कौशाम्बी28जुलाई24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें
[28/07, 1:17 pm] +91 99194 75893: *पत्रकारों ने 2 मिनट मौन रहकर व्यक्त किया शोक*
तिल्हापुर कौशाम्बी रणविजय पत्रकार के पिता केदारनाथ सिंह पूर्व प्रधान के 23 जुलाई को निधन पर 28 जुलाई को पत्रकारों ने दो मिनट का मौन रखकर शोक संवेदना व्यक्त की है इस मौके पर दर्जनों पत्रकार उपस्थित हुए हैं वॉइस ऑफ़ हिंदुस्तान न्यूज़ के पत्रकार रणविजय के पिता केदार सिंह पूर्व प्रधान का स्वर्गवास दिनांक 23 जुलाई हो गया है जानकारी मिलने पर पत्रकारों ने शोक प्रकट करते हुए 2 मिनट मौन रहकर ईश्वर से प्रार्थना किया कि उनकी आत्मा को मोक्ष की प्राप्ति हो इस मौके पर उमाकांत पांडे, मदन कुमार केसरवानी, रामबाबू केसरवानी, कमलेश शर्मा ,संजीव चौरसिया, संतोष केसरी, शिव बाबू केसरवानी ,संदीप खालसा, युवराज सिंह आदि पत्रकार मौजूद रहे
[28/07, 1:42 pm] +91 99194 75893: *फर्जी आईडी पर रेल ई टिकट बनाकर बेचने वाले युवक को आरपीएफ ने किया गिरफ्तार*
कौशाम्बी जिले में आईआरसीटीसी की फर्जी आईडी बनाकर और उन आईडी पर रेलवे की ई टिकट बनाकर बेचने वाले युवक को आरपीएफ ने गिरफ्तार किया है,रेलवे पुलिस ने आरोपी के पास से कई ई टिकट भी बरामद किया है।
सीनियर कमांडेंट आरपीएफ प्रयागराज के निर्देशन में रेलवे ई-टिकट की काला बाजारी करने वाले कौसर रजा सहज जन सेवा केंद्र दरिया पुर चौराहा के संचालक कौसर रजा पुत्र तस्लीम रजा निवासी ग्राम- अड़हरा थाना- करारी को फर्जी आई. डी. पर तत्काल व सामान्य टिकट बनाकर बेचने के आरोप साबित होने पर गिरफ्तार कर चालान किया है। आरोपी के पास से 11656/20 मूल्य के पांच टिकट बरामद हुए हैं।
[28/07, 1:42 pm] +91 99194 75893: *घर से बिना बताए कही चली गई कलेक्टर की पत्नी*
*परिजनो ने पुलिस को दी सूचना,किसी को मिले तो दे सूचना*,
कौशाम्बी जिले के नगर पालिका परिषद भरवारी के वार्ड नंबर 20 केशव नगर नया बाजार निवासी कमला केसरवानी पत्नी प्रेम नारायण केसरवानी उर्फ कलेक्टर कल सुबह लगभग 9 बजे मैक्सी पहने हुए बिना किसी को बताए कही चली गई है।
परिजनो को इसकी जानकारी हुई तो सभी लोग उनको खोजने में लग गए,देर रात तक खोजने के बाद जब कमला केसरवानी नही मिली,वह मानसिक रूप से बीमार रहती है,और पिछले कई सालों से उनका मानसिक इलाज चल रहा है।परिजनो ने इसकी जानकारी कोखराज थाना पुलिस से की है,उनके परिजनो ने लोगो से अपील की है कि यदि किसी को यह मिले तो निम्न नंबरी पर इसकी जानकारी अवश्य दे।
[28/07, 1:42 pm] +91 99194 75893: *बसपा सरकार में नौ विभागों के मंत्री रहे, देश के सबसे युवा सांसद के पिता इंद्रजीत सरोज यूपी के विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष होंगे; 11 बजे नाम का होगा ऐलान*
सपा के PDA में दलित…
