कौशाम्बी29जुलाई24*कृषकों को गोष्ठी, मेला, प्रषिक्षण/भ्रमण आदि के समय वैज्ञानिक ढंग से एवं उत्तम खेती की जानकारी उपलब्ध करायी जाय-जिलाधिकारी*
[29/07, 8:46 pm] +91 99191 96696: *डीएम ने प्रत्येक विभाग के योजनाओं की क्षेत्र स्तर पर मॉनीटरिंग किये जाने के दिए निर्देश*
*जिलाधिकारी ने कृषकों को कृषि एवं कृषि से सम्बन्धित विभिन्न विभागों द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा एवं आत्मा योजना की गवर्निंग बैठक ली*
*कौशाम्बी।* कृषकों को कृषि एवं कृषि से सम्बन्धित विभिन्न विभागों द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा एवं आत्मा योजना की गवर्निंग बैठक जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी की अध्यक्षता में उदयन सभागार में आहूत की गई है।
जिलाधिकारी द्वारा 15 दिवस पूर्व उक्त से सम्बन्धित विभागों-कृषि, उद्यान, मत्स्य, भूमि संरक्षण अधिकारी, लघु सिंचाई, मण्डी, जिला खाद्य एवं विपणन से सम्बन्धित विभाग के अध्यक्षों के साथ बैठक किया गया था जिसमें जिलाधिकारी महोदय द्वारा लक्ष्य एवं पूर्ति के ऑकड़ों की समीक्षा के स्थान पर लाभ प्राप्त करने वाले कृषकों की आय में होने वाले बृद्धि व जीवन शैली में आने वाले बदलाव का मापदण्ड निर्धारित करने एवं प्रत्येक विभाग के योजनाओं की क्षेत्र स्तर पर मॉनीटरिंग किये जाने के निर्देश दिये गये थे किन्तु सम्बन्धित विभागों द्वारा गम्भीरतापूर्वक व निर्धारित मापदण्ड के अनुसार बिन्दुवार आउटकम का ब्योरा नहीं दिये जाने के कारण जिलाधिकारी द्वारा कड़ा रोष व्यक्त करते हुये क्रिया-कलापों में सुधान लाने के निर्देश दिये व पुनः निर्देशित किया गया कि प्रत्येक विभागाध्यक्ष अपने-अपने विभागों में संचालित योजनाओं से लाभान्वित ग्रामों की सूची व कृषकों का विवरण सम्बन्धित विकास खण्ड अधिकारी को अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करें तथा खण्ड विकास अधिकारी को उपरोक्त सूचना के आदान-प्रदान हेतु एक-एक कर्मचारी का दायित्व निर्धारित किया जाये।
उप कृषि निदेशक द्वारा अवगत कराया गया कि मृदा स्वास्थ्य कार्ड जारी किये जाने का लक्ष्य वर्तमान वर्ष में 8000 स्वास्थ्य कार्ड वितरण का है जिसे प्रत्येक विकासखण्ड में समान संख्या में वितरित कर कृषकों को लाभान्वित किया जायेगा उक्त के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा प्रत्येक विकास खण्ड से 10-10 कृषकों जिनके खेतों से मृदा नमूना लिया गया है उन खेतों में फसल उत्पादन में होने वाले परिवर्तन की मॉनीटरिंग रिपोर्ट अगली बैठक में अनिवार्य रूप से प्रस्तुत किया जाये जिससे यह स्पष्ट हो सके कि योजनाओं का समुचित लाभ कृषकों को प्राप्त हो पा रहा है अथवा नहीं। जिला उद्यान अधिकारी द्वारा केले के उत्पादन एवं प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना से होने वाले लाभ का विवरण समीक्षा बैठक में प्रस्तुत किया जिसके क्रम में जिलाधिकारी द्वारा बैठक में उपस्थित समस्त अधिकारियों पशुपालन, मत्स्य, उद्यान, सहकारिता, कृषि, लघु सिंचाई, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत, नहर