May 20, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी3अक्टूबर*यूपीआजतक न्यूज़ से कौशम्वी की खास खबरे

कौशाम्बी3अक्टूबर*यूपीआजतक न्यूज़ से कौशम्वी की खास खबरे

[03/10, 5:34 PM] +91 99560 64409: *मंझनपुर करारी फीडर की लाइट एक माह से खराब*

*पहले भी कई बार विद्युत विभाग के अधिकारियों के तानाशाही का खामियाजा भुगत चुके हैं उपभोक्ता*

*कौशाम्बी।* जनपद के मंझनपुर तहसील के करारी फिटर विधुत उप केंद्र नगर पालिका परिषद बंधवारजवर के ग्राम बभनपुरवा में एक माह से अंधेरा कायम है इस उमस भरी गरमी मे गांव के लोग जीवन किसी तरह से काट रहे है। एक माह से विद्युत कटौती के कारण न तो लोगो को पीने का पानी मिल रहा है और ना ही किसी अन्य जरूरत के लिए पानी की सप्लाई मिल रही है इतना ही नहीं एक माह से विद्युत कटौती के चलते इलाके में नलकूप ठप हो गए हैं जिससे किसानों के धान की फसल की सिंचाई भी अवरुद्ध हो चुकी है। बिजली विभाग को इसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा दी गयी लेकिन विद्युत विभाग के मठाधीश अधिकारियों के चलते ग्रामीणों की इस समस्या का समाधान नहीं हो सका है गांव के लोगों की विद्युत पावर हाउस में कोई सुनवाई नही हो रही है।जिससे उपभोकताओ मे काफी रोष ब्याप्त है।सरकार ने अठारह घंटे बिजली देने का आदेश दे रखा है लेकिन विभाग के कान मे जूं तक नही रेंगती है। ऐसे ही रहा तो किसी न किसी दिन उप केंद् नगर पालिका बंधवारजवर पर आंदोलन कर आम जनता आक्रोश प्रकट कर सकती है इस इलाके में विद्युत कटौती का यह पहला मामला नहीं है इसके पहले भी कई बार विद्युत विभाग के अधिकारियों के तानाशाही का खामियाजा विद्युत उपभोक्ता भुगत चुके हैं जिससे उपभोक्ताओं में ऐसी व्यवस्था के प्रति आक्रोश हैं।

*राम प्रसाद गुप्ता प्रथा इंडिया न्यूज़ जिला संवाददाता जनपद कौशांबी 8429335501*
[03/10, 6:58 PM] +91 99560 64409: *जनपद मे कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत चेकिंग के दौरान की गई कार्यवाही*

*जनपद मे लाकडाउन के दृष्टिगत सरकार द्वारा निर्गत निर्देशों के अनुपालन के क्रम में*

*कौशांबी।* पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जनपद स्तर पर विभिन्न थानों द्वारा अनावश्यक रुप से बाहर घूमने/ मास्क न लगाने एवं सोशल डिस्टेसिंग का पालन न करने वालों के विरुद्ध 50 बैरियर/नाकों एवं थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा सघन चेकिंग की गई, चेकिंग के दौरान दो-पहिया/चार पहिया वाहनों को चेक किया गया, जिनमें 95 वाहनों का eचालान किया गया व 01 वाहनों से 500 रू0/- सम्मन शुल्क वसूला गया साथ ही बिना मास्क लगाये घूमने एवं सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन का उल्लघन करने वालो के विरुद्ध कार्यवाही करते हुये 03 व्यक्तियों से 300 रुपये जुर्माना वसूला गया ।

*राम प्रसाद गुप्ता प्रथा इंडिया न्यूज़ जिला संवाददाता जनपद कौशांबी 8429335501*
[03/10, 6:58 PM] +91 99560 64409: *20 शीशी शराब के साथ अभियुक्त गिरफ्तार*

*कौशांबी।* थाना सराय अकिल पुलिस उप निरीक्षक रजनीकान्त राजपूत मय हमराह पुलिस बल द्वारा अभियुक्त अमन सिंह पुत्र नन्हू सिंह निवासी जगजीवनपुर सिमोरी थाना सुल्तानपुर घोस जनपद फतेहपुर हाल पता फकीराबाद थाना सराय अकिल जनपद कौशाम्बी के कब्जे से 20 शीशी शराब बरामद होने पर अभियुक्त को गिरफ्तार कर मु0अ0सं0 373/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया । विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त का चालान कर न्यायालय किया गया ।

*राम प्रसाद गुप्ता प्रथा इंडिया न्यूज़ जिला संवाददाता जनपद कौशांबी 8429335501*
[03/10, 6:58 PM] +91 99560 64409: *चोरी के वांछित अभियुक्त को अवैध तमंचा कारतूस के साथ किया गया गिरफ्तार*

