[29/09, 6:23 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *ब्रेकिंग फतेहपुर*
*बारावफात के जुलूस ने राष्ट्रीय ध्वज का अपमान, तिरंगे झंडे से गायब हुए अशोक चक्र, अशोक चक्र की जगह लिखा गया कलमा*
*वीडियो वायरल होने के बाद बिंदकी पुलिस दर्ज करने जा रही मुकदमा*
*बारावफात के जुलूस में तिरंगे झंडे के अपमान को लेकर स्थानीय लोगो मे नाराजगी*
*सैकड़ो की संख्या में मुस्लिम समीदय द्वारा निकाला गया तिरंगा झंडा*
*बिंदकी कोतवाली के कस्बे का मामला।*
[29/09, 6:24 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: यूपी में PCS अफ़सरों के हुए स्थानांतरण-
PCS कल्पना चौहान SDM कासगंज का तबादला
PCS कल्पना चौहान अपर नगर आयुक्त मथुरा वृंदावन नगर निगम बनी
PCS हमीद हुसैन SDM मेरठ का तबादला
PCS हमीद हुसैन उप जिलाधिकारी शामली बनाए गए
PCS संजीव कुमार राय SDM महोबा का तबादला
PCS संजीव कुमार राय उपजिलाधिकारी संतकबीर नगर बनाए गए
PCS अनिल यादव SDM बरेली का तबादला
PCS अनिल यादव उपजिलाधिकारी फतेहपुर बनाए गए
PCS मलखान सिंह SDM इटावा का तबादला,
PCS मलखान सिंह उप जिलाधिकारी झांसी बनाए गए।
[29/09, 6:25 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *चुनाव में कैश, सोना या कीमती माल पकड़े जाने पर सीधे विभाग ही करेगा कार्रवाई*
भोपाल। इस बार विधानसभा चुनाव में कैश, सोना या कोई कीमती माल पकड़ने जाने पर फ्लाइंग स्क्वाड दल यानी एफएसटी-एसएसटी खुद कार्रवाई कर निराकरण नहीं कर सकेंगे। अब इस बार से संबंधित विभागों के ही अधिकारियों को नोडल बनाया गया है। जैसे कैश पकड़े जाने पर इनकम टैक्स के अधिकारी को बुलाया जाएगा और सोना पकड़े जाने पर जीएसटी विभाग के अधिकारी ही कार्रवाई करेंगे।
प्रदेश में इस बार विधानसभा चुनाव को लेकर आयोग का सख्त रवैया है, जिसको लेकर इस तरह के निर्देश जारी किए जा रहे हैं। पहले के चुनाव में फ्लाइंग स्क्वाड अपने स्तर पर कार्रवाई कर लेते थे, लेकिन अब प्रभावी कार्रवाई के लिए बदलाव किया गया है। यहां यह बता दें कि प्रदेश में विधानसभा चुनावों की तैयारियां जोरों पर हैं और अक्टूबर माह में आचार संहिता प्रभावी हो जाएगी। चार अक्टूबर को मतदाता सूची का फायनल प्रकाशन कर दिया जाएगा, जिसके बाद चुनाव की घोषणा कर दी जाएगी। हर बार की तरह इस बार भी एफएसटी, वीएसटी, वीवीटी, एसएसटी टीमों का गठन किया गया है जो व्यय से लेकर अलग-अलग व्यवस्थाओं पर निगरानी रखती हैं। इस बार इन टीमों द्वारा शराब, कैश व सोना ऐसा पकड़े जाने पर संबंधित विभाग के आयोग द्वारा नियुक्त किए गए अधिकारियों को सूचना देना होगी।
[29/09, 6:25 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: ईद जुलूस के दौरान बम धमाका , 12 की मौत 25 घायल।
बलूचिस्तान के अल-फराह मस्जिद में धमाका।
“अल्लाहु अकबर” का नारा लगाकर किया बम धमाका।
[29/09, 6:30 pm] +91 98391 01290: *तहसील सिराथू मे राधे महाराज के पुत्र के मकान संपत्ति की 11 अक्टूबर को होगी नीलामी*
*कौशाम्बी* उप जिला मजिस्ट्रेट सिराथू ने अवगत कराया है कि न्यायालय अपर सत्र न्यायाधीश एफ0टी0सी0 प्रतापगढ़ द्वारा क्रिमनल अपील संख्या-276/2011 उमेश कुमार मिश्रा बनाम उ0प्र0 पारित आदेश के माध्यम से सम्बन्धित अभियुक्त उमेश कुमार मिश्रा पुत्र राधेश्याम मिश्रा उर्फ राधे महराज निवासी-पश्चिमी कोडर (कैनी) थाना-मंझनपुर के मकान/सम्पत्ति की नीलामी प्रक्रिया पूर्ण कर नीलामी से प्राप्त होने वाली धनराशि सरकारी कोष में जमा कराये जाने के निर्देश दियें गये हैं। न्यायालय अपर सत्र न्यायाधीश एफ0टी0सी0 प्रतापगढ़ के आदेश एवं जिला मजिस्ट्रेट, कौशाम्बी के आदेश द्वारा उन्हें नीलामी बिक्रय के लिए नीलाम अधिकारी नामित किया गया है।
