कौशाम्बी28अप्रैल2024*दलित नाबालिक बालिका का 15 दिन बाद भी नहीं लगा सुराग*
*हर्रायपुर कौशाम्बी* संदीपन घाट थाना क्षेत्र के पट्टी परवेजा बाद गांव की एक दलित नाबालिक बालिका को गांव का युवक दिलीप सोनकर 13 अप्रैल को लेकर फरार हो गया मामले की सूचना बालिका के परिवार के लोगों ने मूरतगंज चौकी पुलिस और संदीपन घाट थाना पुलिस को दिया लेकिन पुलिस ने मुकदमा नहीं दर्ज किया बल्कि यह कह दिया कि बालिका काजू गांव से गायब हुई है जिसके बाद परिवार के लोग चरवा थाने का चक्कर लगाने लगे चरवा थाना पुलिस ने बालिका की मां की तहरीर को बदलवा करके गुमशुदगी दर्ज करवाई घटना को धीरे-धीरे 15 दिन बीत गए हैं लेकिन दलित नाबालिक बालिका का सुराग नहीं लग सका है इतना ही नहीं बालिका को ले जाने वाले दिलीप सोनकर के परिवार के लोग बालिका के घर पहुंचकर गाली गलौज कर रहे हैं दिए गए शिकायती पत्र को वापस लेने का दबाव आरोपी युवक के परिवार के लोगों द्वारा बनाया जा रहा है जिससे बालिका के परिवार परेशान दिखाई पड़ रहा है
More Stories
लखनऊ06जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर प्रदेश की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
लखनऊ06जुलाई25*डॉ. मुखर्जी जी की पावन स्मृतियों को नमन*योगी आदित्यनाथ*
अलीपुर06जुलाई25* गांव में बिजली विभाग की लापवाही बिजली की चपेट में आने से गोवंश की मौत