*कौशांबी।* जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 03.10.2021 को थाना करारी पुलिस उप निरीक्षक जमालुद्दीन खान मय हमराह के द्वारा देखभाल क्षेत्र तलाश वाछित अपराधी संदिग्ध व्यक्ति व रात्रि भ्रमण में मामूर होकर मुखबिर खास की सूचना पर किलनहाई नदी पुलिया छिमिरछा के पास अभियुक्त अफसार अहमद पुत्र निसार अहमद निवासी छिमिरछा थाना करारी जनपद कौशाम्बी को समय करीब 07.10 बजे पुलिस हिरात में लिया गया । अभियुक्त की जामा तलासी से 01 अदद तमन्चा 315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया । उपरोक्त अभियुक्त थाना मंझनपुर के मु0अ0सं0 394/21 धारा 379/411भा0द0वि0 व मु0अ0सं0 332/21 धारा 457/380/411 भा0द0वि0 में वांछित है । विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को चालान कर न्यायालय भेजा जा रहा हैं।

*राम प्रसाद गुप्ता प्रथा इंडिया न्यूज़ जिला संवाददाता जनपद कौशांबी 8429335501*
[03/10, 6:58 PM] +91 99560 64409: *चक्रवर्ती महान सम्राट अशोक की लाट का अनावरण किया*

*प्रदेश कौशांबी।* जनपद के मूरतगंज ब्लॉक के अशोकनगर मरधरा प्रदेश के माननीय मंत्री श्रम एवं सेवायोजन, समन्वय विभाग जी माननीय स्वामी प्रसाद मौर्य जी ने आज अशोकनगर, मरधरा, मूरतगंज में आयोजित कार्यक्रम में चक्रवर्ती महान सम्राट अशोक की लाट का अनावरण किया l

इस अवसर पर विधायक गण संजय गुप्ता, लाल बहादुर एवं शीतला प्रसाद उर्फ पप्पू पटेल एवं भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहें।

*राम प्रसाद गुप्ता प्रथा इंडिया न्यूज़ जिला संवाददाता जनपद कौशांबी 8429335501*
[03/10, 7:26 PM] +91 99191 96696: *4 मौत के बाद भी अस्पताल संचालक पर मेहरबान है स्वास्थ्य और पुलिस विभाग*

*बार-बार मौत और बार-बार अस्पताल सीज के पीछे पुलिस और स्वास्थ्य अधिकारी वसूल रहे है मोटी रकम*

*कौशाम्बी* मौत का खेल खेलने वाले अस्पताल संचालकों पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी किस कदर मेहरबान है इसका जीता जागता उदाहरण पिपरी थाना क्षेत्र के तिल्हापुर मोड़ के नर्सिंग होम में देखा जा सकता है इस अस्पताल में एक के बाद एक 4 मरीजों की मौत हो चुकी है लेकिन अस्पताल संचालक का बाल बांका नहीं हो सका है कानूनी मकड़जाल में उलझा कर अस्पताल संचालक को जिम्मेदारों द्वारा बार बार बचाया जा रहा है जिससे योगी सरकार की व्यवस्था पर बदनुमा दाग लग रहा है मौत के बाद अस्पताल सीज कर दिया जाता है लेकिन फिर अस्पताल को स्वास्थ्य विभाग द्वारा खोल दिया जाता है या फिर चिकित्सक दंपत्ति द्वारा अस्पताल का ताला तोड़कर अस्पताल का संचालन शुरू कर दिया जाता है कई बार अस्पताल का बोर्ड भी बदला जा चुका है लेकिन अस्पताल का संचालन उसी चिकित्सक दंपत्ति द्वारा होती हैं जहां मौतें होती हैं इसके पीछे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा मौत का खेल खेलने वाले चिकित्सक से मोटी रकम वसूली की बात आ रही है पुलिस भी फिर मोटी रकम वसूल रही है

पिपरी थाना क्षेत्र के तिल्हापुर मोड़ स्थित गणेश हास्पिटल एंड अल्ट्रासाउंड सेंटर पर फिर नसंबदी का आपरेशन कराने के बाद एक महिला की हालत बिगड़ गई शिकायत पर स्थानीय पुलिस के साथ पहुंची डाक्टरों की टीम ने अस्पताल को तीसरी सीज करते हुए आरोपी संचालक के खिलाफ एफआइआर के निर्देश दिए लेकिन अब तक डॉक्टर दम्पत्ति की गिरफ्तारी नहीं हो सकी। वहीं प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल में महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई

