कौशाम्बी29सितम्बर25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर कौशाम्बी की कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण खबरें
[29/09, 6:17 pm] +91 99191 96696: *उप निरीक्षक पर दर्ज मुकदमे की चल रही विवेचना के बाद उन्हें मिली गोवध आरोपियों के मुकदमे की विवेचना*
*कौशांबी।* चरवा थाना में तैनात उप निरीक्षक बि पलेश सिंह पर गंभीर आरोप लगे थे अदालत के निर्देश पर मुकदमा दर्ज हुआ था बिपलेश सिंह मुकदमे में आरोपी है उन पर लगे आरोप की विवेचना चल रही है घटना का फर्जी खुलासा करने के मामले में अदालत के निर्देश पर कई महीने पहले उप निरीक्षक बिपलेश सिंह पर मुकदमे दर्ज करने के आदेश हुए थे इन पर अभी तक कार्रवाई नहीं हुई है इन्हें पद से नहीं हटाया गया है जिससे मुकदमे की विवेचना के दौरान निष्पक्ष विवेचना की उम्मीद की आशंका लोगों ने जताई है चरवा थाना में दर्ज हुए दूसरे मुकदमे अपराध संख्या 197 सन 2025 के विवेचना की जिम्मेदारी उप निरीक्षक बिपलेश सिंह को दे दी गई है जिस पर खुद गंभीर आरोप लगे हैं उससे निष्पक्ष विवेचना की कैसे उम्मीद लगाई जा सकती है।
[29/09, 6:19 pm] +91 90050 12271: *भवंस मेहता विद्याश्रम भरवारी में डांस प्रतियोगिता का हुआ आयोजन*
*भरवारी कौशांबी* भवंस मेहता विद्याश्रम भरवारी में डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस प्रतियोगिता में विद्यालय के बच्चों ने बेहतर प्रदर्शन किया डांस प्रतियोगिता का शुभारम्भ संदीप सक्सेना निदेशक भवंस मेहता विद्याश्रम ने सोमवार को दीप प्रज्वलित कर किया प्रतियोगिता दो वर्गों में सम्पन्न हुई कक्षा 6 से 8 तक के परिणाम में आराध्या को प्रथम स्थान वा जान्वी यादव को द्वितीय स्थान वा प्रतीछा को तृतीय स्थान वा सौम्या को तृतीय स्थान मिला कक्षा 9 से 12 तक की प्रतियोगिता में प्रगति द्विवेदी को प्रथम स्थान वा श्री केसरवानी को द्वितीय स्थान वा रौनक मिश्रा को तृतीय स्थान मिला डांस प्रतियोगिता में बच्चों ने बेहतर प्रदर्शन कर लोगों का दिल जीत लिया प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल में रजनी श्रीवास्तव साहिवा जरीन,भूमि केसरवानी शामिल रही विद्याश्रम के उप-प्रधानाचार्य सुधाकर सिंह ने बताया कि डांस प्रतियोगिता से बच्चों में सर्वांगीण विकास होता है प्रतियोगिता में 69 छात्राओं ने भाग लिया संचालन कक्षा 12 की छात्रा जैनव फातिमा शंहशाह खान ने किया। डांस प्रतियोगिता कार्यक्रम के अवसर पर भवंस मेहता विद्याश्रम के सभी शिक्षक उपस्थित रहे।
[29/09, 7:27 pm] +91 99191 96696: *तहसीलदार की अदालत के आदेश के 2 वर्ष बाद भी नहीं खाली हुई सरकारी जमीन*
*तहसीलदार के अदालत का आदेश न मानने वाले राजस्व निरीक्षक को अभी तक नहीं किया गया है निलंबित*
*2 वर्ष बीत जाने के बाद 2 लाख 33 हजार 400 रुपए क्षतिपूर्ति की भी नहीं हुई वसूली*
*कौशांबी।* सरकारी कार्यालय में भ्रष्टाचार के साथ साथ किस कदर से अनुशासनहीनता बढ़ती जा रही है कि अब वह अपने अधिकारियों का आदेश भी मानने को तैयार नहीं है जिले में तमाम अनुशासनहीनता के मामले में तहसीलदार न्यायालय सिराथू द्वारा राजस्व निरीक्षक को दो वर्ष पूर्व दिए गए सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त कराने का और क्षतिपूर्ति जमा कराने के निर्देश राजस्व निरीक्षक के अनुशासनहीनता के उदाहरण को बेनकाब करने के लिए पर्याप्त है।
