कौशाम्बी28सितम्बर23*छत के रास्ते घर के भीतर घुसे चोर लाखों का उठा ले गया सोने चांदी का जेवर और नगद
*हर्रायपुर कौशाम्बी* संदीपन घाट थाना क्षेत्र के मूरतगंज पुलिस चौकी अंतर्गत कशिया पूर्व गांव के अखाड़ा बाग में एक घर में बीती रात छत के सहारे भीतर घुसे चोर घर की अलमारी बक्सा तोड़कर के उसमें रखा सोने चांदी का जेवर नगद रुपए सहित लाखों कीमत का सामान उठा ले गए हैं मामले की जानकारी मिलने के बाद परिजनों के होश उड़ गए हैं सूचना पुलिस को दी गई है मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल की है लेकिन किसी नतीजे तक नहीं पहुंच सकी है
जानकारी के मुताबिक संदीपन घाट थाना क्षेत्र के कासिया पूर्व गांव के अखाड़ा बाग में राम प्रसाद पाल घर बना कर रहते हैं बीती रात छत के सहारे उनके घर के भीतर चोर घुस गए और घर की अलमारी व बक्से को तोड़ दिया अलमारी बक्से में रखें सोने के मंगलसूत्र झुमका मंगलसूत्र चांदी की चेन पट्टी नगद रुपए सहित लाखो कीमत का सामान चोर उठा ले गए हैं परिवार के लोगों ने जब अलमारी और बक्सा टूटा देखा तो उनके होश उड़ गए हैं परिवार में कोहराम मच गया है मामले की सूचना पुलिस को दी गई है लेकिन खबर लिखे जाने तक पुलिस घटना के खुलासा के करीब नहीं पहुंच सकी है इलाके में इसके पहले भी कई घरों में चोरी की घटनाएं हो चुकी है लेकिन खुलासे के मामले में पुलिस फिसड्डी साबित हो रही है
More Stories
वाराणसी4अगस्त25*गंगा ने छुआ रिकॉर्ड स्तर
कानपुर नगर4अगस्त25*कानपुर के बिल्हौर कोतवाली क्षेत्र में हुआ हादसा
मिर्जापुर:4अगस्त25 *रक्षाबन्धन के दृष्टिगत् आम जनमानस की सुरक्षा की दृष्टि से मिलावट पर प्रभावी रोकथाम हेतु की गई छापेमारी*