शिवपाल यादव नहीं, दलित वर्ग से होगा नेता प्रतिपक्ष: अखिलेश के PDA फॉर्मूले पर होगा चयन; इंद्रजीत सरोज रेस में सबसे आगे।
[28/07, 2:10 pm] +91 99194 75893: *वारिश में कच्ची दीवार गिरने से दम्पत्ति समेत 2 बच्चे दबे*
*ग्रामीणों ने मलबा हटाकर निकाला बाहर जिला अस्पताल मे घायलों का इलाज जारी*
*कौशांबी* नगर पालिका परिषद मंझनपुर के रत्नावली पुरम वार्ड नंबर 19 के बधवा रजवार गाव मे वारिश से कच्ची दीवार गिरने से दम्पत्ति सहित उनके 2 बच्चे मलबे मे दब गए। ग्रामीणो ने मदद का हाथ बढ़ा कर घायलो को बाहर निकाला। उन्हे एंबुलेंस के जरिये इलाज के लिए जिला अस्पताल के इमरजेंसी मे भर्ती कराया है। डॉक्टर सौरभ मिश्रा के मुताबिक, घायलों की हालत स्थिर बनी हुई है। उन्हे डाक्टरी अबजरवेशन मे 24 घंटे रखा जाएगा।
जानकारी के मुताबिक मंझनपुर नगर पालिका परिषद रत्नावली पुरम वार्ड नंबर 19 के बधवा रजवार मे राम सवारे पुत्र बाले अपने परिवार के साथ रहता है। परिवार मे पत्नी संगीता व 2 बेटे सनी व मनी है। राम सवारे पेशे से दिहाड़ी मजदूर है। मेहनत मज़दूरी कर वह अपने परिवार का गुजर बसर करता है। उसके पास रहने के लिए कच्चा मकान है। जिसमे वह कच्ची मिट्टी की दीवार व छप्पर डाल कर रहता था। हाल मे ही उसे प्रधानमंत्री आवास की सुविधा मिली है। जिसमे निर्माण का काम चल रहा है। रविवार की सुबह संगीता परिवार के लिए खाना बना रही थी। बच्चे व पति रसोई के पास बैठ कर खाने की थाली का इंतजार कर रहे थे। इसी बीच छप्परनुमा घर की दीवाल अचानक गिर पड़ी। तेज आवाज़ व चीख पुकार सुन कर गाव के अन्य लोगो ने परिवार को दीवार के मलबे से निकालने की कोशिस शुरू की। ग्रामीणों ने राम सवारे व उसके परिवार को सकुशल मलबे से बाहर निकाला। ग्रामीणों की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर एंबुलेंस के जरिये घायलों को जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड मे भर्ती कराया। अस्पताल मे डॉक्टर व पैरामेडिकल स्टाफ ने इलाज शुरू किया। डॉ सौरभ मिश्रा के मुताबिक घायलो को सिर हाथ पैर व पसलियों के चोट लगी है। घायल पति पत्नी व उसके एक बच्चे को भर्ती कर इलाज शुरू किया गया है। एक अन्य बच्चे की हालत प्राथमिक उपचार के बाद ठीक होने पर उसे घर भेजा गया है शेष 3 लोगों का इलाज किया जा रहा है। मरीजो की हालत स्थिर है। अभी उन्हे 24 घंटे डाक्टरी अबजरवेशन मे रखा जाएगा।
[28/07, 2:10 pm] +91 99194 75893: *हफ्ते भर में दो लोगों की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप*
*कौशाम्बी* जिले के सिराथू तहसील क्षेत्र के तकीपुर गाँव में हफ्ते भर में दो लोगों की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया, जिला स्वास्थ्य विभाग सहित सिराथू प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सकों की टीम जांच को गाँव पहुंची और गाँव में पानी का सैंपल सहित लोगों के ब्लड सैंपल भी लिये। डिप्टी सीएमओ डा. सुनील सिंह ने नेतृत्व में डा. मुक्तेश्वर द्विवेदी, डिप्टी डेमोलाजिस्ट डा. अभिषेक,गजेंद्र त्यागी सहित सिराथू प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की टीम तकीपुर जांच को पहुंची। और लोगो का इलाज किया।