सिराथू तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत अहिरारा की सरकारी जमीन उसर आराजी संख्या 1077 पर उमेश कुमार हरिश्चंद्र विक्रम भैरव मोहनलाल प्रेमलाल सहित 6 लोगों ने अहिरारा ग्राम पंचायत की सरकारी जमीन मैं कब्जा कर लिया था ग्रामीणों की शिकायत पर जांच शुरू हुई जांच के दौरान सरकारी जमीन कब्जे में पाई गई जिस पर तहसीलदार सिराथू की अदालत में वर्ष 2021 में मुकदमा दाखिल हुआ चार साल पहले वर्ष 2021 में तहसीलदार की अदालत में मुकदमा दाखिल हुआ दो वर्ष मुकदमा की सुनवाई हुई तहसीलदार की अदालत में 6 लोगों पर सरकारी जमीन पर कब्जा करने का मुकदमा चला सरकारी जमीन से 6 लोगों को बेदखल करने का निर्देश दो वर्षों पहले वर्ष 2023 में तहसीलदार की अदालत ने दिया निर्देश जारी किए जाने के बाद भी दो वर्षों तक सौदेबाजी करने का प्रयास किया गया जिससे सौदा हो गया उसके लिए तहसीलदार की अदालत का निर्देश कोई मायने नहीं रखता जिससे सौदा नहीं हुआ उन दो लोगों को सरकारी जमीन से बेदखल कर दिया गया लेकिन तहसीलदार की अदालत के आदेश के बाद भी कब्जा करने वाले चार लोगों पर मेहरबानी बनाई गई मुकदमे के दौरान 26 जुलाई 2023 को हरीशचंद्र वा उमेश कुमार को मुकदमा के दौरान तहसीलदार की अदालत से बेदखल करने का निर्देश हुआ जिस पर दो वर्ष बाद दो दिन पहले दोनों को बेदखल कर दिया गया सरकारी जमीन कब्जे के मामले में क्षतिपूर्ति भी लगाई गई थी लेकिन अभी तक क्षतिपूर्ति की वसूली नहीं हुई है मामला यहीं खत्म नहीं हुआ है।
29 सितम्बर 2023 को तहसीलदार की अदालत से प्रेम लाल मोहनलाल भैरव बिक्रम को बेदखल करने का निर्देश हुआ लेकिन दो साल बाद भी तहसीलदार की अदालत का पालन राजस्व निरीक्षक द्वारा नहीं किया जा रहा है लेकिन तहसीलदार न्यायालय सिराथू से चार लोगों को अतिरिक्त बेदखल करने के निर्देश के दो वर्ष बाद भी यह चारों लोग प्रेम लाल मोहनलाल भैरव बिक्रम अभी बेदखल नहीं हुए हैं सरकारी जमीन पर इनका कब्जा बरकरार है और इनको बेदखल करने में राजस्व निरीक्षक के पसीने छूट रहे हैं आखिर राजस्व निरीक्षक इनको बेदखल करने में अनुशासनहीनता क्यों कर रहे हैं यह व्यवस्थाओं पर सवाल खड़ा हो रहा है 6 लोगों पर अदालत ने 2 लाख 33 हजार 400 रुपए का क्षतिपूर्ति लगाया था और राजस्व निरीक्षक को कब्जा करने वालों से क्षतिपूर्ति जमा कराने का निर्देश दिया था लेकिन ना तो चार लोगों के कब्जे से सरकारी जमीन खाली हुई और ना ही क्षतिपूर्ति की रकम जमा हुई अदालत से बेदखल करने का निर्देश केवल पत्रावली में दफन हो गया है अदालत के आदेश पर दोहरा मापदंड तय करने पर सवाल उठाया जाना स्वाभाविक है सवाल यही खत्म नहीं होता जिस आराजी संख्या 1077 को तहसीलदार की अदालत ने सरकारी जमीन माना है और 6 लोगों को बेदखल करने का निर्देश दिया है उसी जमीन पर अन्य लोगों का फिर निर्माण कब्जा हो रहा है तमाम लोगों ने फिर कब्जा कर लिया है आराजी संख्या 1077 तहसील के अभिलेखों में सरकारी बंजर भूमि दर्ज है इतना ही नहीं जिस जमीन पर कब्जा को बेदखल करने का निर्देश दिया गया उसी सरकारी जमीन पर और लोगों को कब्जा करवा कर सरकारी जमीन पर निर्माण कराया जा रहा है जबकि सरकारी जमीन पर उमेश कुमार हरिश्चंद्र को बेदखल कर दिया गया यह दोहरा चरित्र आखिर क्या साबित कर रही है जिस पर सवाल उठना लाजिमी है।