उप जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि अभियुक्त उमेश कुमार मिश्रा पुत्र राधेश्याम मिश्रा उर्फ राधे महराज के मकान/सम्पत्ति की नीलामी पुनः दिनांक 11 अक्टूबर 2023 की तिथि निर्धारित की गयी हैं। इच्छुक व्यक्ति दिनांक 11.10.2023 को तहसील सिराथू के सभागार कक्ष में मध्यान्ह 12 बजे उपस्थित होकर नीलामी में प्रतिभाग कर सकतें हैं।
*शशिभूषण सिंह पत्रकार कौशाम्बी*
[29/09, 6:30 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *चयनित गौ-पालक को दिया जायेंगा 10 हजार से 15 हजार की प्रोत्साहन धनराशि एवं प्रशस्ति पत्र*
*जनपद के पशुपालक मुख्यमंत्री प्रगतिशील पशुपालक प्रोत्साहन योजना का उठायें लाभ*
*कौशाम्बी* उ0प्र0 शासन द्वारा मुख्यमंत्री प्रगतिशील पशुपालक प्रोत्साहन योजना संचालित की गई है। इस योजना के अन्तर्गत गिर, साहीवाल, थारपारकर, हरियाणा एवं गंगातीरी नस्ल की गायों का प्रतिदिन दुग्ध उत्पादन उच्च स्तर का होने पर निर्धारित मानक के अनुसार चयनित गौ-पालकों को 10 हजार से अथवा 15 हजार की प्रोत्साहन धनराशि एवं प्रशस्ति पत्र दिया जायेंगा।यह जानकारी उप दुग्धशाला विकास अधिकारी राजेश कुमार ने देते हुए बताया कि यह योजना एक गाय के जीवन काल में केवल एक बार प्रोत्साहन का लाभ पशुपालक को पुरस्कार गायों के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय ब्यात के लिए लागू है। प्रगतिशील गौपालक को अधिकतम 2 गाय प्रति पशुपालक के लिए केवल एक बार प्रोत्साहन का लाभ अनुमन्य होगा।
उप दुग्धशाला विकास अधिकारी ने जनपद के पशुपालकों को सूचित किया है कि इस योजना के अन्तर्गत अपना आवेदन गाय की ब्यात की तिथि से 45 दिन के अन्दर प्रस्तुत करें तथा आवेदन पत्र का प्रारूप व सम्बन्धित शासनादेश विभागीय पोर्टल पर तथा सम्बन्धित जनपद के मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी, दुग्धशाला विकास अधिकारी,उप दुग्धशाला विकास अधिकारी, पशु चिकित्साधिकारी के कार्यालयों में उपलब्ध एवं अधिक जानकारी प्राप्त कर सकतें हैं।
*शशिभूषण सिंह पत्रकार जनपद कौशांबी 9648709715*
[29/09, 7:32 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *अधिकारियों को कार्ययोजना बनाकर शासनादेशानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करने के डीएम ने दिए निर्देश*
*साफ-सफाई, फागिंग एवं एन्टीलार्वा का छिड़काव कराने के निर्देश*
*जिलाधिकारी ने की विशेष संचारी रोग नियन्त्रण एवं दस्तक अभियान के सम्बन्ध में अधिकारियों के साथ बैठक*
*कौशाम्बी* जिलाधिकारी सुजीत कुमार द्वारा मुख्य चिकित्साधिकारी सभागार में विशेष संचारी रोग नियन्त्रण अभियान एवं दस्तक अभियान तथा संचारी रोगों व दिमागी बुखार पर प्रभावी नियन्त्रण के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक की गई बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 सुष्पेन्द्र कुमार ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार विशेष संचारी रोग नियन्त्रण अभियान 03 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2023 तक व दस्तक अभियान दिनांक 16 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2023 तक संचालित किया जायेंगा। उन्होंने कहा कि संचारी रोंगो तथा दिमागी बुखार पर प्रभावी नियन्त्रण तथा त्वरित एवं सही उपचार सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में है।