*गणेश हॉस्पिटल में मौत का केश*

*कौशाम्बी* पिपरी थाना क्षेत्र के कुंदनपुर गांव निवासी जानकी देवी पत्नी दिनेश कुमार शुक्रवार को नसबंदी का आपरेशन कराने के लिए तिल्हापुर मोड़ बाजार में संचालित होने वाले गणेश हास्पिटल एंड अल्ट्रासाउंड सेंटर गई थी। आरोप है कि वहां पर मौजूद अस्पताल संचालक और नर्स आदि अन्य स्टाफ ने शनिवार को नसबंदी का आपरेशन किया लेकिन लापरवाही के कारण खून अधिक निकल जाने से महिला की हालत गंभीर हो गई। परिजनों ने जब संचालक से शिकायत किया तो इलाज के लिए उसे तीन दिनों तक इधर उधर भटकाया गया। इस बात को लेकर नाराज परिवारीजनों और रिश्तेदारों ने बुधवार को निजी अस्पताल का घेराव किया। आरोप है कि अस्पताल में लोगों के पहुंचने पर आरोपित संचालक ने पीड़ित महिला के परिवारजनों को धमकी दी। इस पर महिला के स्वजनों ने इसकी शिकायत सीएमओ से की। दोपहर बाद मौके पर पहुंचे अपर मुख्य चिकित्साधिकारी हिंद प्रकाश मणि ने अस्पताल को सीज करते हुए संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तहरीर पिपरी पुलिस को दिया था। वहीं पीड़ित महिला का इलाज प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल में चल रहा था। शुक्रवार की शाम समय करीब छह बजे महिला की मौत हो गई है। पीड़ित स्वजनों का आरोप है कि पुलिस ने तहरीर पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं किया। घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

*गणेश हॉस्पिटल में मौत का दूसरा केस*

*कौशाम्बी* पिंपरी के अलामपुर निवास सुमन (25) पत्नी स्व. सुखलाल को अचानक पेट में दर्द हुआ तो सूचना पर पहुचे उसके पिता श्याम लाल निवासी मोहद्दीनपुर उसे तिल्हापुर मौड़ बाजार स्थित गांगोत्री अस्पताल ले गए। पिता का आरोप है सब कुछ ठीक हो जाने के बाद भी बिना परिजनों को जानकारी दिए डाक्टर ने आपरेशन कर दिया, जिससे महिला की हालात बिगड़ने लगी। इसके बाद इलाज के दौरान रात करीब 11 बजे उसकी मौत हो गई। उसकी जानकारी होने पर परिजनों ने जमकर हंगामा काटा था। सूचना पर पुलिस लोगों को शांत कराके शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था। मामले में पिता की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज किया था। मामला 03 अक्टूबर 2017 का है

*गणेश हॉस्पिटल में मौत का तीसरा केस*

*कौशाम्बी* नेवादा के गौरा निवासी सुखराज की पत्नी निराशा देवी को 21 मई 2018 की सुबह प्रसव पीड़ा हुई। परिजन उसे प्रसूता को तिल्हापुर मोड़ स्थित गांगोत्री अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। नर्सिंग होम संचालक ने 25 हजार और खून के लिए सात हजार रुपये की मांग की। परिजनों के अनुसार उन्होंने संचालक को 30 हजार रुपये जमा किया। पैसा जमा होने के बाद | डाक्टर महिला को आपरेशन थियेटर में ले गया। डाक्टर की लापरवाही से आपरेशन के दौरान नवजात की मौत हो गई। बच्चे की मौत के बाद खून चढ़ाने से प्रसूता की हालत और बिगड़ने लगी। बच्चे मौत से परिजन अस्पताल में हंगामा करने लगे। संचालक ने प्रसूता को अस्पताल से बाहर निकाल दिया था।

*गणेश हॉस्पिटल में मौत का चौथा केस*

*कौशाम्बी* विकास खंड चायल के कटरा गांव निवासी शिव प्रकाश ने प्रसव के लिए अपनी पत्नी को इसी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां आपरेशन के द्वारा प्रसव कराया गया। जिसमें कुछ ही समय बाद नवजात की मौत हो गई है। जिसमें स्वजनों ने अस्पताल में हंगामा काटा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर केस दर्ज किया था।

*गणेश हॉस्पिटल में मौत का पाँचवा केस*

*कौशांबी* जाठी गांव कौशाम्बी थाना निवासी कल्लू केशरवानी की बेटी मोनी केशरवानी 20 वर्षीय की शादी पिपरी के तिल्हापुर मोड निवासी अजय उर्फ बब्लू केशरवानी के साथ हुई थी। अजय ने मोनी को प्रसव के लिए 26 जून 2021 को गणेश अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां पर बच्चे को जन्म देने के बाद अस्पताल संचालकों की लापरवाही से मोनी केशरवानी की मौत हो गई। स्वजनों ने डाक्टर पर लापरवाही का आरोप लगा कर हंगामा शुरू किया मुकदमा दर्ज हुआ लेकिन डॉक्टर गिरफ्तार नही हो सका

