालिक पर कार्यवाही करती नहीं दिख रही है जिससे छिनैती लूट के धंधे को बढ़ाने वाले बाइक एजेंसी मालिक के हौसले बुलंद है किस्त पर बाइक देने के बाद उसकी छिनैती करने वाले एजेंसी मालिक उनके मैनेजर एजेंट और फाइनेंसर पर मुकदमा दर्ज कराकर इनकी गिरफ्तारी कराकार इन्हें बेनकाब करने की जरूरत है जिससे बाइक खरीद करने वाले गरीब कमजोर लोगों को भी न्याय मिल सके।

गौरतलब है कि बदलू पुत्र रामशरण निवासी रामचौरा थाना कोखराज ने अपने भाई अंतिम कुमार के साथ 9 मई 2023 को हीरो मोटरसाइकिल की बाबा चौराहा स्थित हीरो एजेंसी के मालिक रजनीश केसरवानी उनके मैनेजर और एजेंट मोहित दुबे से मिला तीनों से बातचीत करने के बाद एजेंसी में 30 हजार रुपए नगद जमा करके एक हीरो की मोटरसाइकिल किस्त पर खरीदी कंपनी की ओर से मोहित दुबे को क़िस्त वसूली के लिए भेजा जाता रहा और किस्त की रकम में 3400 रुपए प्रत्येक बार लगातार छह बार बाइक मालिक ने दिया और एकमुश्त समाधान के तहत 52 हजार 300 रुपए 15 03 2024 को एक मुश्त रकम कंपनी के एजेंट मोहित दुबे को आकर्ष गोपाल मोटर कंपनी बाबा चौराहा भरवारी के शोरूम के अंदर मैनेजर और एजेंसी के मालिक रजनीश केसरवानी राहुल केसरवानी के सामने रुपए दे दिया है रुपए देने की घटना एजेंसी के सीसीटीवी कैमरे में कैद है लेकिन कंपनी के मलिक रजनीश केसरवानी राहुल केसरवानी वा मैनेजर और एजेंट मोहित दुबे ने मिलकर जमा की गई 72 हजार 700 रुपए और एडवांस 30 हजार रुपए की रकम में हेरा फेरी फ्रॉड कर लोन के खाते में रुपया नहीं जमा किया पूरी रकम अदा करने के बाद गुंडागर्दी मारपीट कर 16 जुलाई 2024 को दिन दोपहर 1 बजे रामचौरा स्थित घर से कंपनी के एजेंट मैनेजर और फाइनेंसर ने साथ में मिलकर बाइक छीन ले गए बाइक छिनैती में एजेंसी के मालिक रजनीश केसरवानी और राहुल केसरवानी की पूरी साजिश रहती है मामले की सूचना पुलिस चौकी सिंघिया को दी गई लेकिन एजेंसी मालिक के दबाव में पुलिस कोई कार्यवाही नहीं कर रही एजेंसी मालिक मैनेजर और एजेंट जानबूझकर योजना बद्ध तरीके से गंभीर अपराध कर रहे है किस्त पर मोटरसाइकिल लेने के बाद पूरी किस्त देने के बाद धोखाधड़ी फाड़ कर बलपूर्वक मोटरसाइकिल छीन लेने वाले एजेंट मोहित दुबे और उनके मैनेजर और आकर्ष गोपाल के मालिक के विरुद्ध धोखाधड़ी फ्रॉड छिनैती लूट का मुकदमा दर्ज कर इनकी गिरफ्तारी कराए जाने और बाइक बरामद कराए जाने की मांग की गई है।

[03/08, 8:09 pm] +91 99191 60604: *क्लीनिक के नाम पर चल रहा 10 बेड का अस्पताल स्वास्थ्य विभाग बना अंजान*

*मरीज की जिंदगी बचाने के बजाय अस्पताल संचालक रोगियों को दर्द देकर धन वसूली में लगे हैं*

*जहां देखो वहां कुकुरमुत्ता की तरह नर्सिंग होम खुल गए हैं ना डॉक्टर हैं ना कंपाउंड है ना नर्स है*

