कौशाम्बी28मार्च25*एक बीघे गेहूं की खेत की फसल जलकर खाक*
*कौशांबी* मंझनपुर कोतवाली तहसील क्षेत्र के यूसुफपुररारा गांव में शुक्रवार की सुबह किसान मनोज कुमार त्रिपाठी पुत्र स्व.राम लखन त्रिपाठी के खेत में आग लग गई फसल में आग लगने की जानकारी मिलते ही गांव के तमाम लोग मौके पर पहुंचे मामले की सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई लेकिन समय रहते अग्निशमन विभाग आग बुझाने मौके पर नहीं पहुंच सका और जब अग्निशमन विभाग पहुंचा तब तक खेत की फसल की आग किसानों ने बुझा ली थी समय रहते किसानों ने खेत की आग बुझा ली वरना अन्य कई किसानों के भी खेत की फसल जल जाती जब तक खेत की आग बुझाई गयी तब तक किसान मनोज के खेत की एक बीघा गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई बताया जाता है कि महुवा के पेड़ के नीचे बगीचे की पत्तियों की सफाई करने के लिए पेड़ की पत्तियों में किसी किसान ने आग लगा दिया था जिससे बगीचे की आग मनोज कुमार त्रिपाठी के खेतों तक पहुंच गई और खेत की फसल को लील गई है बताया जाता है कि इस अग्निकांड की घटना में 50 हजार रुपए का नुकसान मनोज त्रिपाठी को हुआ है। *पत्रकार उत्तम मिश्रा अखण्ड भारत संदेश 8957751550*

More Stories
जम्मू कश्मीर 05सितम्बर 25*साथी कामला देवी राजपूत नेशनल डेमोक्रेटिक पीपुल्स फ्रंट (NDPF) की नेतृी के साथ एकजुटता का बयान
अखनऊ 05सितम्बर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर सुबह 8 बजे की बड़ी खबरें……………….
*नई दिल्ली 5 दिसंबर25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर शुक्रवार सुबह तक के मुख्य समाचार..!*