November 17, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी29सितम्बर2023*शौच करने गया बालक तालाब में डूबा मौत*

कौशाम्बी29सितम्बर2023*शौच करने गया बालक तालाब में डूबा मौत*

कौशाम्बी29सितम्बर2023*शौच करने गया बालक तालाब में डूबा मौत

*कोखराज कौशांबी* कोखराज थाना क्षेत्र के ककोढा गांव का बालक लइलाज बीमारी मिर्गी से ग्रसित था शुक्रवार की सुबह लगभग 8:00 बजे बालक गांव के बाहर झुरहा तालाब तलरी के पास शौच करने गया था इसी बीच बालक अचानक तालाब में गिर गया है जिससे पानी में डूब जाने से उसकी मौत हो गई है मौत की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया है परिवार के लोग मौके पर रोते बिलखते पहुंच गए मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई है मामले की सूचना पुलिस को दी गई सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची है और बालक के शव को तालाब से निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है

घटनाक्रम के मुताबिक कोखराज थाना क्षेत्र के ककोढा गांव का सन्दीप कुमार उम्र 17 वर्ष पुत्र छोटू पासी शुक्रवार की सुबह घर से शौच क्रिया करने झुरहा तालाब तलरी की ओर गया था अचानक लाइलाज बीमारी मिर्गी आ जाने से छोटी तलरी में बालक गिर गया लोगों को जानकारी मिली तो हो हल्ला मचाया मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई मामले की सूचना परिवार को मिली तो परिवार के लोग भी रोते बिलखते मौके पर पहुंच गए ग्रामीणों के सहयोग से तालाब से बालक को बाहर निकल गया तब तक देर हो चुकी थी बालक की मौत हो गयी ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर कर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया परिजनों ने बताया कि लगातार मिर्गी आ रही थी जिसकी दवा चल रही थी लेकिन कोई आराम नही था और तालाब में डूबने से उसकी मौत हो गई है।

 

Taza Khabar