*कौशाम्बी* पिपरी थाना क्षेत्र के मनौरी बाजार में लकवा सेंटर के पास अब एक और नया क्लीनिक बीते कई वर्षों से संचालित हो रहा है इस क्लिनिक की आड़ के दस बेड का अस्पताल बीते कई वर्षों से संचालित हो रहा है जहां मरीजों के इलाज के नाम पर चिकित्सक मौजूद नहीं है कम पढ़े लिखे लोग कथित चिकित्सक यहां मरीजों का इलाज करते हैं जिससे मरीजों का मर्ज ठीक होने के बजाय दिनों दिन बढ़ता जाता है फिर उन्हें रेफर किया जाता है और बड़े अस्पतालों से बड़ा कमीशन वसूल जाता है लेकिन फिर भी मर्ज ठीक नहीं होता है मरीज की जिंदगी बचाने के बजाय अस्पताल संचालक रोगियों को दर्द देकर धन वसूली में लगे हैं आखिर कथित चिकित्सकों के द्वारा नर्सिंग होम का संचालक कई वर्षों से कैसे किया जा रहा है स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी अभी तक इस अवैध अस्पताल को बंद करने में क्या कार्रवाई कर रहे हैं इस अस्पताल के संचालक को देखने के बाद स्वास्थ्य विभाग पर भी बड़े सवाल खड़े हो गए हैं अस्पताल में डिग्री होल्डर फार्मासिस्ट नहीं है पढ़ी लिखी नर्स नहीं है योग्य कंपाउंड नहीं है लेकिन उसके बाद दस बेड कब अस्पताल का संचालन किए जाने से पूरी व्यवस्था पर सवाल खड़े हैं कि कैसे अंधेर गर्दी मची है जहां देखो वहां कुकुरमुत्ता की तरह नर्सिंग होम खुल गए हैं ना डॉक्टर हैं ना कंपाउंड है ना नर्स है लेकिन फिर भी कथित चिकित्सक बड़े-बड़े मर्ज के इलाज करने का दावा कर मरीजों को लूट रहे हैं जहां मरीजों का मर्ज ठीक होने के बजाय उन्हें मौत मिल रही है क्षेत्र के लोगों ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए लकवा सेंटर के पास मनौरी में संचालित क्लीनिक की आड़ में इस नए अस्पताल की जांच कर कठोर कार्यवाही किए जाने की मांग की है

 

[03/08, 8:09 pm] +91 99191 60604: *यमुना में डूबा युवक*

*कौशाम्बी* पिपरी थाना क्षेत्र के जवई गांव निवासी रवि सरोज पुत्र भईया लाल सुबह अपने एक साथी के साथ पिपरहट्टा यमुना घाट नहाने गया था पैर फिसलने से वह गहरे पानी मे चला गया गोताखोर व पुलिस बल मौके पर मौजूद हैं कोशिश जारी है जानकारी मिलने के बाद परिवार के लोग भी पहुंच गए हैं और किसी अनहोनी की घटना से परेशान है

[03/08, 8:18 pm] +91 72030 25344: *कानूनगों के साथ बैठक कर राजस्व से सम्बन्धित शिकायतों विवादों के निस्तारण का डीएम ने दिए निर्देश*

*कौशाम्बी* जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी द्वारा तहसील सिराथू सभागार में तहसील के समस्त कानूनगों के साथ बैठक की गई।

बैठक में जिलाधिकारी ने समस्त कानूनगों को राजस्व से सम्बन्धित शिकायतों/विवादों के निस्तारण के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि आज तहसील दिवस में प्राप्त शिकायतों में अधिकतर शिकायत भूमि पर अवैध कब्जे से संबंधित है। उन्होंने समस्त कानूनगों को अपने-अपने क्षेत्र में भूमि पर अवैध कब्जा व राजस्व से संबंधित प्राप्त शिकायतों की सूची बनाकर रणनीति बनाते हुए टीम बनाकर शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने धारा-67, धारा-24 तथा धारा-116 एवं विरासत से संबंधित प्रकरण पर समय से आख्या उपलब्ध कराने/अनुपालन सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने सभी कानूनगो को धारा-24 की लंबित पत्रावलियों को निस्तारित करते हुए अग्रिम कार्यवाही सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राजस्व से संबंधित शिकायतों को राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर जाकर शिकायत को निस्तारित करें। उन्होंने कहा कि चकरोड पर अवैध अतिक्रमण/चकरोड की पैमाइस से संबंधित शिकायत प्राप्त होने पर राजस्व की टीम संबंधित खंड विकास अधिकारी से समन्वय कर शिकायत को निस्तारित करना सुनिश्चित किया जाय।बैठक में उप जिलाधिकारी सिराथू महेंद्र कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

