[29/01, 8:06 PM] +91 99191 96696: *विधानसभा मतदेय स्थलों का संशोधित विवरण*
*कौशाम्बी* उप जिला निवार्चन अधिकारी जयचन्द्र पाण्डेय द्वारा बताया गया कि जनपद में सम्मिलित 252-मंझनपुर एवं 253-चायल विधानसभा निवार्चन क्षेत्र के सहायक मतदेय स्थलों के प्रस्ताव को भारत निवार्चन आयोग द्वारा अनुमोदित कर दिया गया है। विधानसभा वार संशोधित मतदेय स्थलों का विवरण 252-मंझनपुर 69अ-प्रा0वि0 गुवारा तैयबपुर पश्चिमी भाग अतिरिक्त कक्ष 129अ तियरा जमालपुर अतिरिक्त कक्ष 293अ हकीमपुर अतिरिक्त कक्ष 294अ भटवरिया अतिरिक्त कक्ष 447अ गुरौली अतिरिक्त कक्ष 253-चायल 308अ-बनवारी लाल गौतम बालिका इंटर कॉलेज सराय अकिल में चतुर्थ अतिरिक्त कक्ष बनाया गया है
[29/01, 8:06 PM] +91 99191 96696: *नगर पालिका के सफाई कर्मी बेलगाम गंदगी में जी रहे मोहल्ले वासी*
*कौशांबी* भरवारी नगर पालिका क्षेत्र में सफाई व्यवस्था धड़ाम हो गई है जगह जगह पर कूड़े के अंबार लगे हैं गंदगी से ग्रामीण जूझ रहे हैं नालियां चोक हैं और बजबजा रही हैं नाली से उठ रही दुर्गंध से आम जनता परेशान हैं बार-बार शिकायत किए जाने के बाद नगर पालिका के अधिकारी सफाई कर्मियों की नकेल नहीं कर पा रहे जिससे सफाई कर्मचारी बेलगाम है नगर पालिका क्षेत्र के बालक मऊ मोहल्ले के कई लोगों ने बताया कि कुछ लोगों के घर के आसपास सफाई करने के बाद सफाई कर्मी फरार हो जाता है जिससे मोहल्ले के दो तिहाई से अधिक आबादी क्षेत्र में गंदगी व्याप्त है जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हैं गली सड़क और पटरियों में गंदगी भरी पड़ी है नालियां चोक हो चुकी है और बजबजा रही है ग्रामीणों ने कहा कि एक तरफ़ विभिन्न महामारी की आशंका से सरकार आम जनमानस को सचेत कर रही है है करोड़ों का बजट खर्च कर सरकार लगातार आम जनता को गंदगी से सावधान कर रही है और साफ सफाई पर आम जनता को जागरूक कर रही है लेकिन बालक मऊ की गंदगी साफ करने के लिए नगर पालिका भरवारी के सफाई कर्मियों के पास समय नहीं है लोगों ने आला अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए बालक मऊ में सफाई व्यवस्था सुचारू कराने की मांग की है
*
[29/01, 8:06 PM] +91 99191 96696: *एक्सईएन के चहेते ठेकेदार डिप्टी सीएम पर लगा रहे हैं आरोप*
*लोक निर्माण विभाग के तीनों खंड में सवा सौ करोड़ से अधिक के बजट की मंजूरी दिए जाने के बाद भी गड्ढे नुमा सड़क का होना विभाग के बड़े भ्रष्टाचार की खोल रहा है पोल*
*कौशांबी* लोक निर्माण विभाग के तीन खंड का चार्ज एक अधिशासी अभियंता को शासन में सौंप दिया है विभाग में सवा सौ करोड़ से अधिक के बजट से सड़क निर्माण सड़क मरम्मत सड़क चौड़ीकरण नाली निर्माण का कार्य कराया गया है लेकिन उसके बाद भी जिले की जनता गड्ढा युक्त सड़कों पर आवागमन करने को मजबूर है गड्ढे युक्त सड़कों पर चलने से आए दिन लोग चोटिल हो रहे हैं विभाग द्वारा बीते वर्ष जिन सड़कों का निर्माण कराया गया वह कुछ दिन बाद ही गड्ढे में तब्दील हो गई हैं घटिया क्वालिटी के निर्माण