कौशाम्बी28सितम्बर23*जुलूस-ए-मोहम्मदी,शायरों ने नातिया कलाम किया पेश*
*करारी,कौशांबी*।मुस्लिम समुदाय के आखिरी नबी हजरत मोहम्मद मुस्तफा के तारीखे विलादत पर करारी कस्बा सहित आसपास के क्षेत्रों में जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सुबह से शाम तक जुलूस व तकरीर का दौर चलता रहा। शायरों व मौलानाओं ने अपने अपने अंदाज में नजराना-ए-अकीदत पेश किए।
कस्बे का ऐतिहासिक जुलूस-ए-मोहम्मदी पूरी शानो शौकत के साथ निकाला गया। जुलूस का शुभारंभ जोहर की नमाज के बाद ठीक डेढ़ बजे अंसार गंज की मस्जिद से हुआ। इसके बाद अपने पारंपरिक रास्तों से होता हुआ आजाद नगर तिराहे पर रुका। यहां पर नया गंज, किंग नगर, गड़ही पर, हजरतगंज, अशोक नगर, तुरतीपुर, उखैयाखास, मोलानी आदि गांवों व मोहल्लों के जुलूस मिले। मौलाना मेराज अहमद ने तकरीर के माध्यम से पैगम्बर मोहम्मद की पैदाइश को पूरे संसार के लिए बड़ी नेमत बताया। यह भी बताया कि उनकी पैदाइश की खुशी मनाना हम लोगों के लिए सौभाग्य की बात है। आज के दिन पूरी दुनिया में खुशी मनाई जा रही है। आजाद नगर तिराहे से जुलूस अपने कदीमी रास्तों से होता हुआ मदरसा से आगे बढ़कर चमनगंज अस्पताल के सामने रुका। दस मिनट मौलाना फ़दद अजहरी ने तकरीर के माध्यम से जुलूस के आदाब से अवगत कराया। जुलूस वहां से कदीमी रास्तों से होता हुआ आगे बढ़ा। इंद्रा नगर से आगे पूरा गुलामनूर, चक हिंगुई के जुलूस बड़े जुलूस में शामिल हुए। जुलूस में सैकड़ों की तादात में झंडे निकाले गए। सरकार की आमद मरहबा, पैगम्बर की आमद मरहबा, नारे तकबीर अल्लाहु अकबर, नारे रिसालत या रसूल अल्लाह के गगनभेदी नारे लगाए गए। नगर अध्यक्ष शमशाद बख्श, समाजसेवी शामू बख्श, महताब अंसारी, इमरान नेता , इरफान वारसी, सहित हजारों लोग मौजूद रहे।
जगह जगह रखवाए गए पेयजल,
करारी।कस्बे का ऐतिहासिक जुलूस-ए-मोहम्मदी पूरी शानो शौकत के साथ निकाला गया। जुलूस में शामिल अकीदतमंदो के लिए समाजसेवी शामू बख्श ने जगह जगह पेयजल के साथ मीठे सर्बत की व्यवस्था करवा रखा था।जिससे लोगों में खुशी देखने को मिली।
More Stories
लखनऊ4अगस्त25*सनातन महापरिषद (भारत) का 13वां स्थापना दिवस लखनऊ के रिशिता मैनहैटन में मनाया गया।*
लखनऊ4अगस्त2025*DM लखनऊ विशाख G उतरे ग्राउंड जीरो पर.
लखनऊ4अगस्त25*यूपी पुलिस में जल्दी होगी 30 हजार और कार्मिकों की भर्ती-मुख्यमंत्री*