November 21, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी29अक्टूबर24 *जनपद में भारतरत्न, लौहपुरूष सरदार बल्लभभाई पटेल की जयन्ती धूमधाम से मनायी गयी*

कौशाम्बी29अक्टूबर24 *जनपद में भारतरत्न, लौहपुरूष सरदार बल्लभभाई पटेल की जयन्ती धूमधाम से मनायी गयी*

कौशाम्बी29अक्टूबर24 *जनपद में भारतरत्न, लौहपुरूष सरदार बल्लभभाई पटेल की जयन्ती धूमधाम से मनायी गयी*

*राष्ट्रीय एकता दिवस’ के अवसर पर राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता की दिलायी गई शपथ*

*कौशाम्बी* राष्ट्रीय एकीकरण के शिल्पकार भारतरत्न, लौहपुरूष सरदार बल्लभभाई पटेल जी की 149वीं जयन्ती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में जनपद में उत्साह, उमंग एवं हर्षोल्लास के साथ मनाई गयी इस अवसर पर उदयन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी अरूण कुमार गोंड एवं प्रबुद्ध सिंह ने सरदार बल्लभभाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया। सरदार बल्लभभाई पटेल के जन्म दिवस को ‘‘राष्ट्रीय एकता दिवस’’ के रूप में मनाये जाने के अवसर पर उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों को ‘‘मैं सत्य निष्ठा से शपथ लेता हूं कि मैं राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनायें रखने के लिए स्वंय को समर्पित करुंगा और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयत्न करूंगा। मैं यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहा हूं, जिसे सरदार वल्लभ भाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों द्वारा संभव बनाया जा सका है। मैं अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने की भी सत्यनिष्ठा से संकल्प लेता हूॅं’’ की शपथ दिलायी गई।

अपर जिलाधिकारी ने लौह पुरूष की जयंती पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यद्यपि सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती 31 अक्टूबर को है लेकिन शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में आगामी 31 अक्टूबर 2024 को दीपावली का त्यौहार एवं अवकाश होने के कारण आज ही हम सब सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती मना रहें हैं। उन्होंने कहा कि सरदार बल्लभ भाई पटेल जी के सिद्धान्तों, आदर्शो एवं आचरण के व्यवहारिक पक्ष को निष्ठापूर्वक एवं सेवा-भाव के साथ आत्मसात करना ही उनके प्रति हम सबकी सच्ची श्रद्धांजली होगी।इस अवसर पर उप जिलाधिकारी आकाश सिंह, कलेक्ट्रेट नाजिर सुनील सिंह एवं कनिष्ठ लिपिक श्रीमती प्रिया सिंह सहित कलेक्ट्रेट के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे

*रामबाबू केशरवानी पत्रकार अखंड भारत संदेश हिन्दी दैनिक समाचार पत्र जनपद कौशाम्बी* 9473563534
[29/10, 8:26 pm] +91 99562 82731: *भवन होने के बाद बंद कर दिया गया प्राथमिक विद्यालय चकिया*

*शातिर अफसर योगी सरकार को बदनाम करने में कहीं का नहीं छोड़ेंगे*

*ढाई किलोमीटर दूर पितांबरपुर प्राथमिक विद्यालय में शिक्षा ग्रहण करने का बीएसए ने जारी कर दिया तुगलकी फरमान*

*कौशाम्बी* योगी सरकार गांव के बच्चों को शिक्षित करने के लिए तरह-तरह की योजना बना रही है लेकिन बेसिक शिक्षा अधिकारी कौशाम्बी गांव के बच्चों को अशिक्षित करने पर उतारू है सिराथू विकासखंड क्षेत्र के मलाक पिंजरी ग्राम पंचायत के मजरा चकिया के प्राथमिक विद्यालय को 1 वर्ष पहले बंद कर दिया गया है इस विद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर रहे विद्यार्थियों को ढाई किलोमीटर दूर पितांबरपुर के प्राथमिक विद्यालय में शिक्षा ग्रहण करने का तुगलकी फरमान बीएसए ने जारी कर दिया है ढाई किलोमीटर दूर होने से पितांबरपुर स्कूल तक विद्यार्थी नहीं पहुंच पाते हैं जिससे उनकी शिक्षा व्यवस्था चौपट हो गई है शिक्षा विभाग के भ्रष्टाचारियों की अंधेरगर्दी की हद तो तब हो गई जब चकिया प्राथमिक विद्यालय को बंद करने के बाद बच्चों के मिड डे मील की रकम और कन्वर्जन मनी को लगातार खर्च दिखाया जा रहा है जबकि विद्यालय में दोपहर भोजन नहीं बन रहा है तो मिड डे मील की रकम कहां खर्च हो रही है एक साल से अधिक बीत जाने के बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी ने शिक्षकों के कारनामों को संज्ञान लेकर इनको निलंबित नहीं किया है कन्वर्जन मनी और मिड डे मील के राशन के घोटाले की रिकवरी नहीं कराई है चकिया विद्यालय को बंद करने के बाद विद्यालय के विद्यार्थियों को गलत तरीके से ढाई किलोमीटर दूर के विद्यालय में अटैक किए जाने के मामले पर भी बेसिक शिक्षा अधिकारी ने दोषियों को दंडित नहीं किया है जबकि चकिया में 20 गुणे 20 फिट का लंबा चौड़ा एक कमरा मौजूद है जिसमें प्राथमिक विद्यालय संचालित किया जा सकता है प्राथमिक विद्यालय चकिया के भवन को ध्वस्त कर विद्यालय बंद करने का यह मामला बेहद गंभीर है और शासन प्रशासन को इस मामले में उच्च स्तरीय जांच कराए जाने की जरूरत है