मौत का खेल खेलने वाले अस्पताल संचालकों का यह कारनामा तो कुछ उदाहरण है इस अस्पताल में इलाज में लापरवाही से आए दिन मरीजो की मौत होती हैं लेकिन अस्पताल संचालक पर स्वास्थ्य विभाग से लेकर पुलिस तक मेहरवान है जिससे अस्पताल संचालक का बाल बाँका नही हो सका है आखिर योगी राज में मौत का खेल खेलने वाले अस्पताल संचालक के कारनामो पर कब कार्यवाही होंगी जनता इसका जबाब योगी सरकार उनके अधिकारियों और उनके जनप्रतिनिधियों से चाहती है

*विजय कुमार पत्रकार अखंड भारत संदेश चायल जनपद कौशांबी 9450405335*
[03/10, 8:21 PM] +91 99191 96696: *नवरात्रि, रामलीला और दशहरा के पर्व पर कोविड -19 का पालन करते हुए त्यौहार मनाए जाने की अपील*

*दशहरा नवरात्रि को लेकर मंझनपुर में पीस कमेटी की बैठक संपन्न*

*कौशाम्बी* शांतिपूर्ण तरीके से त्यौहार मनाने के लिए मंझनपुर कोतवाली में पुलिस और आम जनमानस संभ्रांत व्यक्तियों की के बीच बैठक संपन्न हुई है आगामी दशहरा नवरात्रि के पर्व को सकुशल शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने को लेकर मंझनपुर कोतवाली में पीस कमेटी की बैठक कोतवाल के नेतृत्व में आयोजित कर शांतिपूर्ण तरीके से त्यौहार में बनाने की अपील की गई है बैठक के दौरान कोतवाल ने कहा कि कोविड-19 का पालन करते हुए त्यौहार मनाया जाएंगा उन्होंने कहा कि मूर्ति विसर्जन गंगा नदी में नहीं किया जाएगा उन्होंने कहा कि शासन की मंशा है कि कोविड-19 गाइडलाइन का पालन हो

कोतवाली परिसर क्षेत्र के दर्जनों ग्राम प्रधानो नेता और गणमान्य व्यक्तियों के साथ रविवार को पुलिस ने बैठक कर नवरात्रि, रामलीला और दशहरा के पर्व पर कोविड -19 का पालन करते हुए त्यौहार मनाए जाने की अपील की है इस मौके पर कोतवाल ने कहा कि शासन ने डी० जे० पर प्रतिबंध लगाया है इसका कड़ाई से पालन हो उन्होंने कहा कि मूर्ति विसर्जन गंगा नदी व अन्य नदियों में न किया जाए इस बात का पूरी तरह से पालन हो पीस कमेटी की मीटिंग में भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष प्रेमचंद चौधरी आशीष कुमार केसरवानी उर्फ बच्चा मुन्ना कोटेदार अमरेश कुमार केसरवानी उर्फ कल्लू पंडा नथन लाल सहित क्षेत्र के तमाम ग्राम प्रधान, प्रधान प्रतिनिधि व साभ्रान्त लोग मौजूद रहे

*सुशील केसरवानी वरिष्ठ पत्रकार जनपद कौशाम्बी 9838824938*
[03/10, 8:21 PM] +91 99191 96696: *भाजपा नेता ने किसानों पर चढ़ाई गाड़ी तीन की मौत आठ गम्भीर*

*लखीमपुर खीरी* भाजपा नेता के खिलाफ प्रदर्शन करने जा रहे किसानों की भीड़ पर अराजक तत्वों द्वारा किसानों के काफिले पर जीप चढ़ा कर एक दर्जन से अधिक किसानों को कुचल दिया गया है तीन किसानों की मौके पर मौत हो गयी है 8 किसान गंभीर घायल है आक्रोशित किसानों ने भाजपा नेता की तीन गाड़ियों को फूंका घायलों को पुलिस ने इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया है वहीं हादसे में मृतकों के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है घटनास्थल पर किसान आक्रोशित होकर बड़ा आंदोलन कर रहे हैं मौके पर बड़ा बवाल पुलिस अधिकारी सहित भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात दिल्ली से किसान नेता घटनास्थल के लिए हुए रवाना पुलिस के फुले हाथ पाव भाजपा नेता मौके से हुआ फरार

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.