कौशाम्बी29मार्च24*सरार्फा की दुकान से सोने चांदी के जेवर नगदी समेत 85 हजार रुपए ठगों ने उड़ाया*
*5 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर घटना के खुलासे का नहीं किया प्रयास*
*महगाव कौशाम्बी* संदीपन घाट थाना क्षेत्र के काजीपुर बाजार मे 5 दिन पूर्व ठगों ने सोने चांदी के एक दुकान को निशाना बनाया और पलक झपकते ही दुकान से नगदी और सोने चांदी के जेवर समेत 85 हजार रुपए पार कर दिया घटना की सूचना देने के बाद भी पुलिस ने ना तो मुकदमा दर्ज किया और ना ठगों की गिरफ्तारी का प्रयास किया दिनदहाड़े घटी इस घटना को पुलिस पूरी तरह से पचा जाना चाहती है
जानकारी के मुताबिक संदीपन घाट थाना क्षेत्र के काजीपुर बाजार मे सराफा व्यापारी सोम केशरवानी पुत्र रमेश चंद्र केशरवानी की बर्तन और सराफे की दुकान है। दिनांक 24 मार्च को समय दोपहर 02 बजे सोम केशरवानी खाना खाने घर पूरामुफ़्ती गए थे! करीब 2 बजकर 20 मिनट पर 3 चोर एक काली कलर की हीरो बाइक से दुकान पहुँचे है और 2 लोग बाइक से उतर कर दुकान मे चले गए है इस बात का साक्ष्य सीसीटीवी कैमरा दे रहा है ठगों के चेहरे साफ दिखाई पड़ रहे हैं दुकान पहुँचे शातिर ठगों ने रमेश चंद्र केसरवानी को सोने चांदी के सामान लेने मे इधर उधर ब्यस्त कर दिया और मौका पाकर गल्ले मे नगद 5000 रूपए और लगभग 80 हजार रुपए का सोना तथा कुछ चांदी लेकर ठग भाग गए पीड़ित ब्यापारी को जब संदेह हुआ तो उन ठगों का पीछा किया लेकिन ठग नही मिल सके घटना सीसीटीवी में कैद है मामले की सूचना थाना पुलिस को पीड़ित परिवार ने उसी दिन दिया पुलिस ने आश्वाशन दिया की घटना का जल्द खुलासा किया जाएगा और आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी लेकिन धीरे-धीरे घटना को 5 दिन बीत गए हैं पुलिस घटना के खुलासे में रत्ती भर आगे नहीं बढ़ सकी है इतना ही नहीं दिनदहाड़े बाजार के बीच ठगी के इस खेल को पुलिस ने अभी तक अभिलेखों में पंजीकृत नहीं किया है पूरे मामले को पुलिस पचा जाना चाहती है जिससे पुलिस के निष्पक्ष कार्यवाही का अंदाजा लगाया जा सकता है बढ़ते अपराध से थाना पुलिस उच्च अधिकारियों को भी गुमराह करने का प्रयास कर रही है।
More Stories
लखनऊ5जुलाई25*यूपी में अब लेखपाल नहीं नायब तहसीलदार करेंगे राजस्व मामलों की जांच।*
अयोध्या5जुलाई25*सोशल मीडिया पर जातिगत टिप्पणी कर हिंसा फैलाने के प्रयास का मामला*
गाजियाबाद5जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर यूपीआजतक न्यूज चैनल पर गाजियाबाद की खास खबरें