October 19, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी29अक्टूबर24*कार व पिकप की जोरदार टक्कर दो गम्भीर घायल*

कौशाम्बी29अक्टूबर24*कार व पिकप की जोरदार टक्कर दो गम्भीर घायल*

कौशाम्बी29अक्टूबर24*कार व पिकप की जोरदार टक्कर दो गम्भीर घायल*

*कोखराज कौशाम्बी* कोखराज थाना क्षेत्र के कशिया पश्चिम हनुमान मंदिर के पास कार व पिकप में जोरदार टक्कर हुई जिसमें कार सवार प्रदीप कुमार पुत्र बाबूलाल,45 वर्ष ,साहिल 40 वर्ष, आदित्य पुत्र प्रदीप कुमार कानपुर वीराना रोड़ के निवासी है यह प्रयागराज,में अपने मौसी के यहाँ बहन के लिए रिश्ता देखने जा रहे थे जो पिकप गाड़ी में पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया जिसमें दो लोगों को गम्भीर चोटें आई है जिनको नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है मौके पर ग्रामीणों की भीड़ ने कार सवार घायलों को कार से निकाल कर एम्बुलेंस की मदद से भर्ती कराया गया है।जबकि पिकप चालक भी कानपुर से आ रहा था वह रोड निर्माण में लगने वाला तेल लाद कर वह भी प्रयागराज जा रहा था कार के टक्कर से उसके दोने पिछले टायर फट गए ।