कौशाम्बी3अक्टूबर24*सड़क हादसे में घायल विक्षिप्त को अस्पताल लेकर पहुंची रिचा पांडे*
*अझुवा कौशांबी* अझुवा कस्बे में विक्षिप्त व्यक्ति किसी वाहन की टक्कर से घायल हो गया है जिसे रिचा पांडे ने अस्पताल पहुंचाया है तहसील सिराथू में समाज के लिए आज भी परोपकार करने वालों की कमी नहीं है। यह धारणा अझुवा कस्बे की रिचा पांडे ने सिद्ध करके दिखा दिया है। आज्ञात वाहन की चपेट में आने से घायल हुए मानसिक विक्षिप्त व्यक्ति को अपने हाथों से साफ सफाई करके उन्होंने एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया जहां उसका इलाज हो रहा है।
नगर पंचायत अझुवा कस्बे के वार्ड नंबर 8 गांधीनगर मुहल्ले में कई महीनो से घूम रहे अज्ञात मानसिक विक्षिप्त व्यक्ति जीटी रोड पर किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया जिससे उसके चेहरे और पैर में गंभीर चोटें आई थीं समाजसेवी रिचा पांडे के घर के सामने विक्षिप्त अस्त-व्यस्त हालत में पड़ा था। बृहस्पतिवार सुबह समाजसेवी रिचा पांडे ने देखा तो उसके इलाज के लिए आसपास के कई क्लिनिकों में फोन करके डॉक्टर बुलाया किंतु मौके पर कोई डॉक्टर नहीं पहुंचा। जिस पर रिचा पांडे ने स्वयं अपने हाथों से उसकी दाढ़ी और बाल बनाकर उसके बाद उसे नए कपड़े पहनाकर एंबुलेंस की मदद से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कड़ा ले गई। जहां डॉक्टर ने इलाज कर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया जहां उसका इलाज चल रहा है। रिचा पांडे के इस समाज सेवा की भावना की चर्चा इन दिनों कस्बे में खूब हो रही है।
गांधीनगर निवासी संजय पांडे ने बताया कि विक्षिप्त कम से कम 6 महीने से घूम रहा है, वहीं नरेंद्र कुमार ने बताया कि मोहल्ले के लोग अक्सर उसे खाने पीने की चीज देते रहते थे किंतु उसकी पहचान अज्ञात है।
More Stories
कानपुर नगर21.11.24*इंश्योरेंस पॉलसी के रिन्यूवल के नाम पर साइबर ठगी करने वाले बैंकर्स दपति गिरफ्तार
पूर्णिया21नवम्बर24*विविधतापूर्ण आहार अपनाएँ और अनीमिया से बचें
बाराबंकी21नवम्बर24*जिला क्रीड़ाधिकारी पर बैड टच करने का बेहद गंभीर आरोप, मुकदमा दर्ज