डिप्टी सीएमओ डा. सुनील सिंह ने बताया कि जांच के दौरान डायरिया जैसी कोई चीज नही मिली है। क्योंकि डायरिया होता तो एक ही परिवार के कई लोगों को होता। फिलहाल पानी का सैम्पल टीम द्वारा लिया गया है। अभी तक जांच में गाँव में कुल तीन लोग गम्भीर बीमार मिले है जिसमें से दो लोग घर आ चुके है और एक लोगों का नवजीवन अस्पताल में इलाज चल रहा है बात हुई है वह भी सही है।एक दो दिन में वो भी डिस्चार्ज होकर घर आ जायेंगे।उन्होंने गांव के लोगो से अपील की है कि वह लोग साफ सफाई पर विशेष ध्यान दे,पानी को उबालकर ही पिए जिससे बीमारी का खतरा कम रहता है।
[28/07, 2:10 pm] +91 99194 75893: *तकीपुर गाँव में उल्टी दस्त व बुखार के चलते दो की मौत*
*दर्जन भर से ज्यादा लोग बीमार*
*कौशाम्बी* जिले के सिराथू तहसील क्षेत्र के राला ग्राम सभा के मजरा तकीपुर गांव के लोग इन दिनों उल्टी दस्त व बुखार से पीड़ित है। जिसके चलते गाँव में एक हफ्ते में एक मासूम समेत दो लोगों की मौत हो गई है,वही गाँव के दर्जन भर से ज्यादा लोग इस गम्भीर बीमारी से पीड़ित है। गाँव के लोग गाँव में ही झोला छाप डाक्टर के साथ -साथ आसपास के प्राइवेट अस्पतालों में अपना इलाज करा रहे है।
सिराथू तहसील क्षेत्र के राला ग्राम सभा के मजरा तकीपुर गांव के लोग इन दिनों उल्टी दस्त व बुखार से पीड़ित है। गांव के लोगों की माने तो बीते हफ्ते भर पहले तकीपुर गाँव के ही रमेश रैदास की पांच वर्ष की बेटी परी की उल्टी, दस्त व बुखार से मौत हो गयी थी। इसके साथ ही गाँव के लगभग दो दर्जन से ज्यादा लोग अभी भी इस गम्भीर बीमारी से परेशान है। शनिवार को भी गाँव के सुभाष उम्र 20 वर्ष पुत्र रामभवन की भी उल्टी, दस्त व बुखार के चलते मौत हो गयी। शनिवार की दोपहर को परिजनों ने संदीपन घाट में अंतिम संस्कार कर दिया।
गाँव के लोगों का कहना है कि पूरे गाँव में गंदगी का अम्बार है। साथ ही भीषण गर्मी के चलते पीने की पानी की समस्या है। ग्रामीणों की समस्या पर ग्राम सभा का प्रधान बिल्कुल ध्यान नही देता है। इसके साथ ही गाँव में एक दूकान डालकर बैठे झोलाछाप डाक्टर से गाँव के लोग इलाज करा रहे है। गाँव सरकारी स्वास्थ्य विभाग से फ़िलहाल अभी कोई टीम जांच को नही पहुंची है। जिसे लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है।
More Stories
नई दिल्ली8अगस्त25*PM मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक.
लखनऊ8अगस्त25*मुख्यमंत्री ने रक्षाबंधन पर्व पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दीं
लखनऊ8अगस्त25*आगामी रक्षाबंधन त्यौहार पर अपराध नियंत्रण,