शिक्षा विभाग में बढ़ते भ्रष्टाचार के बीच अंधेर गर्दी की हद तो तब हो गई है जब कमीशन खोर अफसरो ने साजिश रच कर चकिया प्राथमिक विद्यालय के अन्य भवन को जर्जर बताते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी ने ध्वस्त करने का निर्देश ठेकेदार को दे दिया है जबकि जिस भवन को ध्वस्त कराया गया है वह 13 वर्ष पहले भूकंपरोधी भवन नवनिर्मित कराए गए थे नया भवन बनाकर कमीशन खाने के बहाने बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जिले के प्राथमिक विद्यालय को ध्वस्त करके नई साजिश शुरू कर दी है योगी सरकार के भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्था पर किस तरह से बेसिक शिक्षा अधिकारी भ्रष्टाचार को बढ़ावा देकर तिजोरी भरने में लगे हैं डीएम के ईमानदार होते हुए भी व्यवस्था को चौपट करने की कोशिश बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा की जा रही है जो शिक्षा विभाग पर बड़े सवाल खड़े हो गए हैं ढाई किलोमीटर दूर बच्चे पढ़ने नहीं जाते हैं फिर भी उनके फर्जी उपस्थिति दर्ज करके मिड डे मील और कन्वर्जन मनी की रकम निकाली जा रही है मजबूत शिक्षा भवन ध्वस्त कराए जा रहे हैं आखिर शिक्षा विभाग का शातिर अधिकारी कौन है उसे चिन्हित करके गिरफ्तार कर जेल भेजने की जरूरत है वरना शातिर अफसर योगी सरकार को बदनाम करने में कहीं का नहीं छोड़ेंगे

9838824938
[29/10, 8:26 pm] +91 99562 82731: *अफसर को नहीं दिखती आधार कार्ड में 25000 डेली की वसूली*

*कौशाम्बी* आधार कार्ड में संशोधन के लिए डाकघर मंझनपुर सहित विभिन्न स्थानों पर लोगों की भीड़ लग गई है भीड़ का फायदा उठाकर आधार कार्ड संशोधन के नाम पर 100/ रुपये की खुलेआम मंझनपुर डाकघर में वसूली हो रही है हालांकि आधार कार्ड संशोधन की आड़ में पूरे जिले में खुलेआम वसूली होती है जहां आधार संशोधन में वसूली करने वाले बेलगाम हो गए हैं उन्हें अफसर का भय नहीं है मंझनपुर के डाकघर में ढाई सौ लोग लगभग प्रतिदिन आधार कार्ड संशोधन को पहुंच रहे हैं जिनसे बेखौफ तरीके से 25000 की वसूली डेली होती है जिले के अन्य आधार संशोधन केंद्र में भी इसी तरह वसूली होती है लेकिन अफसरो को वसूली नहीं दिखाई पड़ रही है आधार कार्ड संशोधन के नाम पर पूरे दिन जिले की जनता लूटी जा रही है खुले आम 100/ रुपये की वसूली हो रही है लेकिन वसूली की बात को अफसर मानने को तैयार नहीं हैं

*
[29/10, 8:31 pm] +91 88401 88542: *महिला के घर में घुसकर दबंगों ने किया मारपीट*

*महगांव कौशांबी* संदीपन घाट थाना क्षेत्र के मूरतगंज की रेशमा बानो के घर 28 अक्टूबर की रात चाकू डंडे लेकर चार हमलावर घुस गए और गाली गलौज कर महिला से मारपीट की है महिला का कहना है कि हमलावरो ने उसे धमकी दी है कि तुम्हारे परिवार के लोगों को गोली मार कर मौत के घाट उतार देंगे महिला से मारपीट के दौरान छीना झपटी में एक हमलावर का चाकू गिर गया है आवाज सुनकर मौके तमाम लोग पहुंच गए और जब हमलावरों को लोगों ने ललकारा तो हमलावर भागने लगे जिससे गिरकर एक हमलावर घायल भी हो गया है बताया जाता है कि महिला के घर में हमला करने वाले लोग पूर्व से अपराधी है और कई बार गोली चला चुके हैं मामले की सूचना पीड़ित महिला ने थाना पुलिस को दी है।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.