August 31, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी29मई*यूपीआजतक न्यूज़ से कौशाम्बी की खास खबरे

कौशाम्बी29मई*यूपीआजतक न्यूज़ से कौशाम्बी की खास खबरे

[5/29, 19:52] +91 6392 177 313: *पेड़ से लटकती मिली युवक की लाश हत्या की आशंका*

*कौशाम्बी* पश्चिम शरीरा थाना अंतर्गत बैरमपुर गांव के बाहर एक पेड़ से युवक की लाश लटकी मिली है मौके की परिस्थिति आत्महत्या से इंकार कर रही है सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है
जानकारी मिलते ही मौके पर उसके परिजन भी पहुंच गए हैं

जानकारी के मुताबिक जालौन जनपद के सोनएं निवासी पवन कुशवाहा पुत्र बीरन अषाढा चौराहे पर फुलकी का ठेला लगाकर ब्यवसाय करते है और वहीं पर उनके पिता परिवार सहित रहते हैं पवन कुशवाहा की बहन पश्चिम शरीरा के बैरमपुर में राम कुशवाहा के साथ ब्याही है

शनिवार को पवन अपने अपने जीजा राम कुशवाहा के यहां बैरम पुर आया हुआ था जीजा के मुताबिक पवन पैसे की मांग कर रहा था जीजा ने ढाई हजार रुपया पवन को दिया पवन का कहना था कि मैं अपने गांव जाऊंगा मगर आज रविवार सुबह बैरमपुर बाजार स्थित शराब के ठेके के सामने कटहल के पेड़ में पवन का शव लटकता मिला जैसे ही इसकी जानकारी आसपास के लोगों परिवार जनों को पता चली तो हड़कंप मच गया मौके पर पहुंचे थाना अध्यक्ष भवानी सिंह ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वही गांव के लोगों ने कटहल के पेड़ को देखकर युवक की आत्महत्या पर सवाल उठ रहे हैं गांव में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त है थानाध्यक्ष भवानी सिंह का कहना है कि पेड़ से लटकता शव बरामद हुआ है शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है अन्य विविध कार्रवाई की जा रही है

[5/29, 19:52] +91 6392 177 313: *दानपुर गांव में मनरेगा योजना में बड़ी धांधली की शिकायत*

*कौशाम्बी* सरसवा विकास खण्ड क्षेत्र के दानपुर ग्राम प्रधान और पंचायत सचिव मनमानी दबंगई से शासन प्रशासन के आदेशो की धज्जियां उड़ाते हुए मनमानी तरीके से नियम विरुद्ध कार्य कर रहे हैं ग्राम्य विकास मंत्री व उप मुख्यमंत्री के गृह जनपद मे ही योगी सरकार का भ्रष्टाचार मुक्त आदेश नही चल रहा है सन 2021-22 के मनरेगा योजना के तहत होने वाले कार्य पर जेसीबी लगाकर मजदूरो की रोजी रोटी छीन ली है गांव में बढ रहे भ्रष्टाचार के मामले में पंचायत सचिव और एडीओ पंचायत सरसवा की भी भूमिका सवालों के घेरे में है खुलेआम हेरा फेरी कर सरकारी रकम खजाने से निकालने के मामले में खंड विकास अधिकारी की चुप्पी भी बहुत कुछ सवाल खड़ा कर रही है ग्रामीणो ने मुख्य विकास अधिकारी को शिकायती पत्र देकर जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है

सरसँवा ब्लाक अन्तर्गत दानपुर ग्राम प्रधान सुमित कुमार ने 2021-22 में मनरेगा योजना के तहत होने वाले कार्यो पर जे सी बी लगाकर मजदूरो को रोजी रोटी छीनने का प्रयास किया गांव में कराए गए तमाम अन्य विकास कार्यो में भी बड़ी हेराफेरी किए जाने की चर्चा ग्रामीण कर रहे हैं मामले को लेकर राजेंद्र सरोज ने मुख्य विकास अधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि दबंग प्रधान अपने सहयोगियो सहित पूरी रकम डकार गया है राजेंद्र सरोज ने कहा कि जांच के दौरान जरुरत पड़ने वीडियो का साक्ष्य भी उपलब्ध कराया जाएगा राजेंद्र सरोज ने मुख्य विकास अधिकारी से ग्राम प्रधान और उसके सहयोगियों के भ्रष्टाचार के मामले की जांच कराते हुए कार्यवाही की माँग की है

[5/29, 20:09] +91 6394 823 541: *15 लीटर शराब के साथ अभियुक्त गिरफ्तार*

*कौशाम्बी* थाना पश्चिम शरीरा पुलिस पुलिस बल द्वारा अभियुक्त सोने लाल सरोज पुत्र बुलाकी सरोज निवासी खपटेहा थाना पश्चिम शरीरा को गिरफ्तार कर कब्जे से 15 लीटर अवैध शराब मय बनाने के उपकरण बरामद होने पर अभियुक्त का चालान न्यायालय कर दिया है

[5/29, 20:09] +91 6394 823 541: *ओवर लोड लदे 10 वाहनों को किया सीज*

*कौशाम्बी* पुलिस अधीक्षक के द्वारा ओवर लोड वाहनों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी मंझनपुर के कुशल निर्देशन में उपनिरीक्षक दीपक मिश्रा चौकी प्रभारी अर्का महावीरपुर द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान खनन विभाग व एआरटीओ की उपस्थिति में कुल 09 अदद ट्रैक्टर व 01 अदद ट्रक ओवर लोड बालू लदा हुआ सीज किया गया। जिन्हें आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुये थाना परिसर में लाकर खड़ा कराया गया आजमगढ़ प्रतापगढ़ सहित कई जनपद के वाहन चालक ओवरलोड बालू खनन में लगे हैं शासन के निर्देश पर अवैध ओवरलोड बालू लदे वाहनों को सीज किया गया है

 

Taza Khabar