[29/09, 7:27 pm] +91 99191 96696: *शारदीय नवरात्रि पर मिशन शक्ति अभियान फेज-5.0 अंतर्गत विशेष जागरूकता अभियान*
*कौशांबी।* पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी श्री राजेश कुमार के निर्देशन में कौशाम्बी के समस्त थानों पर शारदीय नवरात्रि पर्व के अवसर पर मिशन शक्ति अभियान फेज 5.0 के तहत विशेष जागरूकता अभियान संचालित किया गया इस अवसर पर समस्त थानो की एंटी रोमियो टीम एवं शक्ति दीदी दल द्वारा बाजारों, कस्बों, गांव, मंदिरों एवं दुर्गा पंडालों का भ्रमण कर बालिकाओं एवं महिलाओं को साइबर अपराध से सुरक्षा, महिला सम्मान, नारी स्वावलंबन एवं शासन की योजनाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। साथ ही उपस्थित आमजन को पर्व के दौरान सुरक्षा शांति व सौहार्द बनाए रखने हेतु प्रेरित किया गया।
[29/09, 7:27 pm] +91 99191 96696: *कांग्रेस सेवा दल के कार्यवाहक जिला अध्यक्ष की घोषणा*
*कौशांबी।* उत्तर प्रदेश कांग्रेस सेवादल कौशाम्बी की सूची जारी की गई जिसमें भरवारी निवासी मोहम्मद शादिक जमशेद को जिले का कार्यवाहक अध्यक्ष बनाया गया नई जिम्मेदारी मिलने के उपरांत पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर की और उन्हें बधाई दी बधाई देने वालों में प्रमुख रूप से कांग्रेस जिलाध्यक्ष गौरव पाण्डेय,पूर्व प्रदेश सचिव रामबहादुर त्रिपाठी,जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद अकरम अलकमा उस्मानी,उदय यादव,सोसल मीडिया अध्यक्ष सचिन पाण्डेय,मोहम्मद अफ़कार,मोहम्मद आरिज फैजी,सैफी,यासिर,पंडित जी, मोहम्मद अब्बान बबलू, सोनू,बिल्लू,प्रदीप,मोहसिन,साजिद नौशेद सहित पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने बधाई और शुभकामनाएं दीं।
[29/09, 7:39 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *राम वन गमन मार्ग में चलने वाले बिना नंबर के डंपर का आतंक*
*कौशांबी* राम वन गमन मार्ग के निर्माण में लगे ठेकेदारों द्वारा बिना नंबर के डंपर का प्रयोग किया जा रहा है जिन पर सवाल खड़े हो रहे हैं कि परिवहन विभाग इन डंपरों की जांच पड़ताल क्यों नहीं कर रहा है बिना नंबर के चलने वाले डंपरों की स्थिति है यह कि वह तेज गति से चल रहे हैं जिससे दुर्घटनाएं होती हैं बीते दिनों में हुई दुर्घटना में लोग हादसे का शिकार हो चुके हैं ओवरलोड मिट्टी भरकर चलने वाले डंपर पूरे रास्ते धूल उड़ाते हैं जिससे इन डंपरों के पीछे चलने वाले वाहन चालकों का सड़कों पर चलना दिक्कतों से भरा होता है पूरी सड़क का दृश्य तेज आंधी जैसा हो जाता है इतना ही नहीं इन डंपरों की स्थिति यह है कि डंपर के ऊपर तक मिट्टी के बड़े-बड़े वजनी टुकड़े भर लेते हैं जो तेज गति से चलने के कारण सड़कों पर गिरता है और पीछे से आ रहे वाहन सवार उससे प्रभावित होते हैं अचानक गिरने वाले मिट्टी के बड़े-बड़े टुकड़े से बाइक सवार पैदल यात्री चोटिल भी होते हैं लेकिन बेलगाम बिना नंबर के डंपर चालकों पर कार्यवाही नहीं हो रही है ठेकेदारों का इतना प्रभाव है कि उनके वाहनों पर हाथ डालने का प्रयास अधिकारी नहीं कर पाते हैं या फिर कोई और वजह है यह तो जांच का विषय है स्थिति इतनी खराब है कि डंपर से गिरने वाली मिट्टियां सड़क में फैल जाती हैं और जब पानी की बरसात होती है तो मिट्टी की वजह से सड़कों पर फिसलन हो जाती है जिससे वाहन चालक गिरते हैंऔर यदि बरसात नहीं हुई तो यही डंपर से गिरी मिट्टी धूल उड़ाती है सड़क पर चलने वाले लोगों को परेशान करती है इन डंपर चालकों ने पूरी सड़क को नर्क बना दिया है लेकिन उसके बाद बिना नंबर के चलने वाले डंपर चालकों पर कार्रवाई नहीं हो सकी है
