कौशाम्बी29अक्टूबर24*विधानसभा निर्वाचक नामावली विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2025 मतदाता पंजीकरण केन्द्र का शुभारंभ*
*कौशांबी।* जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) कौशांबी के ऑडिटोरियम हाल में आज जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में विधानसभा निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2025 के तहत मतदाता पंजीकरण केंद्र का शुभारंभ किया गया इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी मुख्य विकास अधिकारी तहसीलदार, प्राचार्य डायट, और जिला विद्यालय निरीक्षक की उपस्थिति में युवाओं, प्रशिक्षुओं और बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारी) को मतदाता पंजीकरण और पुनरीक्षण के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवा मतदाताओं को जागरूक करना और अधिक से अधिक युवाओं को मतदाता सूची में शामिल करना था। अपर जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि मतदाता सूची पुनरीक्षण के दौरान सभी पात्र युवाओं का नामांकन सुनिश्चित किया जाए। इस अवसर पर उपस्थित युवाओं को मतदान की महत्वपूर्णता और उनके अधिकारों के बारे में जागरूक किया गया, ताकि वे अपनी लोकतांत्रिक जिम्मेदारियों को समझें और चुनाव प्रक्रिया में भाग लें।अपर जिलाधिकारी ने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य 2025 के विधानसभा चुनावों से पहले सभी पात्र नागरिकों को मतदाता सूची में शामिल करना है। इस अवसर पर डायट के सभी प्रवक्ता, कार्यालय स्टाफ एवं प्रशिक्षु उपस्थित रहे।
More Stories
पूर्णिया बिहार21नवंबर24*भट्ठा बंगला मध्य विद्यालय में पूर्णिया में विधायक कोष से निर्मित सतीनाथ भादुड़ी सभागार का उद्घाटन
नई दिल्ली21नवम्बर24*सिर्फ ब्रेकअप की वजह से पुरुष के खिलाफ नहीं हो सकता रेप केस, सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला*
सीतापुर21नवम्बर24*सीतापुर जेल में आजम खान से मिले सांसद चंद्रशेखर*