के चलते सड़कों का बनना और उनका उखाड़ना विभाग की व्यवस्था में शामिल हो चुका है लोक निर्माण विभाग के तीनों खंड में सवा सौ करोड़ से अधिक के बजट की मंजूरी दिए जाने के बाद भी गड्ढे नुमा सड़क का होना विभाग के बड़े भ्रष्टाचार की पोल खोल रहा है अधिकारी मस्त है और उनके अधीनस्थ मौज करने में लगे हैं जिससे पूरे विभाग के सरकारी बजट पर मानक के अनुसार कार्य करने के बजाय ठेकेदारों ने लोक निर्माण विभाग के बजट को लूट लिया है जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है
लोक निर्माण विभाग के तीनों खंड प्रांतीय खंड निर्माण खंड और पीएमजीएसवाई में सवा सौ करोड़ बजट के स्वीकृत हो होने के बाद भी गड्ढा युक्त सड़कों पर जब चर्चा उठाई गई तो विभाग में अधिकारी के खासम खास समझे जाने वाले ठेकेदार को यह बात खराब लगी और विभाग के भ्रष्टाचार की चर्चा से बौखलाए एक ठेकेदार ने अधिशासी अभियंता का पक्ष लेते हुए प्रदेश के डिप्टी सीएम पर गम्भीर आरोप लगाना शुरू कर दिया ठेकेदार का कहना है कि डिप्टी सीएम के चलते लोक निर्माण विभाग की पूरी व्यवस्था चौपट है और जनता सड़को के बीच गड्ढे नुमा सड़कों पर चल रही है तो इसके लिए डिप्टी सीएम जिम्मेदार है खुलेआम ठेकेदार ने डिप्टी सीएम पर गम्भीर आरोप लगाए हैं शासन स्तर से यदि कौशांबी लोक निर्माण विभाग के तीनों खंड में सवा सौ करोड़ से कराए गए विकास कार्यों की सूक्ष्म जांच कराई गई तो विभाग के ठेकेदार और अधिकारियों की गठजोड़ उजागर होगी और कमीशन खोरी के चलते घटिया सड़के बनाने के आरोप में विभाग के अधिशासी अभियंता सहायक अभियंता अवर अभियंता पर गाज गिरना तय है योगीराज में लोक निर्माण विभाग के भ्रष्टाचार की जांच हो पाएगी इस बात का इंतजार जिले की आम जनता कर रही है
[29/01, 8:06 PM] +91 99191 96696: *दुर्दशा ग्रस्त सड़कों से जनता परेशान*
*कौशाम्बी* मंझनपुर तहसील क्षेत्र के करारी सड़क के तियरा मोड़ से मीरा पुर जाने वाली सड़क गड्ढों में तब्दील होने से आए दिन हादसे होते हैं चायल तहसील के नासिर पुर हररायपुर की सड़क की दुर्दशा से आम जनता परेशान है और मूरतगंज के बेरूवा स्थित सेंट फ्रांसिस स्कूल की सड़क को आधा निर्माण कर खजाने से 68 लाख रुपए अधिकारियों के संरक्षण में ठेकेदार ने निकाल लिया गया है इसी तरह नारा सेवकू पुर की सड़क की दुर्दशा से आम जनता परेशान है मंझनपुर नगर पालिका क्षेत्र के कस्बे से रोडवेज बस स्टॉप जाने वाली सड़क सहित विभिन्न सड़कें अस्तित्व विहीन हो गई हैं लेकिन जिले में सवा सौ करोड़ रुपए सड़क निर्माण में खर्च हो चुका है लेकिन सड़क निर्माण में खर्च हुई रकम का हिसाब लेने वाला योगी सरकार में कोई नहीं है जैसे अधिकारी और ठेकेदार बेलगाम है और जनता त्राहि-त्राहि कर रही है
More Stories
लखनऊ22नवम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
नई दिल्ली22नवम्बर24*यूरोप तीसरे विश्व युद्ध की तैयारी कर रहा है।*
प्रयागराज22नवम्बर24*जालौन से जुड़ी इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ी खबर