कौशाम्बी29जून2023*सांसद के जांच आदेश को दर किनार कर रहे अधिकारी*
*लगभग दो तिहाई ग्राम पंचायत सदस्यों ने जिला अधिकारी को जांच कराने के लिए दिए प्रार्थना पत्र ।*
*सदस्य सहित ग्रामीण दो वर्षों से लगातार काले कारनामे की जांच कराने के लिए अधिकारियों का लगा रहे चक्कर ।*
*बीजेपी 9वर्ष की उपलब्धि गिना रहे हैं। तो दूसरी तरफ ग्रामीण परेशान।*
*कौशाम्बी* डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के गृह जनपद कौशांबी के मंझनपुर ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत तियरा जमालपुर के ग्राम प्रधान प्रधानी पप्पू पासी के नाम जॉब कार्ड महेश कुमार के नाम,पत्नी के खाते में फर्जी तरीके से हाजिरी भरना, फर्जी जॉब कार्ड,मनरेगा योजना में फर्जी हाज़िरी,हैण्ड पम्प मरम्मत, हैण्ड पम्प रिबोर,नाली निर्माण, इण्टर लॉकिंग, खड़ंजा, पुल निर्माण,नाला निर्माण,रिफंड मद आदि घोटाला ग्राम पंचायत सदस्य की कभी बैठक न होना, प्रधान मंत्री आवास योजना के नाम पर रोजगार सेवक अवैध धन उगाही कर रहा है जिसका वीडियो वायरल है,ग्राम प्रधान ने सिगरेट्री, वीडीओ और डीएम को अवैध धन उगाही का पैसा लेने का लगाया है आरोप जिसका वीडीओ वायरल है, ग्राम पंचायत सदस्यों द्वारा उच्च अधिकारियों को लिखित शिकायती पत्र के माध्यम से जांच की मांग करना, सांसद विनोद सोनकर द्वारा जांच के निर्देश देने के बाद भी कार्यवाही न होना यूपी सरकार की नीतियों पर सवाल खड़े हो रहे हैं।यदि उच्च स्तरीय जांच हुई तो करोड़ों रुपए का घोटाला निकल सकता है। और कई विभागीय अधिकारियों का फसना लगभग तय।योगी सरकार भ्रष्टाचार मुक्त,भय मुक्त करने की बात करने वाली सरकार क्या ग्रामीणों को न्याय दिलाकर विश्वास जता पायेगी।या फिर हवा हवाई बातें रह जायेगी।सरकार पर बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं।
More Stories
लखनऊ30अगस्त25*अगरबत्ती बेचने वाले निकले चैन स्नैचर*खर्च बढ़ने की वजह से चैन स्नैचिंग की घटना को अंजाम दिया था
लखनऊ30अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
कानपुर नगर30अगस्त25*06 पुलिसकर्मी (04 निरीक्षक एवं 02 उप निरीक्षक) को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।