कौशाम्बी28सितम्बर23*बराई बंधवा में शानो शौकत के साथ निकाला गया जुलूसे मोहम्मदी
*करारी कौशाम्बी* करारी क्षेत्र के बरई बंधवा और आसपास के क्षेत्रों में जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सुबह से शाम तक जुलूस व तकरीर का दौर चलता रहा। शायरों व मौलानाओं ने अपने अपने अंदाज में नजराना-ए-अकीदत पेश किए।
ऐतिहासिक जुलूस-ए-मोहम्मदी पूरी शानो शौकत के साथ निकाला गया करारी क्षेत्र के बराई बंधवा सहित विभिन्न स्थानों पर शानो शौकत के साथ जुलूसे मोहम्मदी निकाला बड़े शान शौकत के साथ इलाके के लोग जुलूस में शामिल हुए बारा वफात के जुलूस की सुरक्षा को लेकर पूरे समय पुलिस फोर्स मौजूद थी जुलूस में शामिल अकीदतमंदो के लिए समाजसेवी लोगो ने जगह जगह पेयजल के साथ मीठे सर्बत की व्यवस्था करवा रखा था।जिससे लोगों में खुशी देखने को मिली।
More Stories
वाराणसी4अगस्त25*गंगा ने छुआ रिकॉर्ड स्तर
कानपुर नगर4अगस्त25*कानपुर के बिल्हौर कोतवाली क्षेत्र में हुआ हादसा
मिर्जापुर:4अगस्त25 *रक्षाबन्धन के दृष्टिगत् आम जनमानस की सुरक्षा की दृष्टि से मिलावट पर प्रभावी रोकथाम हेतु की गई छापेमारी*