October 31, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी28मई*यूपीआजतक न्यूज़ से खास खबरे

कौशाम्बी28मई*यूपीआजतक न्यूज़ से खास खबरे

[5/28, 18:48] +91 6392 177 313: *अराजक तत्वों ने नलकूप को किया नष्ट*

*करारी कौशाम्बी* करारी थाना क्षेत्र के गौहानी गांव में लगे नलकूप की दीवार में सेंध कर बीती रात अराजक तत्व नलकूप के अंदर घुस गए हैं और नलकूप के बोर पाइप में ईट पत्थर डालकर उसे नष्ट कर दिया है अराजक तत्वों ने पाइप से भी छेड़खानी की है जानकारी के मुताबिक करारी थाना क्षेत्र के बराई बँधवा गांव निवासी धर्मराज पुत्र छोटेलाल का नलकूप गौहानी गांव में लगा है बीती रात धर्मराज के नलकूप में सेंध करके घुसे अराजक तत्वों नलकूप के पाइप बोर में ईट पत्थर डाल दिया है जिससे नलकूप मालिक का लाखों का नुकसान हुआ है नलकूप मालिक ने स्थानीय पुलिस चौकी को शिकायती पत्र देकर अराजक तत्वों पर कठोर कार्रवाई की मांग की है

[5/28, 18:48] +91 6392 177 313: *चोरी के बालू के साथ तीन अभियुक्त गिरफ्तार*

*कौशाम्बी* थाना कड़ाधाम पुलिस बल द्वारा तीन अभियुको रईश पुत्र नईम निवासी पुरेजीत थाना गौरीगंज जनपद अमेठी गौरव सिंह पुत्र ओम प्रकाश सिंह निवासी व थाना धमौर जनपद सुल्तानपुर अभिषेक पुत्र मथुरा प्रसाद निवासी व थाना डी जनपद रायबरेली को गिरफ्तार करते हुए कब्जे से दो ट्रक में अवैध खनन का बालू (मौरग) लदा हुआ बरामद होने पर विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को न्यायालय भेज दिया है