कौशाम्बी3अगस्त24*एनडी कन्वेंट स्कूल एंड कालेज में अभिभावक गोष्ठी का आयोजन*
*हर्रायपुर कौशाम्बी* एनडी कन्वेंट स्कूल एंड कालेज श्री समाधि महाराज बाबा सूरजपाल दास इंटर कॉलेज नसीरपुर मूरतगंज के प्रांगण में शनिवार को पेरेंट्स मीटिंग अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया अभिभावक गोष्ठी में सैकड़ो बच्चे के परिजन पहुंचे और अपनी समस्याओं को रखा जिसका समाधान विद्यालय प्रबंधन तंत्र ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक मिथिलेश सिंह यादव व प्रधानाचार्य महेश कुमार ने विद्या की देवी माता सरस्वती व महिलाओं को शिक्षा का अधिकार दिलाने वाली माता सावित्रीबाई फुले की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन के साथ किया। प्रबन्धक मिथलेश सिंह यादव ने कहा कि अनुशासन के बिना अच्छी शिक्षा की कल्पना नहीं की जा सकती। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य महेश कुमार ने बताया कि बच्चे कच्चे घड़े के समान होते हैं इन्हें जैसा बनाओगे वे वैसा ही बनेंगे, तथा विद्यालय की गति विधि से अवगत कराया। इस मौके पर उप प्रधानाचार्य रामनरेश यादव, राधा रानी, सुनील सिंह,अभिषेक साहू, मनीषा विश्वकर्मा ,नंदिता पाल ,ज्योति सैनी , सत्य प्रकाश, कुलदीप साहू, आरती श्रीवास्तव आकांक्षा यादव,मुन्नी देवी आदि लोग मौजूद रहे।
More Stories
कन्नौज5जुलाई25*सम्पूर्ण समाधान दिवस पर डीएम और एसपी ने फरियादियों की शिकायत सुन दिये निस्तारण के निर्देश
भागलपुर5जुलाई25*श्री श्री 108 जगन्नाथ स्वामी की शोभा यात्रा निकाली भागलपुर शहर में
लखनऊ5जुलाई25*DM लखनऊ विशाख G की अध्यक्षता में तहसील बीकेटी में सम्पूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन।