कौशाम्बी28सितम्बर25*मृत गोवंश को दफनाए जाने की सूचना पर मौके पर पहुंचे विश्व हिंदू परिषद कार्यकर्ताओं ने जमकर कांटा बवाल*
*जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती,तब तक हिंदू संगठनों का विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा*
*कौशांबी।* चरवा क्षेत्र के कृष्णा डोली गांव के बाहर शनिवार को रात में मृत गोवंश को पुलिस द्वारा दफनवाए जाने की जानकारी मिलने के बाद मौके पर विश्व हिंदू परिषद के तमाम कार्यकर्ता पहुंचे और जमकर बवाल काटा है आधी रात की घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर तमाम ग्रामीण पहुंच गए थे और मामले की सूचना थाना पुलिस को भी दिया था लेकिन आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी और वह मौके से फरार हो गए हैं।
चरवा क्षेत्र के कृष्णा डोली गांव के बाहर झुर्रा बाबा देव स्थान से कुछ दूरी पर शनिवार की रात्रि लगभग 2 बजे गौकशी का सनसनीखेज मामला सामने आया। रात के अंधेरे में आसमान में उड़ते ड्रोन कैमरे को देखकर तमाम ग्रामीणों ने शक जताया। देखते ही देखते सैकड़ों ग्रामीण जुटे और कैमरे का पीछा करते हुए जंगल की ओर पहुंचे, जहां 3 व्यक्ति गौकशी करते दिखाई दिए। ग्रामीणों ने चरवा पुलिस को सूचना दी। खबर मिलते ही चरवा पुलिस मौके पर पहुंची और मृत गौवंश को कब्जे में लेकर जेसीबी से दफनवा दिया। हालांकि आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। मौके पर पहुंची भीड़ ने गौकशी करवाने वाले की पहचान भंवर सिंह यादव पुत्र भुईयादीन निवासी कृष्णा डोली गांव के रूप में की है उसके साथ दो अज्ञात व्यक्ति भी इस कार्य में शामिल बताए जा रहे हैं घटना की जानकारी मिलते ही विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष अवधेश नारायण शुक्ला समर्थकों समेत मौके पर पहुंचे। उन्होंने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि नवरात्रि के पावन अवसर पर गौकशी करना हिंदू आस्था पर सीधा प्रहार है। उन्होंने साफ कहा कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती,तब तक हिंदू संगठनों का विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।
More Stories
लखनऊ29सितम्बर25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर दोपहर 1 बजे की बड़ी खबरें……………….*
लखनऊ29सितम्बर25*🏵️अब सिम की तरह LPG सिलेंडर भी कर सकेंगे पोर्ट*
लखीमपुर खीरी29सितम्बर25*डीएम ने अफसरों संग 201 कन्याओं की पूजा की और उपहार भेंट किए,