April 28, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी28मार्च24*राजकीय शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में स्पेल बी प्रतियोगिता का आयोजन*

कौशाम्बी28मार्च24*राजकीय शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में स्पेल बी प्रतियोगिता का आयोजन*

कौशाम्बी28मार्च24*राजकीय शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में स्पेल बी प्रतियोगिता का आयोजन*

*कौशाम्बी।* राजकीय शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान मंझनपुर में स्पेल बी प्रतियोगिता का आयोजन 28 मार्च को किया गया इस प्रतियोगिता को श्रीमती भारती त्रिपाठी उपशिक्षा निदेशक प्राचार्य के निर्देशन व सुश्री निधी शुक्ला व डा.ए .के श्रीवास्तव वरिष्ठ प्रवक्ता के मार्गदर्शन में आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं की भूमिका बेहद सराहनीय रही जिनका हौसला प्रवक्ताओं ने बढ़ाया है और उन्हें भविष्य में बेहतर प्रदर्शन की नसीहत दी है इस प्रतियोगिता में नोडल अधिकारी की भूमिका का निर्वाहन डॉक्टर संदीप तिवारी व डॉक्टर दिनेश कुमार यादव द्वारा किया गया। इस प्रतियोगिता में प्रत्येक विकासखंड से ब्लॉक स्तर पर चयनित चार विद्यार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया, कुल मिलाकर 32 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया जिसमें प्राथमिक विद्यालय की श्रेणी में प्रथम स्थान दीपक कुमार प्राथमिक विद्यालय जगन्नाथपुर विकासखंड कौशांबी को मिला द्वितीय स्थान संयुक्त रूप से आदर्श कुमार प्राथमिक विद्यालय नन्हुआ का पूरा विकासखंड मंझनपुर व आकांक्षा प्राथमिक विद्यालय सुरसेना नेवादा को मिला तृतीय स्थान संयुक्त रूप से सोनाक्षी जायसवाल प्राथमिक विद्यालय अदौली सरसवां व मोहम्मद हम्माद प्राथमिक विद्यालय दारागंज विकासखंड कड़ा को मिला उच्च प्राथमिक विद्यालय के स्तर पर प्रथम स्थान उदय प्रताप सिंह, उच्च प्राथमिक विद्यालय सिंहपुर चायल द्वितीय स्थान साक्षी दिवाकर उच्च प्राथमिक विद्यालय रसूलपुर नेवादा को तृतीय स्थान कृष्ण कुमार उच्च प्राथमिक विद्यालय म्योहर कौशाम्बी कंपोजिट विद्यालय कक्षा -1 से कक्षा -5 की श्रेणी में प्रथम स्थान पर नंदिनी निषाद कम्पोजिट विद्यालय सेवढ़ा नेवादा द्वितीय स्थान पर सलोनी दिवाकर चरवा रही तृतीय स्थान मयंक कम्पोजिट विद्यालय सोंहिया को मिला कंपोजिट स्कूल कक्षा- 6 से कक्षा -8 की श्रेणी में, प्रथम स्थान पर दिव्यांश मौर्य कम्पोजिट स्कूल रक्सराई विकासखंड कौशाम्बी को द्वितीय स्थान पर शुभांसी चौरसिया कम्पोजिट स्कूल पारा हसनपुर, मंझनपुर तृतीय स्थान पर हिमानी चौरसिया कम्पोजिट स्कूल पुनवार सरसवां रहे इस अवसर पर कौशलेंद्र मिश्र धीरज कुमार राजेन्द्र भारती सुरेश चंद्र मिश्र व देवेंद्र मिश्र आदि प्रवक्ता उपस्थित रहे।

About The Author