कौशाम्बी28सितम्बर23*जुलूस में आने वालों के लिए कराई गई शरबत और ठंडा पानी की व्यवस्था*
*कौशाम्बी* शहर क़ाज़ी हज़रत मुफ्ती खुशनुद आलम एहसानी रज़वी साहब द्वारा ज़िला के अलग अलग इलाकों में शरबत और ठंडा पानी पिलाने का प्रबंध किया गया। शहर क़ाज़ी के पुत्र हज़रत मौलाना मुहम्मद मियां क़ादरी ने बताया कि इस्लाम में पानी पिलाना बहुत सवाब का काम है ।हदीस में आया है की हमारे पैगंबर सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने फ़रमाया जब तेरे गुनाह ज़्यादा हो जाएं तो ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को पानी पिलाया करो।उन्होंने बताया की हदीस के अनुसार जो दुनिया में प्यासे को पानी पिलाता है अल्लाह तआला उसे जन्नत में जन्नती पानी पिलाएगा। संस्था के अध्यक्ष हाफ़िज़ राहत खान क़ादरी ने कहा कि हमारी टीम के सभी साथियों ने बहुत मेहनत की है और इस पुण्य के कार को अच्छी तरह निभाया है ।संस्था के वरिष्ठ सदस्य मौलाना गुलाम यजदानी ने बताया की हमारी टीम ने मूरत गंज,कड़ा,देवी गंज, कमाल पुर,करारी, बराई बंधवा, चायल समेत कई स्थानो पर दूध का शरबत पानी की सबील लगाई और लोगो की सेवा की।
इस मौके पर संस्था के सदस्य हाफ़िज़ शहनवाज़,हाफ़िज़ ज़हीर ,मुहम्मद शोएब, फैज रजा कादरी,मुहम्मद राशिद,मुहम्मद आमिर,मुहम्मद आसिफ,मुहम्मद गुफरान मुहम्मद मोनिस आदि मौजूद रहे।
More Stories
लखनऊ4अगस्त25*सनातन महापरिषद (भारत) का 13वां स्थापना दिवस लखनऊ के रिशिता मैनहैटन में मनाया गया।*
लखनऊ4अगस्त2025*DM लखनऊ विशाख G उतरे ग्राउंड जीरो पर.
लखनऊ4अगस्त25*यूपी पुलिस में जल्दी होगी 30 हजार और कार्मिकों की भर्ती-मुख्यमंत्री*