जिला मलेरिया अधिकारी डॉ0 अनुपमा मिश्रा ने बताया कि संचारी रोग नियन्त्रण अभियान के तहत विभिन्न विभागों द्वारा कार्य किया जाना है। चिकित्सा एंव स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचारी रोगों तथा दिमागी बुखार केसेज की निगरानी (सर्विलान्स)। फ्रन्ट लाइन वर्कर्स द्वारा ई-कवच पोर्टल पर डिजिटली अपलोड की गई लक्षणयुक्त व्यक्तियों की सूची में रोगियों के लक्षण के अनुसार रोगों की जॉच की व्यवस्था। वाहक नियंत्रण गतिविधियॉ-ग्रामीण क्षेत्रों में वाहक के घनत्व का आंकलन, स्रोतों में कमी, लार्वारोधी गतिविधियॉ तथा आवश्यकतानुसार फॉगिंग आदि कार्यवाही की जायेंगी। दिमागी बुखार एवं अन्य वेक्टरजनित रोगों तथा जल जनित रोगों के विषय में प्रचार-प्रसार एवं व्यवहार परिवर्तन गतिविधियॉ की जायेंगी। इसी प्रकार नगर विकास विभाग द्वारा-नगरीय क्षेत्रों में वातावरणीय तथा व्यक्तिगत स्वच्छता के उपायों, खुले में शौच न करने, शुद्ध पेयजल के प्रयोग तथा मच्छरों की रोकथाम हेतु जागरूकता अभियान संचालित करना। खुली नालियों को ढकने की व्यवस्था, नालियों/कचरों की सफाई करवाना। शहरी क्षेत्रों में फॉगिंग करवाना एवं सड़कों के किनारे उगी वनस्पतियों को नियमित रूप से हटाया जाना आदि कार्यवाही की जायेंगी।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी एवं मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 सुष्पेन्द्र कुमार सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।
[29/09, 8:06 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *अज्ञात वाहन ने दो पहिया को मारी टक्कर*
*गंभीर अवस्था में 108 एम्बुलेंस से जिला अस्पताल रिफर*
*कौशाम्बी।* कोखराज थाना अंतर्गत टोलप्लाजा के पास बाइक सवार को किसी चार पहिया वाहन ने टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार दोनो लोग घायल हो गए। बाइक सवारों को घायल देख किसी राहगीर ने एम्बुलेंस और पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर कोखराज पुलिस और 108 एम्बुलेंस टीम मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को 108 एम्बुलेंस में बैठाकर नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मूरतगंज पहुचाया गया जहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। इसकी सूचना घर वालों को दे दी गयी है। घायलों में मुलायम सिंह और कमल सिंह थे, ये दोनों प्रयागराज के रहने वाले थे। यह कड़ा धाम से स्नान करके वापस प्रयागराज अपने घर जा रहे थे।
*शशिभूषण सिंह पत्रकार जनपद कौशांबी 9648709715*
[29/09, 9:57 pm] +91 96486 24949: *अधिकारियों से शिकायत करने से बौखलाए रोजगार सेवक ने दी धमकी*
*करारी कौशांबी* मंझनपुर तहसील के क्षेत्र के तियरा जमालपुर गांव में शुक्रवार 29 सितंबर को ग्राम चौपाल के आयोजन में तमाम अधिकारी उपस्थित थे गांव के भरत लाल पुत्र मथुरा पासी ने रोजगार सेवक कमलेश कुमार यादव की शिकायत अधिकारियों से की उसने बताया कि जॉब कार्ड रोजगार सेवक कमलेश यादव अपने पास रखा है उसे नहीं दे रहा है जिससे उसे रोजगार नहीं मिल रहा है अधिकारियों ने जॉब कार्ड वापस करने का निर्देश रोजगार सेवक को दिया लेकिन उसने फिर भी जॉब कार्ड नहीं दिया और जैसे ही ग्रान चौपाल से अधिकारी चले गए रोजगार सेवक शिकायतकर्ता भारत लाल के घर पहुंचा और गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी है पीड़ित भारत लाल का कहना है कि बीच बचाव करने पहुंची उसकी पत्नी से भी गाली गलौज अभद्रता और जाति सूचक शब्दों से अपमानित किया गया है भारत लाल ने मामले की शिकायत पुलिस से की है
More Stories
लखनऊ04अगस्त25*अपील* नगर आयुक्त महोदय श्री गौरव कुमार ने लखनऊ शहर के नागरिकों से अपील की है कि वे भीषण वर्षा
कानपुर04अगस्त25* लगातार 24 घंटे की बारिश ने शहर को किया जलमग्न
हरिद्वार 04अगस्त25*में सोनीपत वालों की हरियाणा से ज्योत निकलती है काफी सैलून से निकलती है माया देवी से निकलकर हर की