[29/09, 7:41 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *सीओ ने सड़क पर की वाहनों की चेकिंग मचा हड़कंप*
*कौशांबी* पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार के निर्देशन में 29.09.2025 को क्षेत्राधिकारी मंझनपुर द्वारा पुलिस बल के साथ थाना मंझनपुर अंतर्गत मंझनपुर चौराहा में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा बनाए रखना तथा संदिग्ध गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण सुनिश्चित करना था।निरीक्षण और चेकिंग के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की विस्तृत जांच की गई। पुलिस टीम द्वारा आवश्यक दस्तावेज, वाहनों की कानूनी स्थिति और संदिग्ध वस्तुओं की पड़ताल की गई। साथ ही शीशों में काली फिल्म लगाये चार पहिया वाहनो एवं जाति लिखे हुये वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही की गयी।
[29/09, 7:45 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी ने पुलिस कार्यालय में की जनसुनवाई*
*कौशांबी* पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार द्वारा दिनांक 29.09.2025 को पुलिस कार्यालय में जनसुनवाई की गई। इस दौरान आमजन की शिकायतों समस्याओं को सुना गया एवं उनकी शिकायतों समस्याओं के त्वरित, विधिवत एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए जनसुनवाई में आए नागरिकों को यह आश्वासन दिया गया कि उनकी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा।जनसुनवाई के माध्यम से पुलिस अधीक्षक ने आमजन की समस्याओं को समझा और उनके समाधान के लिए आवश्यक कार्यवाही हेतु दिशा निर्देश दिए।
[29/09, 7:47 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *अवैध तमंचा के साथ अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार*
*कौशांबी* अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना महेवाघाट पुलिस टीम द्वारा गस्त चेकिंग की जा रही थी कि इसी दौरान अभियुक्त राजबली पुत्र रामप्रताप पाण्डेय निवासी ग्राम हटवा अब्बासपुर थाना महेवाघाट को हटवा अब्बासपुर से एक देशी तमंचा 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना पर मु0अ0सं0 132/25 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत हुआ विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को न्यायालय भेजा गया हैं।
[29/09, 7:49 pm] +91 98391 01290: *एआरटीओ ने चलाया मिशन शक्ति अभियान*
*कौशाम्बी* सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी तारकेश्वर मल्ल ने सोमवार को मिशन शक्ति अभियान के तहत् महिलाओं को शासन द्वारा संचालित विभिन्न महिला परक योजनाओं के प्रति जागरूक कर योजनाओं का लाभ उठाने तथा यातायात नियमों के अनुपालन के प्रति जागरूक किया।सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी ने महिलाओं के दृष्टिगत शासन द्वारा जारी विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों के प्रति भी जागरूक किया गया।
