कौशाम्बी3अक्टूबर25*इंदिरा गांधी राजीव गांधी की तरह राहुल गांधी की हत्या करने की साजिश रच रहे हैं भाजपाई–कांग्रेस*
*कौशाम्बी* विगत दिनों न्यूज़ 18 के लाइव डिबेट में भाजपा प्रवक्ता पिंटू महादेव के द्वारा रायबरेली से सांसद नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के छाती पर गोली मारने की बात कही गई थी इसके संदर्भ में पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जिला अध्यक्ष गौरव पाण्डेय के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं द्वारा घेराव धरना प्रदर्शन कर मुकदमा लिखने की मांग की इस मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गौरव पाण्डेय ने कहा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के ऊपर जिस तरीके से मानसिक रूप से कुंठित भाजपा प्रवक्ता ने छाती में गोली मारने की बात कही है जिसकी हम कड़े शब्दों में निंदा करते है ऐसे व्यक्तियों के ऊपर त्वरित कार्रवाई होनी चाहिए इस मौके पर कांग्रेस के आशीष मिश्रा पप्पू ने कहा कि आखिर इस देश में संविधान की बात करना लोकतांत्रिक संस्थाओं की कार्यशैली पर सवाल उठाना सरकार द्वारा सरकारी एजेंसियों के दुरुपयोग को उजागर करना अगर अपराध है तो राहुल गांधी और कांग्रेश पार्टी का एक एक कार्यकर्ता इस अपराध को बार बार करेगा पूरा देश राहुल गांधी के साथ खड़ा है!जिस तरीके से मानसिक रूप से प्रताड़ित भाजपा के प्रवक्ता पिंटू महादेवन के द्वारा नेता राहुल गांधी के छाती में गोली मारने की बात कही गई है उसकी हम घोर निंदा करते हैं और ऐसे कुंठित व्यक्तियों के ऊपर तत्काल प्रभाव से कार्यवाही की जाए इसकी मांग करते हैं !जिला उपाध्यक्ष अकरम जका ने कहा जो भाजपा का प्रवक्ता पिंटू महादेव ने हमारे नेता की छाती पर गोली मारने की बात कही है उसकी हम घोर निंदा करते हैं और इस तरह के व्यक्तियों को दिमाग के डॉक्टर से इलाज कराया जाए और तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की जाए इसकी हम जिला प्रशासन से मांग करते हैं !इस मौके पर राम बहादुर त्रिपाठी, अमित द्विवेदी आजाद जिला उपाध्यक्ष आशीष मिश्रा पप्पू,,अलकमा उस्मानी दीपक पांडेय बाबू जी ,रामसूरत रैदास, राज नारायण पासी,अकरम जका, महासचिव सुरेंद्र शुक्ला,शशि त्रिपाठी अर्श खुर्शीद नैयर रिजवी बरसाती लाल पंडा मोहम्मद नोमान श्याम सिंह भदौरिया सेवा दल अध्यक्ष जमशेद खल्लाबादी नगर अध्यक्ष करारी शकील अब्बास,नगर अध्यक्ष चरवा निक्की पाण्डेय,नगर अध्यक्ष अझुआ विजय यादव, किसान अध्यक्ष, समरूल इस्लाम कोहिलहा,अशोक द्विवेदी, राजा भैया द्विवेदी ,सचिन पाण्डेय तबरेज अहमद, दुर्गेश प्रजापति, हेमंत रावत,नौसे आलम,बिलाल हसन, अफ़कार अहमद,तबरेज अहमद, बालेंद्र यादव सहित सैकड़ो की संख्या में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे!!
More Stories
रीवा मध्यप्रदेश14अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रीवा की कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण खबरें
रीवा14अक्टूबर25**₹600 की बेइज़्ज़ती — दिव्यांग दीपक गुप्ता का सवाल, मंत्री जी ज़रा अपने माता-पिता से पूछिए क्या इतने में जीवन चल सकता है?**
मथुरा14अक्टूबर25*जेल में बंद कैदियों द्वारा तैयार की जा रही है मोमबत्ती व दीपक*