[03/08, 8:24 pm] +91 98391 01290: *सामान्य कार्य दिवसों की भांति 04 अगस्त को खुला रहेगा एआरटीओ कार्यालय*

*स्कूली वाहनों की फिटनेस जांच के लिए कैम्प का आयोजन 04 अगस्त को*

*कौशाम्बी* सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी तारकेश्वर मल्ल ने अवगत कराया है कि शासन के निर्देशानुसार दिनांक-04 अगस्त 2024 (रविवार) को सामान्य कार्य दिवसों की भांति कार्यालय खुला रहेगा तथा कार्यालय में स्कूली वाहनों की फिटनेस जांच के लिए कैम्प का आयोजन किया जायेगा।

सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी ने बताया कि कैम्प में स्कूली वाहनों को फिटनेस कराने के लिए प्रेरित किया जायेगा। फिटनेस के लिए आने वाले स्कूली वाहनों की जांच के लिए स्लॉट की भी व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है। उन्होंने कार्यालय में तैनात सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि दिनांक-04.08.2024 (रविवार) को ससमय कार्यलय में उपस्थित रहकर फिटनेस के लिए आने वाले स्कूली वाहनों की फिटनेस जांच कराना सुनिश्चित करेंगे तथा वाहनों की फिटनेस कराने के लिए प्रेरित करेंगे।

[03/08, 8:25 pm] +91 99194 75893: *सड़क पर लगने वाली बाजार में एक परिवार के लोग तीन पीढ़ी से कैसे बने बाजार मालिक*

*कौन कहता है गुंडई कम हुई है आजादी से आज तक एक परिवार वसूल रहा है लगातार गुंडा टैक्स*

*कौशाम्बी* आजादी के बाद केंद्र से लेकर लगातार प्रदेश में सरकारी बदलती रही जिले के अधिकारियो की लगातार ट्रांसफर पोस्टिंग होती रही लेकिन व्यवस्थाओं में कोई खास फर्क नहीं दिखाई पड़ रहा है जहां पर जिस गुंडे का साम्राज्य कायम था वह गुंडा आज भी अपने साम्राज्य को कायम करके अपने अवैध कारोबार को लगातार संचालित कर रहा है तमाम मामलों में मनौरी बाजार के एक परिवार की गुंडई का उदाहरण ही पर्याप्त है मनौरी बाजार में सड़क पर खोवा की बाजार और बकरा की बाजार लगती है लेकिन एक परिवार के लोग तीन पीढ़ी से सड़क पर लगने वाली खोवा और बकरा मंडी के बाजार से बाजार मलिक की हैसियत से लाखो रुपए की अवैध वसूली करते आ रहे हैं बकरा और खोवा मंडी में जिन्होंने उनकी वसूली का विरोध किया उसे बाजार नहीं घुसने दिया जाता है सड़क पर बाजार लगाए जाने से आवा गमन में भी लोगों को दिक्कत होती है लेकिन वसूली करने वाले परिवार के सेहत पर उससे कोई फर्क नहीं पड़ता है 70 सालों से हो रही लगातार अवैध वसूली पर तमाम सवाल खड़े हो गए हैं आखिर सड़क पर लगने वाली बाजार में एक परिवार के लोग तीन पीढ़ी से कैसे बाजार मालिक है लेकिन सड़क पर लगने वाली बाजार से वसूली करने वाले लोगों पर आजादी से आज तक किसी भी सरकार या अधिकारी ने रोक लगाने का प्रयास नहीं किया है जिससे इस परिवार की गुंडई का अंदाजा लगाया जा सकता है बकरा और खोवा बाजार से कई लाख रुपए सालाना की वसूली यह परिवार लगातार करता चला आ रहा है सड़क पर लगने वाली बकरा मंडी और खोवा बाजार से वसूली करने वाले लोगों के कारनामे की जांच करा कर इन पर मुकदमा दर्ज कराकर उनकी गिरफ्तारी कराए जाने की मांग नगर के लोगों ने पुलिस अधीक्षक और जिला अधिकारी से की है

[03/08, 8:58 pm] Anil: *बालिका बेचने की खबर प्रकाशन के बाद बौखलाया रामपुर का प्रधान*

