कौशाम्बी28सितम्बर23*अकीदत के साथ निकला बारावफात का जुलूस*_
_*अझुवा कौशांबी* ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर आदर्श नगर पंचायत अझुवा में मदरसा यादगार आला हजरत सुन्नी अझुवा यंग ग्रुप के नेतृत्व में वार्ड नंबर 4 से शानो शौकत से जुलूस निकाला गया है। पैगंबर ,_ए _ इस्लाम की पैदाइश यानी ईद मिलादुन्नबी पर आज नगर पंचायत अझुवा क्षेत्र नबी के नारों से गूंज उठा ।सुबह सुबह लकदक कुर्ता पायजामा पहने सिर पर रंग बिरंगा साफा बांधे बड़े बुजुर्ग बच्चे हाथ में झंडियां लहराते हुए नबी के आने का पैगाम दे रहे थे। मुस्लिम बंधुओं ने विभिन्न मोहल्लों से जुलूस निकालते हुए वार्ड नंबर 11 वार्ड नंबर 7 मोहम्मद उबैद के घर होते हुए टांडा मार्ग से होते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग से वापस आकर वार्ड नंबर 10 इमाम बाड़ा चौक से टेंड्री तिराहे से वार्ड नंबर 12 सैय्यद फैसल हसन के घर होते हुए जुलूस का मदरसा में समापन हुआ है जगह जगह मुस्लिम बंधुओं ने जुलूस में शामिल लोगों को सरबत,बिस्किट, फ्रूटी व मिठाइयां खिलाकर पानी पिलाते देखे गए हैं,टांडा सड़क मार्ग पर सिराथू विधायक पल्लवी पटेल ने भी जुलूस में शिरकत की है।जुलूस में तिरंगा शान से लहराता हुआ दिखाई दिया है इस दौरान नारा ए तकबीर और नारा ए रिसालत,सरकार की आमद मरहबा के साथ साथ हिंदुस्तान जिंदाबाद की आवाज भी फिजाओं में गूंज रही थी जुलूस में प्रमुख रूप से हाफिज मोइनुद्दीन, मोहम्मद उबेद, मोहम्मद शाकिर ,इरफान भाई, अल्ताफ, मोहम्मद वसीम मोहम्मद अहमद, मोहम्मद सिराज मौलाना मोहम्मद रियाज अहमद, असलम, सरफराज अहमद, अनीश भाई, इरफान बजाजी, सरफराज, रुस्तम ,ताबिश ,सैय्यद फारूक हसन ,सैय्यद फैसल हसन ,अब्दुल समद खान,मोहम्मद अरशद खान,ज्ञान दत्त यादव,प्रदीप कुमार साहू, सुरेंद्र साहू, दीपक साहू, सुनील साहू अनिल कुमार केसरवानी पहाड़ी, जयप्रकाश केसरवानी सहित तमाम संभ्रांत लोग मौजूद रहे।जुलूस के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए चौकी इंचार्ज अझुवा अरुण कुमार मौर्य मय हमराहियों मुस्तैद रहे हैं।_
More Stories
अनूपपुर28सितम्बर25*सेवा पखवाड़ा के अवसर पर तीन दिवसीय आजीविका फ्रेश मेला का शुभारंभ*
अनूपपुर28सितम्बर25*उत्कृष्ट विद्यालय के मैदान में खो खो प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
कानपुर देहात28सितम्बर25*धार्मिक आयोजन की गरिमा भंग करने वालों पर जिला प्रशासन और पुलिस की सख्ती*