[29/09, 7:58 pm] +91 99562 82731: *कोखराज पुलिस ने वारण्टी अभियुक्त किया गिरफ्तार*
*कौशाम्बी* पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोखराज पुलिस टीम द्वारा केस नं0 219/24 धारा 354बी/452/504/506 भादवि थाना कोखराज से सम्बन्धित वारण्टी अभियुक्त कल्लू पुत्र दक्खिनी निवासी रूपनारायणपुर सैलाबी थाना कोखराज को गिरफ्तार किया गया विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को न्यायालय भेजा गया है
[29/09, 7:58 pm] +91 99562 82731: *मोटरसाइकिल स्टंट करने वाला गिरफ्तार*
*कौशाम्बी* एक्स हैण्डल के माध्यम से एक वीडियों वायरल हो रहा था जिसमें एक युवक मोटरसाइकिल पर स्टंट करता हुआ दिखाई दे रहा था वीडियों का संज्ञान लेकर थाना सैनी पुलिस द्वारा जांच की गयी तो पाया गया कि वायरल वीडियो में एक युवक राष्ट्रीय राजमार्ग में मोटर साइकिल चला रहा है और मोटर साइकिल के हैंडल से दोनो हाथ हटा कर सीट पर लेट कर,खड़े होकर तथा लहराकर स्टंट करते हुये चला रहा है आगे देखने से ज्ञात हुआ कि यह वीडियो इंस्टाग्राम आईडी-x_Siddharth_Patel_04k के माध्यम से प्रसारित किया गया है, उक्त प्रसारित वायरल वीडियों के जाँच के क्रम में ज्ञात हुआ कि वीडियों में उतावलेपन व खतरनाक ढंग से मोटर साइकिल चला रहे व्यक्ति का नाम सिद्धार्थ पटेल पुत्र राजेन्द्र पटेल निवासी मुंगहरी थाना सैनी है प्रसारित वीडियो के अवलोकन से स्पष्ट है कि उपरोक्त व्यक्ति राष्ट्रीय राजमार्ग जैसे व्यस्त लोक मार्ग में उतावलेपन से मोटर साइकिल चला रहा है जिससे न केवल उक्त व्यक्ति का जीवन संकटापन्न हुआ बल्कि लोकमार्ग में चलने वाले अन्य लोगो के जीवन को भी संकट उत्पन्न हुआ व लोक मार्ग परिवहन में चलने वाले को बाधा हुई जिसके सम्बन्ध में थाना सैनी पर मु0अ0सं0 332/25 धारा 281/285 बीएनएस पंजीकृत हुआ तथा स्टंट कर रहे व्यक्ति सिद्धार्थ पटेल पुत्र राजेन्द्र पटेल निवासी मुंगहरी थाना सैनी को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही के पश्चात न्यायालय भेजा गया है तथा स्टंट में प्रयुक्त मोटर साइकिल को एमवी एक्ट में सीज किया गया।
[29/09, 8:17 pm] +91 72030 25344: *शीतला धाम मंदिर क्षेत्र से पलक झपकते ही बोलेरो चोरी*
*कड़ा कौशाम्बी-* कड़ा धाम थाना क्षेत्र के शीतला धाम मंदिर क्षेत्र में बीते कई महीनो से वाहन चोर गिरोह तेजी से सक्रिय है और कुछ महीने के बीच कई वाहन चोरी हो चुके हैं लेकिन कड़ा धाम थाना पुलिस चैन की बंसी बजा रही है जौनपुर जनपद के मछली शहर के पवारा निवासी नन्हे लाल तिवारी पुत्र राम शिरोमणि तिवारी सोमवार को मां शीतला धाम दर्शन करने आए थे कड़ा धाम थाना क्षेत्र के पार्किंग स्थल पर अपनी बोलेरो खड़े कर वह परिवार सहित माता का दर्शन करने चले गए लेकिन पलक झपकते ही वाहन चोरों ने उनकी बोलेरो उड़ा दी है इसके पहले भी थाना क्षेत्र से कई वाहन चोरी हो चुके हैं सोमवार को बोलेरो चोरी होने के बाद यह साफ हो गया है कि वाहन स्टैंड के आसपास लगातार वाहन चोर गिरोह के सदस्य मौजूद रहते हैं जिससे उन्हें यह मालूम हो जाता है कि कौन व्यक्ति कितनी देर पहले गया है और कितनी देर बाद वापस आएगा और इसी के चलते वह घटनाओं को आसानी से अंजाम दे देते हैं लेकिन उसके बाद भी वाहन स्टैंड के आसपास मौजूद संदिग्ध लोगों के गतिविधियों