*खबर रोकने के लिए पत्रकार पर लगातार बना रहा है बार-बार दबाव*

*कौशाम्बी* चरवा थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी बरियावा के अंतर्गत एक गांव के ग्राम प्रधान और उसके सहयोगियों द्वारा बीते कई वर्ष से शादी विवाह के बहाने लाखों रुपए की रकम लेकर बालिकाओं को राजस्थान में बेचने की खबर प्रकाशित किए जाने के बाद रामपुर का ग्राम प्रधान विजय बौखला गया है और बालिकाओं को बेचने की खबर को रोकने के लिए बार-बार वह पत्रकार पर दबाव बना रहा है आखिर राजस्थान में बालिकाओं को बेचने की खबर को रोकने के लिए रामपुर का प्रधान विजय क्यों परेशान है बालिकाओं को बेचने में विजय का क्या रिश्ता है यह एक नई जांच का विषय शुरू हो गया है बताते चलें कि बीते कई वर्षों से कौशांबी जिले के विभिन्न क्षेत्र के गरीब परिवार की बालिकाओं को शादी का सपना दिखा करके राजस्थान के लोगों के हाथों बेच करके लाखों रुपए की वसूली गैंग के सदस्यों द्वारा की जा रही है बालिकाओं को शादी के बहाने खरीदने वाले लोग बालिकाओं को घरों में कैद कर देते हैं उन्हें मोबाइल नहीं दिया जाता है किसी से बात नहीं करने दिया जाता दोबारा उन्हें मायके नहीं आने दिया जाता है और कभी यदि बालिकाएं मायके आई है तो चार-पांच लोगों की सुरक्षा घेरे में बालिकाओं को रखा जाता है उन्हें अकेले कहीं नहीं जाने दिया जाता है यहां तक की बालिकाओं को खरीदने वाले लोग बालिकाओं के माता-पिता से भी अकेले में बात नहीं करने देते हैं जिससे बालिकाएं परेशान रहती हैं लेकिन उसके बाद मजबूर रहती है इस खेल के कारनामे को लेकर खबर का प्रकाशन 03 अगस्त को किया गया और खबर के प्रकाशन के बाद रामपुर का ग्राम प्रधान विजय परेशान दिखाई पड़ रहा है सवाल उठता है की शादी के बहाने बालिकाओं को बेचने वाले गिरोह से रामपुर के प्रधान का क्या रिश्ता है खबर से उसे क्या परेशानी है जिससे उसके कारनामे की जांच कराए जाने की जरूरत है

[03/08, 9:04 pm] +91 90050 12271: *भवन्स मेहता विद्याश्रम भरवारी में एकल नृत्य प्रतियोगिता का कार्यक्रम संपन्न हुआ*

*भरवारी कौशाम्बी* भवन्स मेहता विद्याश्रम भरवारी कौशांबी में 3 अगस्त को प्रत्येक वर्ष की भांति जूनियर एवं सीनियर ग्रुप के छात्रों के बीच एकल नृत्य प्रतियोगिता का शानदार आयोजन किया गया जिसकी शुरुआत प्रधानाचार्य अनिल कुमार मिश्र के संबोधन के साथ प्रारंभ हुआ।प्रतियोगिता के पहले ग्रुप में कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों ने प्रतिभाग किया जिसमें चैतन्य देव मिश्र ने प्रथम,चित्ररूपा कक्षा 8 ने द्वितीय एवं प्रतिमा वर्मा कक्षा 7 की छात्रा ने बेहतरीन डांस करते हुए तृतीय स्थान प्राप्त किया।इसी तरह प्रतियोगिता के दूसरे ग्रुप में कक्षा 9 से कक्षा 12 के छात्रों ने प्रतिभाग किया जिसमे से छात्रा प्रगति ने बेहतरीन डांस करते हुए प्रथम,श्री एवम सत्यम ने द्वितीय एवं अंशिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।सभी बच्चों का डांस बेहद ही सराहनीय रहा।प्रतियोगिता के दोनो चरणों में निर्णायक की भूमिका शिक्षक श्री सुशील कुमार श्रीवास्तव,संगीत शिक्षिका श्रीमती भावना पाण्डेय एवं शिक्षिका खुशबू गुप्ता ने निभाई।प्रधानाचार्य ने समस्त विजेता छात्रों को पुरस्कार की घोषणा करते हुए आगामी प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए शुभकामनाएं दिया।प्रतियोगिता के अंत में सीनियर अध्यापक श्री सुधाकर सिंह ने बच्चों के सराहनीय कार्यक्रम को सराहना करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।इस अवसर पर समस्त शिक्षक,शिक्षिका एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.