कौशाम्बी29अगस्त25*8 सालों में उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से हो चुकी है ध्वस्त – गौरव पांडे*
*कांग्रेस नेताओं ने कहा उत्तर प्रदेश में कानून का राज खत्म अपराध अत्याचार बढ़े मुख्यमंत्री नैतिकता पर दे इस्तीफा*
*कौशांबी।* जिला कांग्रेस कार्यालय मंझनपुर में एक प्रेस वार्ता का आयोजन शुक्रवार को जिला अध्यक्ष गौरव पांडे के द्वारा किया गया जिसमें उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के 8 साल में कानून व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई । प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष गौरव पांडे ने कहा 8 सालों से यूपी में बीजेपी की सरकार है जिसमें कानून व्यवस्था पूरी तरह से धराशाई हो चुकी है , पिछड़ों दलितों के साथ अत्याचार के मामले बढ़े हैं जिला अध्यक्ष ने कहा की जिस तरह से घटनाएं हो रही हैं दलितों को शादियों में घोड़ी चढ़ने पर पाबंदी लगाई जाती है तालाबों व सार्वजनिक और सरकारी हैंड पंपों पर पानी भरने नहीं दिया जाता है तथा इस सरकार में दलितों के साथ अत्याचार बढ़े हैं जो की बहुत ही चिंतनीय है , प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कौशांबी कांग्रेस के प्रभारी प्रदेश सचिव राजेश साहनी ने कहा कि आज गरीबों का मजलूमों का विश्वास इस सरकार से उठ गया है ,यह सरकार गरीबों की सुनवाई नहीं करती है ,गरीबों के राशन तथा उनके सरकारी लाभ का बंदरबांट हो रहा है तथा सरकारी योजनाओ पर डाका डाला जा रहा है जो भी सरकारी योजनाएं कांग्रेस के शासन में लागू की गई थी चाहे वह मनरेगा हो या चाहे शिक्षा का अधिकार हो , चाहे जन सूचना का अधिकार हो आज गरीब को इसका लाभ नहीं मिल रहा है ।
प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए उपाध्यक्ष आशीष मिश्रा पप्पू ने कहा की यह सरकार उद्योगपतियों की सरकार है इसमें गरीबों का तथा किसानों का कर्ज माफ नहीं होता बड़े-बड़े उद्योगपतियों के हजारों करोड़ माफ हो गए और गरीब किसान जो अपना खेत गिरवी रखकर किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से कर्ज लिया है उसको प्रशासन के माध्यम से नोटिस भेज कर डराया धमकाया जाता है । प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए प्रवक्ता कौशलेश द्विवेदी ने कहा कि एनसीआरबी के आंकड़ों के अनुसार दलितों और गरीबों पर अत्याचार की घटनाएं बढ़ी है जिसमें सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश में मामले बढ़े हैं यह सभी घटनाएं यह स्पष्ट करती हैं की उत्तर प्रदेश में कानून का राज खत्म हो चुका है तथा अपराध और अराजकता का राज कायम है और कांग्रेस पार्टी मुख्यमंत्री से नैतिकता के आधार पर उनकी इस्तीफे की मांग करती है । प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से जिला संयोजक राजेश साहनी,पूर्व प्रदेश सचिव राम बहादुर त्रिपाठी जिला उपाध्यक्ष राम सूरत रैदास, मनोज पटेल, मोहम्मद अकरम, महासचिव श्याम सिंह भदौरिया नूरुत जमा, सचिव समर कोइलाहा, हेमंत रावत आदि लोग उपस्थित रहे।

More Stories
पूर्णिया बिहार 16 नवंबर 25*पूर्णिया अधिवक्ता संघ ने विजय खेमेका के हैट्रिक पर मनाया जश्न
पूर्णिया बिहार 16 नवंबर 25* जिलाधिकारी द्वारा बाल दिवस 2025 का दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का किया गया शुभारंभ:–
मथुरा 16 नवंबर 25*थाना राया पुलिस टीम द्वारा घर से बिना बताये गये व्यक्ति/गुमशुदा को सकुशल बरामद कर परिवारिजनो के किया सुपुर्द ।*