की पुलिस जांच नहीं कर रही है जबकि वाहन स्टैंड के आसपास सुरक्षा व्यवस्था को लेकर के थाना पुलिस की ड्यूटी लगाई गई है और जहां पर पुलिस की ड्यूटी लगाई गई है वहां से वाहन चोरी हो जाए तो यह थाना पुलिस की निष्ठा पर बड़ा सवाल खड़ा कर रही है सवाल उठता है कि किसके संरक्षण में वाहन चोर गिरोह के बेखौफ सदस्य घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं बोलेरो चोरी होने के बाद रोते बिलखते पूरा परिवार पुलिस थाना पहुंचे हैं बोलेरो खोजने की गुहार पुलिस से लगाई है लेकिन बोलेरो गायब होने के बाद उसका सुराग लगा पाना कड़ा धाम थाना पुलिस के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है
[29/09, 9:17 pm] +91 98391 01290: *मंझनपुर कोतवाली में संचालित मिशन शक्ति केन्द्र का सीओ ने किया निरीक्षण*
*कौशाम्बी* क्षेत्राधिकारी मंझनपुर शिवांक सिंह द्वारा 29 सितम्बर को थाना मंझनपुर में संचालित मिशन शक्ति केन्द्र का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान उन्होंने केन्द्र पर उपलब्ध रजिस्टरों, महिला हेल्प डेस्क, आगन्तुक महिलाओं की समस्याओं एवं उनकी सुनवाई की व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। उन्होंने स्टाफ को निर्देशित किया कि महिलाओं एवं बालिकाओं की समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया जाए तथा मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत अधिक से अधिक जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएं।क्षेत्राधिकारी महोदय ने उपस्थित पुलिस कर्मियों को यह भी निर्देश दिए कि हेल्पलाइन नम्बर 1090, 181, 112 एवं 1930 का व्यापक प्रचार-प्रसार कर महिलाओं व बालिकाओं को जागरूक किया जाए।
[29/09, 9:26 pm] +91 63921 77313: *नाबालिक बालिका को ले जाने वाले बाल अपचारी को करारी पुलिस ने अभिरक्षा में लिया*
*कौशांबी* करारी थाना क्षेत्र से एक बाल अपचारी नाबालिग बालिका को बहला फुसला कर भगा ले गया है थाना कोखराज पर सुसंगत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत हुआ उपरोक्त क्रम मे थाना करारी पुलिस टीम द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित बाल अपचारी को म्योहर बैंक चौराहा के पास से पुलिस अभिरक्षा में लिया गया विधिक कार्यवाही के पश्चात बाल अपचारी को न्यायालय किशोर न्याय बोर्ड भेजा गया ।
[29/09, 9:26 pm] +91 63921 77313: *अवैध तमंचा के साथ अभियुक्त को करारी पुलिस ने किया गिरफ्तार*
*कौशांबी* अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना करारी पुलिस टीम द्वारा गस्त चेकिंग की जा रही थी कि वीरेन्द्र कुमार पुत्र बद्रीप्रसाद निवासी ग्राम उखैया खास थाना करारी को उखैया खास के पास से एक अदद देशी तमंचा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना पर मु0अ0सं0 312/25 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को न्यायालय भेज दिया हैं।

More Stories
पूर्णिया बिहार 14 नवंबर 25*कस्बा के नवनिर्वाचित विधायक नितेश कुमार सिंह का जोरदार स्वागत
पूर्णिया बिहार 15 नवंबर 25*पूर्णिया सदर से विजय खेमका ने रचा इतिहास, लगातार तीसरी बार विधायक चुने गए,
पूर्णिया बिहार 15 नवंबर 25*जन सुराज को अपेक्षित वोट ना आने का मुख्य कारण लोगों के मन में राजद की वापसी का डर रहा : उदय सिंह