कौशाम्बी29अक्टूबर24*कार व पिकप की जोरदार टक्कर दो गम्भीर घायल*
*कोखराज कौशाम्बी* कोखराज थाना क्षेत्र के कशिया पश्चिम हनुमान मंदिर के पास कार व पिकप में जोरदार टक्कर हुई जिसमें कार सवार प्रदीप कुमार पुत्र बाबूलाल,45 वर्ष ,साहिल 40 वर्ष, आदित्य पुत्र प्रदीप कुमार कानपुर वीराना रोड़ के निवासी है यह प्रयागराज,में अपने मौसी के यहाँ बहन के लिए रिश्ता देखने जा रहे थे जो पिकप गाड़ी में पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया जिसमें दो लोगों को गम्भीर चोटें आई है जिनको नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है मौके पर ग्रामीणों की भीड़ ने कार सवार घायलों को कार से निकाल कर एम्बुलेंस की मदद से भर्ती कराया गया है।जबकि पिकप चालक भी कानपुर से आ रहा था वह रोड निर्माण में लगने वाला तेल लाद कर वह भी प्रयागराज जा रहा था कार के टक्कर से उसके दोने पिछले टायर फट गए ।
More Stories
औरैया19अक्टूबर25*फफूंद थानांतर्गत रतवा ग्राम निवासी 3 बालक 15अक्टूबर से लापता।
लखनऊ 19अक्टूबर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर सुबह 7.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*
*रविवार, 19 अक्टूबर 2025 यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर मुख्य समाचार*