कौशाम्बी29जुलाई*विमलेश शुक्ला अध्यक्ष अनिरुद्ध पांडेय बने महामंत्री*
*न्यू प्रेस क्लब का चुनाव संपन्न*
*कौशाम्बी* न्यू प्रेस क्लब के चुनाव में अध्यक्ष पद पर विमलेश शुक्ला ने 59 मत पाकर जीत दर्ज की है दूसरे स्थान पर अशोक विश्वकर्मा को 36 मत और योगेंद्र सिंह को 6 मत मिले हैं न्यू प्रेस क्लब की मतदाता सूची में कुल 121 मतदाता शामिल थे जिनमे 101 लोगों ने मतदान में हिस्सा लिया। 20 लोगों ने मतदान प्रक्रिया में हिस्सा नहीं लिया न्यू प्रेस क्लब कौशांबी के चुनाव में जीत दर्ज करने वालों में अध्यक्ष विमलेश शुक्ला ,महामंत्री अनिरुद्ध पांडेय, संगठन मंत्री सुधीर कश्यप, कोषाध्यक्ष राजकमल पाल सहित सभी विजयी घोषित किए गए पदाधिकारियों को लोगों ने फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया है और उन्हें जीत की बधाई दी है
More Stories
अयोध्या9जुलाई25*मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने हनुमान गढ़ी में किये दर्शन।
नई दिल्ली09जुलाई25*राष्ट्रपति लूला के साथ सार्थक बातचीत हुई, जो हमेशा भारत-ब्राजील मैत्री के प्रति भावुक रहे हैं।
गाजियाबाद9जुलाई25*468 करोड़ से चमकेगा गाजियाबाद शहर, आम लोगों को मिलेगी बड़ी राहत*