कौशाम्बी28सितम्बर25*25 हजार रुपए के इनामिया वांछित लूट के अभियुक्त को पुलिस मुठभेड़ में पिपरी पुलिस ने किया गिरफ्तार*
*कौशाम्बी* करारी थाना क्षेत्र में महिला के साथ हुई लूट के आरोपी को शनिवार रात में पिपरी थाना पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है आरोपी की गिरफ्तारी पर 25000 रुपए का इनाम घोषित था जिले में पूजा देवी पत्नी अर्जुन निवासी सिरियांवा थाना चरवा से 27.05.2025 को पिपरकुण्डी के पास 02 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उनका बैग 2500 रुपए पायल व चाभियां सहित झपट्टा मारकर छीन लिया था इस संबंध में मु0अ0सं0 185/25 धारा 304(2) बीएनएस पंजीकृत कर पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी द्वारा टीमों का गठन किया गया था। जांच में 02 संदिग्ध व्यक्ति की पहचान हुई थी तथा अभियुक्त रवि भारतीय का नाम प्रकाश में आया,पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी द्वारा 25000 रुपए का इनाम घोषित किया गया था दिनांक 29.05.2025 की रात्रि में अर्का तिराहे पर चेकिंग के दौरान पुलिस से हुई मुठभेड़ में अभियुक्त रवि भारतीय के पैर में गोली लगी और वह पकड़ा गया,जबकि उसका दूसरा साथी किशन पासी पुत्र संतोष पासी निवासी मंदरी थाना पुरामुफ्ती जनपद प्रयागराज अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया था मौके से स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (UP70 DK 8909), तमंचा 315 बोर, कारतूस, तथा पीड़िता का बैग पायल, 2000 रुपए व श्रंगार का सामान बरामद हुआ था पिपरी थाना पुलिस द्वारा 27 सितम्बर की रात वाहन चेकिंग की जा रही थी तभी एक संदिग्ध व्यक्ति पुलिस बैरीयर को तोड़ते हुए काठ गाव तिराहा से बलहेपुर की तरफ भागने लगा, पुलिस टीम द्वारा उसका पीछा किया गया तो वह रोड से आगे दाहिने मुड़ कर कच्ची सड़क पर भागने लगा,आगे जाकर रोड गीला होने के कारण फिसलकर कर गिर गया पुलिस टीम द्वारा जब उसको घेरने का प्रयास किया गया तो उसने पुलिस टीम के ऊपर जान से मारने की नियत से फायर किया,पुलिस द्वारा उसको आत्म समर्पण हेतु कहा गया तो उसने पुनः पुलिस बल पर जान से मारने की नियत से फायर किया जिस पर पुलिस टीम द्वारा आत्म सुरक्षार्थ जवाबी फायर किया गया तो एक गोली अभियुक्त के पैर में लगी और वह जमीन पर गिर गया घायल अभियुक्त को पुलिस हिरासत मे लेकर उपचार हेतु जिला अस्पताल मंझनपुर भेज दिया गया है अभियुक्त के पास से एक मोटर साइकिल, 01 अदद तमंचा 315 बोर, 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर, 02 अदद खोखा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया।घायल अभियुक्त किशन पासी ने पुलिस के पूछताछ करने पर बताया कि मैनें अपने साथी रवि भारतीय के साथ मिलकर थाना करारी क्षेत्र में लूट की घटना को अंजाम दिया था। पूर्व में हुई पुलिस मुठभेड़ में रवि गिरफ्तार हो गया था जबकि मैं अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया था
More Stories
जयपुर29सितम्बर25* “एसकेजे ज्वेलर्स डांडिया महारास 2025” की हुई धमाकेदार शुरुआत।
कुरुक्षेत्र29सितम्बर25*भारतीय किसान यूनियन नैन के तीन दिवसीय राष्ट्रीय चिंतन शिवर के पहले दिन किसानों की समस्याओं पर गहन चिंतन मंथन किया l
पूर्णिया बिहार 29 सितंबर25*कस्बा थाना महावीर चौक स्थित रावण दहन स्थल का निरीक्षण किया