कौशाम्बी29अगस्त25*रिज़वी स्प्रिंगफील्ड स्कूल में फुटबॉल और खो खो का हुआ भव्य समापन*
*कौशांबी।* करारी कस्बा स्थित डॉ० रिज़वी स्प्रिंगफील्ड स्कूल में खेल दिवस के अवसर पर मेजर ध्यानचंद की स्मृति में चल रहे खेलकूद का भव्य समापन हुआ। जिसमें स्पोर्ट चैम्पियन शिवाजी हाउस रही। वही फुटबॉल में बालक के सीनियर वर्ग में अशोका हाउस ने बाजी मारी जबकि जूनियर वर्ग मे शिवाजी हाउस ने फाइनल मैच जीतकर ट्रॉफी अपने नाम किया।मेजर ध्यान चंद्र की स्मृति में खेले जा रहे फुटबॉल और खो खो प्रतियोगित का फाइनल मैच खेला गया जिसमें अशोका हाउस ने बालक वर्ग के सीनियर वर्ग मे रमन हाउस को हराकर मुकाबला 2-1 से अपने नाम किया। वही जूनियर वर्ग में शिवा जी हाउस ने टैगोर हाउस को 1-0 से पराजित करके ट्रॉफी अपने नाम की। इसके बाद बालिका वर्ग से अशोका हाउस ने रमन हाउस को 1-0 से पराजित किया।वही खो खो में बालक वर्ग के सीनियर और जूनियर दोनों में टैगोर हाउस ने मैच जीता। जबकि बालिका वर्ग में सीनियर और जूनियर दोनों से शिवजी हाउस ने जीत दर्ज की। सभी खिलाड़ियों को प्रधानाचार्य धर्मेंद्र पाण्डेय ने मेडल और प्रमाणपत्र तो वही विजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इस मौके पर शैलेन्द्र सिंह, याशमीन बनो, हसिरुन निशा, महफूज़ आलम, सुशील शर्मा, ओम शंकर पांडेय, मो साजिद, मो आरिफ, अख़लाक़ अहमद, अभिषेक मिश्रा आदि अध्यापक सहित छात्र छात्राएं मौजूद रहे।
More Stories
मथुरा29अगस्त25*पानीगांव में शुरू हुआ तीन दिवसीय बायगीर मेला का आयोजन,*
लखनऊ29अगस्त25*पुलिस ने लापता पिता को बेटे से मिलाया।*(मोहनलालगंज पुलिस का सराहनीय कार्य..)*
पूर्णिया बिहार 29 अगस्त 25* पुलिस परिवार परामर्श केंद्र में आज 44 मामले की सुनवाई की गई