एवं सिंचाई, भूमि संरक्षण को निर्देशित किया गया कि कृषकों को दिये गये योजना का लाभ, नई तकनीकी के प्रचार-प्रसार का लाभ लाभार्थी व्यवहारिक रूप से कर रहा है अथवा नहीं यदि नई तकनीकी का उपयोग अपने व्यवसाय में कर रहा है तो उससे लाभार्थी कृषको को कितना लाभ हुआ तथा उसकी आर्थिक दशा में कितना सुधार आया। उक्त सन्दर्भो पर आगामी बैठक पर समस्त विभागों की प्रगति आख्या जिलाधिकारी द्वारा उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये गये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, उप कृषि निदेशक, सहा0 अभियन्ता लघु सिंचाई, खण्ड विकास अधिकारी, मत्स्य अधिकारी, ए0आर0 कोऑपरेटिव, समन्वयक कृषि विज्ञान केन्द्र एवं प्रगतिशील कृषकगण एवं अधिकारी उपस्थित रहे।
*कृषकों को गोष्ठी, मेला, प्रषिक्षण/भ्रमण आदि के समय वैज्ञानिक ढंग से एवं उत्तम खेती की जानकारी उपलब्ध करायी जाय-जिलाधिकारी*
*कौशाम्बी।* एकीकृत बागवानी विकास मिषन, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना एवं प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना समिति की उद्यन सभागार, कलेक्ट्रेट, कौषाम्बी में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में वित्तीय वर्ष 2024-25 की प्रथम बैठक का आयोजना 29 जुलाई को किया गया। बैठक में जिला उद्यान अधिकारी अवधेष मिश्र द्वारा आये हुए समिति के सदस्यों का अभिवादन किया गया। वित्तीय वर्ष 2024-25 में उक्त सन्दर्भित योजनान्तर्गत जनपद हेतु स्वीकृत/अनुमोदित कार्यक्रमों को जिला उद्यान अधिकारी द्वारा समिति के समक्ष क्रियान्वयन हेतु प्रस्तुत किया गया, जिसपर समिति द्वारा कार्यक्रम क्रियान्वयन की स्वीकृति प्रदान की गयी।
जिलाधिकारी द्वारा निर्देषित किया गया कि कार्यक्रमों के क्रियान्वयन के पष्चात् विकास खण्डवार इम्पैक्ट तैयार किया जाय कि पूर्व में एवं वर्तमान वित्तीय वर्ष में कराये गये कार्यक्रमों से किसानों को क्या और कितना लाभ हुआ। जिलाधिकारी द्वारा यह भी अह्वान किया गया कि जनपद के कृषकों को गोष्ठी, मेला, प्रषिक्षण/भ्रमण आदि के समय वैज्ञानिक ढंग से एवं उत्तम खेती की जानकारी उपलब्ध करायी जाय तथा उसका फीडबैक भी प्राप्त किया जाय। बैठक में मुख्य रूप से डा0 रवि किषोर त्रिवेदी, मुख्य विकास अधिकारी नरेष चन्द्र उत्तम, प्रतिनिधि उप निदेषक उद्यान, प्रयागराज मण्डल, प्रयागराज, डा0 अजय कुमार, प्रमुख कृषि विज्ञान केन्द्र सत्येन्द्र कुमार तिवारी, उप कृषि निदेषक, जिला कृषि अधिकारी, प्रभागीय वनाधिकारी, जिला विकास अधिकारी प्रमोद कुमार सिंह, योजना प्रभारी सैयद जव्वार असगर, वरिष्ठ सहायक एवं रिजवान अहमद उधो सिंह बनवारी लाल, प्रगतिषील कृषकगण आदि उपस्थित रहें।

More Stories
अयोध्या 18/11/25*उपमुख्यमंत्री से देवगांव अस्पताल में बुनियादी सुविधाएं बढ़ाये जाने की मांग।*
अयोध्या 18/11/25*राममंदिर पर बटन दबते ही 10 सेकेंड में फहराएगी ध्वजाः 3km दूर से दिखेगी
अयोध्या 18/11/25*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या किया कुछ महत्वपूर्ण खबरें