October 31, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी29जून*नगर पचायत चरवा में लगा गंदगी का अंबार, गंदा पानी निकलने का नही है रास्ता*

कौशाम्बी29जून*नगर पचायत चरवा में लगा गंदगी का अंबार, गंदा पानी निकलने का नही है रास्ता*

कौशाम्बी29जून*नगर पचायत चरवा में लगा गंदगी का अंबार, गंदा पानी निकलने का नही है रास्ता*

*कौशाम्बी* नगर पंचायत चरवा क्षेत्र में पूरे वर्ष नगरवासी जल निकासी की समस्या से जूझते हैं बरसात शुरू होते ही जल निकासी की समस्या ने विकराल रूप ले लिया है लेकिन सफाई कर्मी नगर की सफाई करने से दूर भाग जाते हैं जिससे बरसात शुरू होते ही आम जनता की समस्या और बढ़ गई है मोदी सरकार की स्वच्छता अभियान की धज्जियां नगर पंचायत चरवा के जिम्मेदार उड़ा रहे हैं नगर पंचायत में सफाई कर्मी के मनमानी के चलते नाली चोक हो चुकी है। सफाई व्यवस्था पूरी तरह से बंद है।

सफाई कर्मी अपने मनमानी से ही आते है नगर पंचायत में मनमानी ड्यूटी कर उसे विभाग द्वारा वेतन मिल रहा है मोदी सरकार की स्वच्छ भारत अभियान योजना की चपत लगाकर सफाई कर्मी प्रत्येक महीना मोटी रकम वेतन के नाम पर वसूल रहे है जिससे पूरे नगर पंचायत क्षेत्र में गंदगी व्याप्त है ड्यूटी में तैनात सफाई कर्मी मनमानी तरीके से सफाई कर रहे है चरवा में सफाई कर्मी न पहुंचने से पूरे वार्ड में गंदगी व्याप्त है नालियां चोक हो गई हैं साफ सफाई व्यवस्था चौपट हो जाने से पानी का बहाव नहीं है जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हैं नाली में गंदगी के भराव और कूड़े के ढेर से उठने वाली दुर्गंध से ग्रामीणों का जीना मुहाल है लेकिन सफाई कर्मी की तानाशाही पर रोक नहीं लग सकी है लोगों ने मामले की शिकायत नगर पंचायत अध्यक्ष और अधिशाषी अधिकारी दिनेश सिंह से की और सफाई कर्मी को बर्खास्त कर नए सफाई कर्मी की तैनाती की मांग की है।

 

Taza Khabar